Join Indian Army Vacancy 2024: इंडियन आर्मी में जाने का सपना है तो अब आप पूरा कर सकतें हैं, क्युकी इंडियन आर्मी में हवालदार और नायब सूबेदार की भर्ती चल रही है। ध्यान दे ये इंडियन आर्मी की नार्मल वाली भर्ती नहीं है, ये थोड़ा अलग है इसमें आपको ऑनलाइन नहीं ऑफलाइन हेडक्वार्टर में जाकर अपना फॉर्म को जमा करना है।
बात करें आवेदन करने की तिथि की तो इसमें जो भी उम्मीदवार रूचि रखतें हैं वह 01 जून 2024 से लेकर 30 सितम्बर 2024 के बिच में कभी भी आवेदन कर सकतें हैं। इसके बारे में पूरी जानकारी जैसे की Age Limit, Education Qualification, Selection Process, Application Process सभी जानकारी आपको निचे इस लेख में मिलेगी।
Join Indian Army Vacancy 2024: Overview
Organization | Join Indian Army |
Post Name | Havaldar & Nayab Subedar |
Total Vacancy | – |
Mode of Apply | Offline |
Registration Start Date | 01 June 2024 |
Registration End Date | 30 September 2024 |
Age Limit | 17.5 – 25 Years |
Eligibility | 10th Pass |
Official Website | www.joinindianarmy.nic.in |
Join Indian Army Vacancy 2024 Age Limit
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का न्यूनतम आयु सीमा 17.5 वर्ष रखा गया है और अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष तक रखा गया है।
Join Indian Army Vacancy 2024 Education Qualification
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार हवालदार या नायब सूबेदार पद के लिए उम्मीदवारों के पास भारत के किसी भी मान्यता प्राफ्त संस्था या बोर्ड से कक्षा 10वी/मेट्रिक पास करने का सर्टिफिकेशन होना चाहिए।
Join Indian Army Vacancy 2024 Selection Process
- देखिये सबसे पहले तो आप अपना अपना आवेदन पत्र को ऑफलाइन या पोस्ट के माध्यम से सेंड करोगे।
- उसके बाद आपका स्पोर्ट्स अचीवमेंट के हिसाब से आपको शॉर्टलिस्ट किया जायेगा।
- शार्ट लिस्ट उम्मीदवारों का फिजिकल टेस्ट होगा।
- फिजिकल टेस्ट के बाद मीडियल टेस्ट होगा।
- इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा सब पास करने के बाद ही आपका चयन किया जायेगा।
Join Indian Army Vacancy 2024 Physical Test
सबसे पहले आपका दौड़ होगा जिसको की आपको 5.45 मिनट में 1.6 किलोमीटर कवर करना होगा। इसके बाद आपका लॉन्ग जम्प का टेस्ट होगा इसमें आपको 09 फुट लुम्बी कूद लगानी होगी, इसके साथ साथ और भी बहुत सारा फिजिकल टेस्ट होता है जैसे की ज़िग ज़ैग, पुश उप।
Important Documents
- Photograph.
- Education Certificates.
- Domicile Certificate.
- Caste Certificate.
- Religion Certificate.
- School Character Certificate.
- Character Certificate.
- Unmarried Certificate.
- Sports Kit.
How to Apply for Join Indian Army Vacancy 2024
- सबसे पहले आपको निचे दिए गए “Application Form PDF” पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका नोटिफिकेशन ओपन होगा आपको बस स्क्रोल डाउन करना है।
- आपका आवेदन पत्र आ जायेगा आपको बस डाउनलोड कर के प्रिंट आउट निकाल लेना है।
- अब आपको ध्यानपूर्वक पूरा पत्र को भरना है।
- भरने के बाद आपसे जो जो महत्वपूर्ण दस्तावेज मांग रहा है उसको भी प्रिंट निकाल कर के इसके साथ अटैच करना है।
- अटैच करने के बाद आपको आवेदन पत्र को निचे दिए गए एड्रेस पर या तो सेंड करना होगा या फिर ऑफलाइन जाकर जमा करना होगा।
- Address:- Directorate of PT & Sports, General Staff Branch, IHQ of MoD (Army), Room No 747 ‘A’ Wing, Sena Bhawan, PO New Delhi -110 011
Important links
Official Website | Click Here |
Application Form PDF | Click Here |
Homepage | Click Here |
यह भी पढ़ें:-
- SSC MTS Havaldar Bharti 2024: कुल 8326 पदों पर बम्पर वैकेंसी, योग्यता केवल 10वी पास, ऐसे ऑनलाइन आवेदन करें
- Power Grid Vacancy 2024: पावर ग्रिड में निकली बम्पर भर्ती, पद का नाम, योग्यता, सैलरी और आवेदन प्रकिया सब यहाँ देखें
- List of Top 10 Government Jobs of July Month 2024: जुलाई महीने के ये हैं दस सरकारी नौकरी के भर्तियाँ, 01 लाख से भी ज्यादा वैकेंसी, पूरी जानकारी यहाँ देखें
- Food Safety Vibhag Bharti 2024: फ़ूड सेफ्टी विभाग में निकली है नए उम्मीदवारों के लिए बम्पर भर्तियाँ, आवेदन की तिथि और प्रकिया यहाँ देखें
- Rojgar Mela Vacancy 2024: इस शहर में लगने जा रहा है बहुत बड़ा रोजगार मेला, बड़ी संख्या में कंपनियां लेंगी हिस्सा, ऐसे करें आवेदन
- Jharkhand Police Chowkidar Vacancy 2024: झारखण्ड पुलिस चौकीदार पद के लिए 10वी पास युवाओं की बम्पर भर्ती, ऐसे आवेदन करें
- Bijali Vibhag Computer Operator Vacancy 2024: इस राज्य में बिजली विभाग कंप्यूटर ऑपरेटर पद के लिए भर्ती चल रही है, अभी आवेदन करें
- UP Bus Conductor Vacancy 2024: यूपी के इस जिले में आई बस कंडक्टर पद के लिए बम्पर भर्ती, ऐसे आवेदन करें, 09 जुलाई अंतिम तिथि
- UP BCG Technician Bharti 2024: यूपी में निकली बीसीजी टेक्निकल पद के लिए नई भर्ती, यहाँ जाने आवेदन तिथि और फॉर्म कैसे भरना है
- IBPS Clerk Vacancy 2024: कुल 6128 पदों के लिए नई भर्ती का आवेदन शुरू, अभी ऑनलाइन आवेदन करें
FAQs
Join Indian Army latest notification
Havaldar & Nayab Subedar Vacacy
Join Indian Army Age Limit?
17.5 – 25 Years