Success Story IAS Anjali: आज हम एक बिहार की ऐसी बेटी के बारे में जानने वाले हैं जिसने यूपीएससी सिविल सर्विसेज जैसी कठिन परीक्षा को एक बार नहीं बल्कि दो बार क्रैक करके इतिहास रच दिया है। यूपीएससी सिविल सर्विस एक ऐसी परीक्षा है जिसको क्रैक करना बहुत ही मुश्किल होता है। वहीं पर बिहार की रहने वाली ठाकुर अंजलि अजय ने इस परीक्षा को एक नहीं दो बार क्रैक कर दिया है। आइए हम जानते हैं इस ठाकुर अंजलि अजय के बारे में की यह कैसे पढ़ाई करती थी? उनके मेहनत के पीछे का राज क्या है? और कितना संघर्ष करने के बाद यह आज आईएएस बनी है तो इस आर्टिकल के अंत तक बने रहें बहुत ही रोमांचक सफर होने वाला है।
कौन हैं ये IAS ठाकुर अंजलि अजय
न्यूज़ रिपोर्ट्स के अनुसार आपको बता दें कि आईएएस ठाकुर अंजलि अजय इनका जन्म बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में हुआ था। हालांकि जन्म के बाद उनके माता-पिता गुजरात के सूरत में रहते थे। अंजलि के पिताजी एलआईसी के एजेंट हैं और वहीं माता हाउसवाइफ यानी कि ग्रहणी है। आपको बता दे की अंजली का शुरू से ही पढ़ाई में काफी दिलचस्पी रहा था इन्होंने बड़े-बड़े एग्जाम्स और ओलंपियाड को भी क्रैक किया है।
आपको बता दें कि ठाकुर अंजलि अजय ने बिहार से 12वीं कक्षा वो भी साइंस स्ट्रीम से किया और पास करने के बाद इन्होंने आगे मैथ्स विषय से ग्रेजुएशन करने का सोचा। 12वीं के बाद इन्होंने बीएससी में दाखिला लिया और साल 2021 में इन्होंने बीएससी की डिग्री मैथ्स विषय से हासिल भी कर लिया।
कैसे करते थीं UPSC की तैयारी
अब जानते हैं कि ठाकुर अंजलि अजय जी कैसे यूपीएससी की तैयारी करती थी। जैसा कि आपको पता चला होगा की मैथ्स विषय से ग्रेजुएशन करने के बाद इन्होंने सिविल सर्विसेज की तैयारी करने का शुरू किया। हालांकि, इन्होंने इसके लिए किसी ऑफलाइन कोचिंग में दाखिला लेने का भी मन बनाया।
लेकिन जब उन्होंने ग्रेजुएशन 2021 में पास किया तब उस समय लॉकडाउन चल रहा था तो इसके कारण वह ऑफलाइन कोचिंग क्लास ज्वाइन नहीं कर पाई। इसके बजाय उन्होंने सिविल सर्विसेज की तैयारी ऑनलाइन शुरू कर दिया। वह ऑनलाइन ही स्टडी मैटेरियल का इस्तेमाल करती और यूपीएससी के लिए तैयारी करती थीं।
दो बार क्रैक किया UPSC को
अब जानते हैं कि कब-कब अंजलि अजय जी ने यूपीएससी को क्रैक किया। सबसे पहले अंजलि अजय साल 2022 में सिविल सर्विसेज की परीक्षा में शामिल हुई उस दौरान उन्हें 952 मार्क्स प्राप्त हुए हालांकि न्यूज़ रिपोर्ट्स के अनुसार फाइनल लिस्ट में इनका नाम शामिल नहीं हुआ। लेकिन यूपीएससी के रिजर्व लिस्ट के में उनका सिलेक्शन हो गया और उन्हें इंडिया पोस्ट एंड टेली कम्युनिकेशन अकाउंट्स एंड फाइनेंस सर्विसके पद के लिए नौकरी मिल गया।
आपको बता दें की IP&TAFS की ट्रेनिंग के दौरान अंजलि अजय जी ने फिर से 2023 में यूपीएससी सिविल सर्विसेज का दूसरा अटेम्प्ट दिया। आपको बता दे कि दूसरे अटेम्प्ट में अंजलि अजय जी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए उन्होंने इतनी जबरदस्त मेहनत की कि उनका रैंक 952 से सीधे 43 पर आ गया।
इस बार उनका चयन आईएएस सर्विस के लिए हो गया बता दें कि अभी वह गुजरात कैडर में ही है। एग्जाम की तैयारी को टिप्स देते हुए उन्होंने कहा कि लक्ष्मीकांत और स्पेक्ट्रम जैसे बुक्स यूपीएससी की तैयारी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होते हैं।