Fire Engine Driver Vacancy 2024: इंडियन नेवी में फायर इंजन ड्राइवर की जरूरत, योग्यता 12वी पास, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

Fire Engine Driver Vacancy 2024: नौकरी का शानदार अपडेट निकल कर आ रहा है इंडियन नेवी से, भारतीय इंडियन नेवी में फायरमैन और फायर इंजन ड्राइवर की निकली है बम्पर भर्ती। इंडियन नेवी वालों ने इसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। इस बार फायरमैन के लिए 444 वैकेंसी और फायर इंजन ड्राइवर पद के लिए 58 वैकेंसी निकली है।

आपको बता दूँ की फायर इंजन ड्राइवर और फायर मैन भर्ती का ऑनलाइन आवेदन प्रकिया 22 जुलाई 2024 से शुरू हो जायेगा, जिसका अंतिम तिथि 02 अगस्त 2024 तक रखा गया है। सरकारी नौकरी पाने का बहुत ही सुनहरा मौका है, मौका हाथ ने ना छूट जाये इसलिए अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर लें। आवेदन कैसे करना है, आवेदन का क्या क्या योग्यता है पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिलेगी।

Fire Engine Driver Vacancy 2024
Fire Engine Driver Vacancy 2024

Fire Engine Driver Vacancy 2024: Overview

OrganizationJoin Indian Navy
Post NameFire Engine Drive
Total Vacancy58 Posts
Mode of ApplyOnline
Apply Online Start Date22 July 2024
Apply Online End Date02 August 2024
Eligibility12th Pass
SalaryRs. 30,000 Per Month
(Expected)
Official Websitewww.jonindiannavy.gov.in

Fire Engine Driver Vacancy Education Qualification

बात करें शिक्षा योग्यता की तो इस पद के लिए आपके पास कम से कम 12वी कक्षा पास करने का प्रमाण पत्र होना चाहिए। वैसे मेरा माने तो अप्लाई करने से पहले एक बार इसका आधिकारिक नोटिफिकेशन को पूरा जरूर पढ़ें, नोटिस का लिंक आपको निचे मिल जायेगा।

यह भी पढ़ें:- Post Office Car Driver Vacancy 2024: पोस्ट ऑफिस में कार ड्राइवर की जरुरत, योग्यता 10वी पास, ऐसे आवेदन करें

Fire Engine Driver Vacancy Age Limit

आधिकारिक नोटिफिकेशन के माध्यम से फायरमैन और फायरमैन इंजन ड्राइवर पद के लिए उम्मीदवारों का न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होना चाहिए और अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष तक होना चाहिए।

Fire Engine Driver Vacancy Application Fee

अगर आप जनरल ओबीसी या EWS केटेगरी के उम्मीदवार हैं तो आपका आवेदन शुल्क 295 रुपया है वही पर अगर आप SC / ST / PWD केटेगरी के उम्मीदवार हैं तो आपका जीरो रुपया लगेगा। आवेदन शुल्क को पे ऑनलाइन मोड से करना है।

Fire Engine Driver Vacancy Salary Details

बात करें वेतन की तो आधिकारिक अधिसूचना के हिसाब से इंडियन नेवी ने फायरमैन और फायरमैन इंजन ड्राइवर का सैलरी 19,900 रुपया से लेकर 63,000 रुपया प्रति माह के बिच में होता है।

Fire Engine Driver Vacancy 2024 Apply Online Process

  • आवेदन लिंक जब एक्टिव हो जायेगा उस दिन आपको निचे अप्लाई लिंक पर क्लिक करना है।
  • ध्यानपूर्वक अपना अपना आवेदन पत्र भरना है।
  • भरने के बाद जो भी दस्तावेज मांग रहा है उसको स्कैन कर के अपलोड करना है।
  • अपलोड के बाद आवेदांस शुल्क का भुगतान करना है और,
  • सबमिट का बटन पर क्लिक करना है और लास्ट में फॉर्म का प्रिंट आउट निकालना ना भूलें।

Important Links

Official Website:- Click Here

Notification PDF:- Click Here

Apply Online Link:- Click Here (Link active on 22 July 2024)

यह भी पढ़ें:

FAQs

What is the last date to apply for Fire Engine Driver Vacancy 2024?

02 August 2024

What is the Salary of Indian navy fireman?

Rs. 19,900 Per Month

Leave a Comment