Govt New Scheme Internship Scheme: बहुत ही जल्द भारत के युवाओं के लिए केंद्रीय सरकार एक नया योजना लाने वाली है जिसका नाम है इंटर्नशिप योजना। आपको बता दें कि जब बजट 2024 की सुनवाई हो रही थी उसी समय इंटर्नशिप योजना भी प्रस्तुत किया गया था। इस योजना की लॉन्च करने की पूरी तैयारी हो चुकी है। इस योजना के तहत युवाओं को ₹5000 हर महीना मिलने वाले हैं। अब कैसे मिलेंगे क्या है नियम और शर्त पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलेगी तो अंत तक बन रहें।
आपको बता दें कि इस इंटर्नशिप स्कीम का पहली बार जिक्र केंद्र सरकार ने बजट 2024 के दौरान किया था। जिसको लॉन्च करने की पूरी तैयारी हो चुकी है कभी भी लॉन्च हो सकता है। सीएनबीसी tv18 के एक रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र सरकार के कारपोरेट मामलों का मंत्रालय जिसे हम(MCA) बोलतें है बहुत ही जल्द इस इंटर्नशिप स्कीम के गाइडलाइन जारी करने वाला है। एक रिपोर्ट से पता चला है कि इस योजना को अगले हफ्ते कभी भी लॉन्च किया जा सकता है। साथ में इसका डेडीकेटेड इंटर्नशिप वेबसाइट या पोर्टल भी शुरू होने वाला है।
इस योजना से जुड़ने के शर्त और नियम
आपको बता दें कि इस इंटर्नशिप योजना का फायदा उठाने के लिए सरकार ने कुछ एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया जारी की है और इस योजना का फायदा उठाने के लिए आपको इसे फॉलो करना अनिवार्य है। बिना इस क्राइटेरिया के फॉलो किए हुए इस योजना का लाभ उठाना बहुत ही मुश्किल है।
नियम 01: सबसे पहले इस योजना में वही लोग शामिल हो सकते हैं जिनके न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 24 वर्ष के बीच में है।
नियम 02: इस योजना का वही लोग लाभ उठा सकते हैं जिनके परिवार की सालाना इनकम ₹8,00,000 से कम है।
नियम 03: अगर कोई उम्मीदवार कही से फॉर्मल डिग्री का कोर्स कर रहा है या फिर नौकरी करने वाला है तो वह इस इंटर्नशिप योजना का हिस्सा नहीं बन सकते हैं।
नियम 04: हालांकि वह उम्मीदवार इसमें ऑनलाइन कोर्स या वोकेशनल ट्रेनिंग का हिस्सा बन सकता है।
इस योजना से मिलने वाले कुछ लाभ
चलिए अब हम कुछ इस इंटर्नशिप योजना से मिलने वाले कुछ लाभों के बारे में बात करेंगे। इस योजना के तहत मिलने वाले उम्मीदवारों को लाभ क्या-क्या है नीचे हमने बताया है।
इस योजना के तहत युवाओं को कारपोरेट जगत के जरूरतों के हिसाब से उनको स्किल डेवलपमेंटकिया जायेग और यह योजना उम्मीदवारों को नौकरी व रोजगार आसानी से मिल जाए इसमें भी मददगार साबित होगा।
इस योजना में कई सारे बड़ी कंपनियों ने दिलचस्पी दिखाई है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी युवाओं को ट्रेनिंग देकर बिल्कुल तैयार कर देगी और फिर इस योजना के तहत उनको नौकरी मिलने में आसानी होगी।
सरकार इंटर्न को स्टाइपेंड भी देने वाली है। इस योजना के तहत युवाओं को प्रति महीना ₹5,000 स्टाइपेंड के तौर पर मिलने वाले हैं। 5,000 रुपया में से 4,500 रुपए सरकार की ओर से आपको मिलेंगे और बाकी बचे ₹500 कंपनी के तरफ से सीएसआर फंड के तौर पर मिलेंगे।
आज तक न्यूज़ की तरफ से एक रिपोर्ट से पता चला है कि इसके अलावा सरकार हर इंटर्न को ₹6,000 का वन टाइम में पेमेंट भी देगी।
महत्वपूर्ण बातें
एक रिपोर्ट के माध्यम से पता चला है कि इस इंटर्नशिप योजना के तहत ट्रेनिंग में पड़ने वाले जितने भी फाइनेंशियल कास्ट है वह सारा कास्ट कंपनी अपनी तरफ से वहन करने वाली है। हालांकि युवाओं को वहां रहने और खाने पीने का खर्चा खुद ही उठाना पड़ेगा, जो की सरकार की तरफ से आपको मदद राशि मिल रही है ₹5,000 प्रति महीना उसी में से आपको खर्च करना होगा।
आपको बता दें कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य है युवाओं को कंपनी से जोड़ना, मतलब कि युवाओं और कंपनी के बीच में चैन बनाना ताकि लोगों को आसानी से नौकरी या रोजगार मिल सके और कंपनी को एक स्किल डेवलप्ड कर्मचारी।