Railway NTPC Vacancy 2024: इंतज़ार हुआ ख़त्म आ गया 10884 पदों पर बम्पर भर्ती का नोटिफिकेशन पूरी जानकारी यहाँ देखें

Railway NTPC Vacancy 2024: इंडियन रेलवे एनटीपीसी भर्ती का नोटिफिकेशन का इन्तिज़ार हुआ ख़त्म क्युकी 24 जुलाई 2024 को इंडियन रेलवे में इसका शार्ट नोटिफिकेशन रिलीज़ कर दिया है। इस बार कुल 10,884 पदों पर बम्पर वैकेंसी होने वाली है।

शार्ट नोटिस में जितने भी जानकारी था हमने इस पोस्ट में लिख दिया है तो अंत तक जरूर पढ़ें। अभी तक डिटेल्ड नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है, लेकिन अगले महीने के सुरुवात में वो भी रिलीज़ होने का संभावना है। योग्य उम्मीदवार इंडियन रेलवे के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकतें हैं। Application Fee, Age Limit, Education Qualification, Selection Process जैसी महत्वपूर्ण जानकारी प्राफ्त करने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़ें

Railway NTPC Vacancy 2024
Railway NTPC Vacancy 2024

Railway NTPC Vacancy 2024: Overview

OrganizationIndian Railway
Post NameVarious Posts
Total Vacancy10,884 Posts
Mode of ApplyOnline
Apply Online Start DateUpdate Soon
Apply Online End DateUpdate Soon
SalaryRs. 19,900 – Rs. 35,400 Per Month
EligibilityRead Full Article
Notification PDFReleased
Official Websitewww.indianrailways.gov.in

अगर आपको सरकारी और प्राइवेट नौकरी का अपडेट रोज़ाना चाहिए तो आप हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन कर सकतें हैं। हम अपने ग्रुप में रोज़ाना नौकरी का अपडेट देते रहतें हैं। ग्रुप का लिंक आपको बगल में मिल जायेगा।

Indian Railway NTPC Vacancy 2024 Notification PDF

इंडियन रेलवे के जारी किये गए शार्ट आधिकारिक नोटिफिकेशन के आधार पर पता चला है की इस बार कुल 10 हज़ार से भी ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकलने वाली है। अभी तक इसका डिटेल नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है जब आएगा आपको सूचित कर दियस जायेगा। शार्ट नोटिफिकेशन का पीडीऍफ़ प्राफ्त करने के लिए आप इस पोस्ट के अंत में दिए गए लिंक का उपयोग कर सकतें हैं।

Indian Railway NTPC Education Qualification

इंडियन रेलवे एनटीपीसी में हर कोई आवेदन कर सकता है। इसमें 12वी पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकतें हैं और ग्रेजुएट लेवल पद पर भर्ती होने के लिए आपके पास किसी भी मनयता प्राफ्त संस्था या यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन का डिग्री होना चाहिए। मतलब साफ़ साफ़ है कुछ पद के लिए 12वी पास भी आवेदन कर सकतें हैं और कुछ पदों के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री मांगी जाएगी।

Indian Railway NTPC Age Limit

आधिकारिक अधिसूचना के हिसाब से एनटीपीसी में वही उम्मीदवार आवेदन कर सकतें हैं जिनका उम्र 18 से 30 से बिच में है। अगर आप ग्रेजुएट पोस्ट के लिए आवेदन कर रहें हैं तो आपका आयु सीमा 18 से 33 वर्ष के बिच में रखा गया है। अधिक जानकारी के लिए आप इसके नोटिफिकेशन का पीडीऍफ़ पद सकतें हैं।

Indian Railway NTPC Vacancy Details

Non-Technical Posts Under Graduate Level:-

Name of the PostsSafety / Non-SafetySafety / Non-Safety
Acounts Clerk cum TypistNon-Safety361
Comm. cum Ticket ClerNon-Safety1985
Jr. Clerk cum TypistNon-Safety990
Trains ClerkNon-Safety68
Total3,404 Posts

Non-Technical Posts Graduate Level:-

Name of the PostsSafety / Non-SafetySafety / Non-Safety
Goods Train ManagerSafety2,684
Station MasterSafety936
Chief Comm. cum Ticket SupervisorNon-Safety1737
Jr. Accounts Asstt. cum TypistNon-Safety1371
Sr. Clerk cum TypistNon-Safety725
Total7,479 Posts

Indian Railway NTPC Selection Process

इंडियन रेलवे एनटीपीसी के किसी भी पद पर भर्ती होने के लिए आपको सबसे पहले लिखित परीक्षा देना होगा जिसमे आपका दो टेस्ट होगा CBT 1 और CBT 2, दोनों को पास करने के बाद आपका स्किल टेस्ट होगा, इसको भी पास करने के बाद आपका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा सब पास करने के बाद ही फाइनल मेरिट लिस्ट बनता है।

यह भी पढ़ें:-

Indian Railway NTPC Application Fee

अगर आप जनरल केटेगरी के उम्मीदवार हैं तो आपका 500 रुपया आवेदन शुल्क लगेगा लेकिन वही पर अगर आप OBC / EWS / SC / ST / PWD / ट्रांसजेंडर केटेगरी के उम्मीदवार हों तो आपका मात्र 250 रुपया आवेदन शुल्क लगेगा। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन और नेट बैंकिंग के माध्यम से होगा।

Indian Railway NTPC Recruitment 2024 Apply Online Process

चलिए अब जानतें हैं की आप इसमें आवेदन कर करेंगे। अभी तो फ़िलहाल इसका आवेदन लिंक एक्टिव नहीं किया गया है जब होगा आपको सूचित कर दिया जायेगा। जिस दिन शुरू होगा आपको सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है वहां पर आपको आवेदन करने का लिंक मिल जायेगा।

आवेदन लिंक पर क्लिक करने से पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा उसके बाद आपको लॉगिन करना है। लॉगिन करतें ही आपको आवेदन पत्र मिल जायेगा ध्यानपूर्वक फॉर्म को भरें और महत्वपूर्ण दस्तावज जो आपसे मांग रहा है उसको स्कैन कर के अपलोड करें। उसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म का प्रिंट आउट निकालना ना भूलें।

Important Links

आधिकारिक वेबसाइट:- क्लिक हियर

शार्ट नोटिफिकेशन पीडीऍफ़:- क्लिक हियर

डिटेल्ड नोटिफिकेशन:- क्लिक हियर (जल्द जारी होगा)

आवेदन करने का लिंक:- क्लिक हियर (जल्द एक्टिव होगा)

यह भी पढ़ें:-

FAQs

Indian Railway NTPC Recruitment 2024 apply online start date?

Update Soon

Indian Railway NTPC Total Vacancies?

10,884 Posts

Leave a Comment