SSC CGL Recruitment 2024: कुल 17,727 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चूका है, जल्दी करें कही देर ना हो जाये

SSC CGL Recruitment 2024: एसएससी सीजीएल का नोटिफिकेशन का इन्तिज़ार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बहुत ही खुशखबरी का दिन है। आ गया एसएससी सीजीएल का बम्पर भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन इस बार कुल 17,727 पदों पर नई वैकेंसी होने वाली है।

जो भी उम्मीदवार इस पद में रूचि रखतें हैं उनको बता देना चाहता हूँ की इसका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 24 जून 2024 से शुरू होगा जिसका अंतिम तिथि 24 जुलाई 2024 तक रखा गया है। अगर आपको इस भर्ती के Age Limit, Education Qualification, Application Fee, Post-Wise Vacancy Details or Apply Process की जानकारी चाहिए तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें।

SSC CGL Recruitment 2024
SSC CGL Recruitment 2024

SSC CGL Recruitment 2024: Overview

OrganizationStaff Selection Commission
Post NameVarious Posts
Total Vacancies17,727 Posts
Mode of ApplyOnline
Registration Start Date24 June 2024
Registration End Date24 July 2024
Notification PDFReleased
Exam LevelNational Leval
Selection ProcessTire 1, Tire 2
Document Verification
Official Websitewww.ssc.gov.in

SSC CGL Recruitment 2024 Notification PDF

एसएससी वालों ने इस भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन 24 जून 2024 को ही रिलीज़ किया है। हमने इसका नोटिस का पीडीऍफ़ का लिंक निचे पोस्ट में दे दिया है उम्मीदवारों से निवेदन है की आवेदन करने के पहले एक बार इसका नोटिस जरूर पढ़ें।

Notification PDF

SSC CGL Recruitment Important Dates

Registration Start Date24 June 2024
Registration End Date24 July 2024
Last Date of Fee Payment25 July 2024
SSC CGL Tier 1 Exam DateSep – Oct 2024
SSC CGL Tier 2 Exam DateDecember 2024

SSC CGL Age Limit

एसएससी सीजीएल के कोई भी पद के लिए अगर आप आवेदन कर रहें हैं तो उसके लिए आपका न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होना चाहिए, लेकिन अधिकतम आयु सीमा हर पद के लिए अलग अलग रखा गया है 27 वर्ष से 32 वर्ष के बिच में है।

यह भी पढ़ें:- Sarkari Naukri After 12th: कक्षा 12वी के बाद जितने भी सरकारी नौकरी के ऑप्शन हैं यहाँ सब के बारे में बताया गया है, पूरी जानकारी पढ़ें

SSC CGL Education Qualification

चलिए अब बात करतें हैं की इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का शिक्षा योग्यता क्या क्या होना चाहिए, तो इसके लिए कम से कम आपके किसी भी स्ट्रीम में बैचलर की डिग्री होनी जरुरी है। अधिक जानकारी के लिए आप इसके नोटिफिकेशन को पूरा पढ़ सकतें हैं।

SSC CGL Application Fee

GEN / OBC / EWSRs. 100-/
SC / ST / PwDRs. 000-/
First Time Correction FeeRs. 200-/
Second Time Correction TimeRs. 500-/
Mode of PaymentOnline / Debit Card / Credit Card

SSC CGL Selection Process

सबसे पहले आपका लिखित परीक्षा होगा दो फेज में टियर 1 और टियर 2 दोनों को पास करने के बाद आपका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा सब पास करने के बाद लास्ट में फाइनल मेरिट लिस्ट निकलता है जिनका जिनका नाम होगा उनका उनका नौकरी होगा।

  • Written Exam (Tier 1, Tier 2)
  • Document Verification

SSC CGL Salary Details

एसएससी सीजीएल में सैलरी पे लेवल पर निर्भर करता है, जैसे की Pay Level-4 वालों को Rs. 25,550 से लेकर Rs. 81,100 प्रति माह तक मिलता है।

Pay Level-5 वालों को Rs. 29,200 से लेकर Rs. 92,300 प्रति माह तक मिलता है।

Pay Level-6 वालों को Rs. 35,400 से लेकर Rs. 1,12,400 प्रति माह तक मिलता है।

Pay Level-7 वालों को Rs. 44,900 से लेकर Rs. 1,42,400 प्रति माह तक मिलता है।

Pay Level-8 वालों को Rs. 47,600 से लेकर Rs. 1,51,100 प्रति माह तक मिलता है।

SSC CGL Recruitment 2024 Apply Online

  • सबसे पहले आपको एसएससी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर खुद को रजिस्टर करना होगा।
  • रजिस्टर करने के बाद निचे “Apply Online Link” पर क्लिक कर के लॉगिन कर लेना है।
  • उसके बाद आवेदन पत्र ओपन हो जायेगा ध्यानपूर्वक आवेदन पत्र को भरें।
  • भरने के बाद आपको महत्वपूर्ण दस्तावेजों को स्कैन कर के अपलोड करना होगा।
  • अपलोड करने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • और लास्ट में फॉर्म का प्रिंट आउट करना है जो की आएगी बहुत काम आएगा।

Important Links

Official WebsiteClick Here
Notification PDFClick Here
Apply Online LinkClick Here
HomepageClick Here

यह भी पढ़ें:-

FAQs

SSC CGL Notification 2024

Released

SSC CGL 2024 age limit

18 – 32 Years

Leave a Comment