District Court Peon Vacancy 2024: नमस्कार दोस्तों नौकरी का अपडेट सामने आ रहा है नूह, हरयाणा राज्य से। हरयाण के जिला न्यायालय में निकली है प्रोसेस सर्वर, पेओन और स्वीपर के पद के लिए बम्पर भर्ती। अगर आपने 10वी कक्षा पास कर ली है और अभी तक बेरोजगार हो तो आप इसमें आवेदन कर सकतें हैं।
उम्मीदवारों को बता दूँ की इस आवेदन ऑफलाइन माध्यम से होगा। इसका आवेदन प्रकिया 15 जुलाई 2024 से शुरू हो चूका है जिसका अंतिम तिथि 31 जुलाई 2024 तक रखा गया है। अब अगर आपको जानना है की आवेदन कैसे करें, आवेदन का प्रकिया क्या क्या है, आयु सीमा, शिक्षा योग्यता ये सभी जानकारी आपको इस लेख में मिल जाएगी तो अंत तक जरूर पढ़ें।
District Court Peon Vacancy 2024: Overview
Organization | Office of the District and Sessions Judge, NUH |
Post Name | Process Server, Peon, Sweeper |
Total Vacancy | 25 Posts |
Mode of Apply | Offline |
Apply Start Date | 15 July 2024 |
Last Date to Apply | 31 July 2024 |
Job Location | NUH, Haryana |
Salary | Rs. 16,900 – Rs. 53,500 Per Month |
Official Website | www.nuh.dcourts.gov.in |
District Court Peon Vacancy 2024 Notification PDF
जिला न्यायालय नूह हरयाणा ने इसका आधिकारिक अधिसूचना 15 जुलाई 2024 को ही जारी कर दिया था अपने ऑफिसियल वेबसाइट पर। अगर आपको इसका नोटिफिकेशन का पीडीऍफ़ चाहिए तो इस लेख के अंत में आपको उसका लिंक मिल जाएगा।
District Court Peon Vacancy 2024 Age Limit
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष रखा गया है और अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष रखा गया है। अधिक जानकारी प्राफ्त करने के लिए आपको नोटिफिकेशन को पूरा पढना है।
District Court Peon Vacancy 2024 Education Qualification
Process Server:- For this post candidates must pass the Matric standard examination and possess knowledge of hindi and punjabi.
Peon:- For this post, candidates must pass the Middle standard examination and possess knowledge of Hindi and Punjabi.
Sweeper: For this post, the candidate should have experience with the duties required to be performed by him/her. However, he/she should be able to sign in Hindi or Gurmukhi language as the case may be.
District Court Peon Vacancy 2024 Salary Details
आधिकारिक अधिसूचन के हिसाब से अगर आप किसी भी पद के लिए नयुक्त हो जातें हैं तो आपका वेतन 16,900 रुपया से लेकर 53,500 रुपया प्रति माह के बिच में रहेगा।
District Court Peon Vacancy 2024 Apply Offline Process
- इसका आवेदन ऑनलाइन नहीं बल्कि ऑफलाइन के माध्यम से होगा।
- आपको सबसे पहले निचे एप्लीकेशन फॉर्म वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- फॉर्म को डाउनलोड कर के उसको प्रिंट आउट कर लें।
- उसके बाद आपको ध्यानपूर्वक फॉर्म को भरना है और जो भी दस्तावेज नोटिफिकेशन में लिखा हुआ है उसको इसके साथ अटैच कर देना है।
- सबको एक साथ एक एन्वॉलप में डालें, और अंतिम तिथि से पहले निचे दिए गए एड्रेस पर भेज दें।
- Address:- Superintendent, District Courts, Judicial Court Complex, Nuh (Haryana), PIN-122107
Important Links
Official Website | Click Here |
Notification PDF | Click Here |
Application Form | Click Here |
यह भी पढ़ें:-
- Hindi Translator Bharti 2024: इस सरकारी संस्था में हिंदी ट्रांसलेटर की बम्पर भर्ती शुरू नोटिफिकेशन जारी ऐसे आवेदन करें
- Anganwadi Vacancy 2024: इस राज्य के विभिन्न जिलों में निकली आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका पद के लिए बम्पर भर्ती नोटिस जारी
- Agriculture Assistant Vacancy 2024: कृषि सहायक के लिए निकली बम्पर भर्ती, वेतन योग्यता और आवेदन प्रकिया यहाँ देखें
- CRPF Head Constable Vacancy 2024: सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल की निकली भर्ती, 12वी पास युवाओं के लिए नोटिफिकेशन जारी
- NPCIL Trainees Recruitment 2024: नुक्लेअर पावर कारपोरेशन ऑफ़ इंडियन में चल रही है बम्पर भर्ती, आवेदन प्रकिया यहाँ देखें
- Income Tax Department Vacancy 2024: इनकम टैक्स विभाग में 10वी पास युवाओं के लिए नकली बम्पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन
- Central Railway Vacancy 2024: योग्यता 10वी पास, कुल 2424 पदों पर निकली बम्पर भर्ती, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
FAQs
What is the last date to apply for District Court Peon Vacancy 2024?
31 July 2024
Age limit for District Court Peon Vacancy 2024?
18 – 42 Years