BSNL केवल 10 मिनट में SIM पहुंचाएगा आपके घर, आखिर कार शुरू हो गया धमाकेदार सर्विस

BSNL: जब से एयरटेल और जिओ वालों ने अपने रिचार्ज के प्लान को बढ़ाया है तब से सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल बहुत ही सुर्खियों में है। जैसा कि आपको पता है कि बीएसएनएल का रिचार्ज एयरटेल और जिओ से काफी सस्ता है अब बीएसएनल में एक नया सुविधा और ऐड कर दिया है। 4G सीम को घर-घर होम डिलीवरी करने का, चलिए जानते हैं इस सर्विस के बारे में तो अंत तक बन रहें।

BSNL
BSNL

कुछ महीनो से सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल अपने ग्राहकों के लिए एक के बाद एक नई सुविधा और सर्विस लाते जा रही है। बीएसएनल का रिचार्ज प्लान पहले से सस्ता तो था ही अब एक और धांसू प्लान तैयार कर दिया गया है। इस प्लान के तहत बीएसएनएलका सिम खरीदने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। आपके घर बैठे बैठे ऑर्डर करना होगा बीएसएनएल कंपनी का आदमी खुद आपके घर आकर आपको 4G सिन देकर और शुरू करके जायेगा। आपको केवल Prune वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना है और अपना डिटेल्स डालना है और सिम 10 मिनट के अंदर आपके घर।

इस सुविधा का उद्देश्य साफ-साफ है कि जितना ज्यादा हो सके उतने ग्राहकों को अपने साथ जोड़ना। जब से एयरटेल और जिओ का प्लान महंगा किया गया है तब से लोग परेशान होकर कोई दूसरा नेटवर्क ऑपरेटर ढूंढ रहे हैं जो सस्ता भी हो और इंटरनेट भी अच्छा दे। इसी का फायदा उठाते हुए बीएसएनल ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को अपने से जोड़ने के लिए इस मुहिम का ऐलान किया है।

लगने वाला है 01 लाख से ज्यादा टावर

न्यूज़ रिपोर्ट्स की माने तो बीएसएनएल कंपनी यूजर्स के बेहतरीन सुविधा के लिए कुल 1 लाख से अधिक 4G टावर लगाने वाली है। इन टावर की मदद से यूजर को हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी मिलेगा। न्यूज़ यह भी आ रहा है कि इन्हीं 4G टावर्स के जरिए बाद में ग्राहकों को 5G इंटरनेट कनेक्टिविटी की सुविधा उपलब्ध मिलेगी। आपको बता दें कि बीएसएनएल कंपनी अपने ग्राहकों का बहुत ही ध्यान रखने वाली है। इसलिए 4G सिम देने के लिए वह नहीं चाहती है कि ग्राहक उनके पास आकर लंबी कतार में खड़े रहे।

इसलिए बीएसएनएल कंपनी एक नया सुविधा ग्राहकों को प्रदान करने जा रही है इस सुविधा के तहत ग्राहक बीएसएनल का 4G सिम घर बैठे बैठे ही ऑर्डर कर सकते हैं। आपको केवल नीचे दिए गए वेबसाइट पर जाकर अपने डिटेल्स को भरना है और सिम 10 मिनट के अंदर आपके घर में ला दिया जाएगा। सिम कैसे लाना ह? ऑर्डर कैसे करना है? पूरी जानकारी आपको नीचे समझाई गई है तो ध्यान से पढ़ें।

BSNL 4G SIM ऑनलाइन आर्डर कैसे करें

चलिए दोस्तों अब हम जानतें हैं की आप घर बैठे बैठे ऑनलाइन सीम कैसे आर्डर करेंगे। निचे हमने स्टेप बाई स्टेप समझाया है तो ध्यान पूर्वक पढ़ें।

स्टेप 1: सबसे पहले आपको Prune के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। जिसका लिंक आपको बगल में दे दिया गया है। prune.co.in

स्टेप 2: इसपर क्लिक करतें ही आप सीधे इसके आधिकारिक वेबसाइट पर चल जायेंगे।

स्टेप 3: होमपेज पर आपको “Buy SIM Card” का ऑप्शन दिख रहा होगा उसपर क्लिक करें।

स्टेप 4: क्लिक करतें ही आपके सामने कई सारे नेटवर्क ऑपरेटर के नाम आएंगे। उसमें से आपको बीएसएनएल का ऑप्शन पर क्लिक करना है।

स्टेप 5: अब वहाँ पर आपको अपने अपने जरुरत के हिसाब FRC प्लान को चुने। दो FRC पालन होंगे ₹107 और ₹249 का जो भी अच्छा लगे उसको सेलेक्ट करना है।

स्टेप 6: अब आपको अपना पर्सनल डेटल को डालना होगा जैसे की अपना नाम, मोबाइल नंबर और एक्टिव ईमेल ID.

स्टेप 7: अब आपके दिए गए नंबर पर OTP आएगा उसके डालकर वेरिफीय करें।

स्टेप 8: आगे प्रोस्सेड करने के बाद आपको अपना एड्रेस डालकर सबमिट करना है। सबमिट करते ही आपके घर में 10 मिनट के अंडर सिम डिलीवर कर दिया जायेगा।

यह भी पढ़ें: BSNL Tower: घर पर बीएसएनएल का टावर लगाएं और कमाए 20 से 25 हज़ार रुपया महीना, ऐसे ऑनलाइन आवेदन करें

महत्वपूर्ण लिंक

Prune आधिकारिक वेबसाइटक्लिक हियर
होमपेजक्लिक हियर

Leave a Comment