Customer Care Executive Vacancy 2024: ईएप्रो ग्लोबल लिमिटेड एक प्राइवेट कंपनी है जिसमे 10वी पास युवाओं के लिए बम्पर नौकरी का विज्ञापन जारी किया है। इस कंपनी ने कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव यानि की ग्राहक सेवा कार्यकारी पद के लिए विज्ञापन नारी किया है, अप्प्रेन्टिशिप इंडिया के वेबसाइट पर जो की इस सरकारी वेबसाइट है।
इसमें नौकरी पाने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का परीक्षा देने का जरुरत नहीं है, आपके शिक्षा योग्यता और कुशलता के आधार पर आपको चयन किया जायेगा। इसमें आवेदन करने का प्रकिया 20 जुलाई 2024 से ही शुरू कर दी गई है जिसका अंतिम तिथि 16 अगस्त 2024 तक रखा गया है। पूरी जानकारी जैसे की सैलरी, आयु सीमा, शिक्षा योग्यता, आवेदन करने का प्रकिया की जानकारी प्राफ्त करने के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें।
Customer Care Executive Vacancy 2024: Overview
Organization | Eapro Global Limited |
Post Name | Customer Care Executive |
Total Vacancy | 10 Posts |
Mode of Apply | Online |
Apply Online Start Date | 20 July 2024 |
Apply Online End Date | 16 August 2024 |
Notification PDF | Released |
Official Website | www.apprenticeshipindia.gov.in |
Customer Care Executive Vacancy 2024 Notification PDF
ईएप्रो ग्लोबल लिमिटेड ने कुल 10 ग्राहक सेवा कार्यकारी पद के लिए भर्ती का ऐलान किया है। इसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त 2024 तक रखा गया है तो ध्यान रहे अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर दें। अगर आपको इसका वैकेंसी के बारे में पूरा डिटेल देखना है तो उसका लिंक हमने इस पोस्ट के अंत में दे दिया है।
Customer Care Executive Vacancy Age Limit
इस पद के लिए उम्मीदवारों का न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होना चाहिए और अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष तक होना चाहिए। इस भर्ती में हर कोई आवेदन कर सकता है पुरुष, महिला और ट्रांसजेंडर।
Customer Care Executive Vacancy Education Qualification
आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार इस ग्राहक सेवा कार्यकारी के इस नौकरी को पाने के लिए उम्मीदवारों के पास कम से कम किसी भी मान्यता प्राफ्त बोर्ड से 10वी पास करने का प्रमाण पत्र होना जरुरी है।
Customer Care Executive Vacancy Salary
Apprentishipindia के विज्ञापन के माध्यम से पता चला है की इसमें जिस भी लोगों का नौकरी लगेगा उनका सैलरी 6000 रुपया से लेकर 15000 रुपया प्रति माह तक होगा।
Customer Care Executive Job Address
KHASRA NO. 103 SALEMPUR INDUSTRIAL AREA ROORKEE, ROORKEE, Haridwar, Uttarakhand, Pin Code:- 247667
Customer Care Executive Vacancy 2024 Apply Online Process
चलिए अब जानतें हैं की आप इस कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव के नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करेंगे, तो निचे वाला सारा स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करें।
- सबसे पहले आपको “Apprentishipindia” के आधिकारिक वेबसाइट पर चल जाना है।
- उसके बाद आपको इस वेबसाइट पर खुद को रजिस्टर करना है।
- अब आपको निचे नोटिफिकेशन डिटेल वाले लिंक पर क्लिक करना है।
- क्लिक करतें ही आपको “Apply For This Opportunity” का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करें।
- ध्यानपूर्वक सारे डिटेल्स को भरें और कोई भी दस्तावेज मांग रहा है उसको स्कैन कर के अपलोड करें।
- सबकुछ करने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है।
- अब आगे की सुचना आपको मोबाइल नंबर या इस वेबसाइट पर मिलेगी जिससे आपने आवेदन किया है।
Important Links
आधिकारिक वेबसाइट:- क्लिक हियर
नोटिफिकेशन डिटेल्स:- क्लिक हियर
यह भी पढ़ें:-
- Flipkart Delivery Boy Vacancy 2024: फ्लिपकार्ट में डिलीवरी बॉय के लिए 10वी पास युवाओं की जरुरत है, आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई
- Education Department LDC Vacancy 2024: शिक्षा विभाग में एलडीसी पद के लिए 12वी पास युवाओं के लिए निकली बम्पर भर्ती
- Post Office Car Driver Vacancy 2024: पोस्ट ऑफिस में कार ड्राइवर की जरुरत, योग्यता 10वी पास, ऐसे आवेदन करें
FAQs
What is the last date to aaply for Customer Care Executive Vacancy 2024?
16 August 2024
Salary of Customer Care Executive.
Rs. 6,000 – Rs. 15,000 Per month