Anganwadi Bharti 2024: आंगनवाड़ी में निकली 23 हज़ार से ज्यादा नौकरियां, 10वी 12वी पास अप्लाई करें

Anganwadi Bharti 2024: आंगनबाड़ी के नई भर्ती का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बहुत ही खुशखबरी का दिन है। आंगनबाड़ी का भर्ती का अपडेट सामने आ गया है उत्तर प्रदेश के 70 जिलों में आंगनबाड़ी की भर्तियां शुरू हो चुकी हैं। जारी किए गए विज्ञापन के अनुसार कुल 23,753 वैकेंसी निकाली गई है। जिसमें इक्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की तिथि हर जिले का अलग-अलग निर्धारित किया गया है तो आप इसकी जानकारी इसके अधिकारी वेबसाइट पर जाकर ले सकते हैं।

बहुत ही सुनहरा अवसर सामने आया है तो जल्द से जल्द आवेदन करें। भर्ती की और अधिक जानकारी जैसे की आयु सीमा, क्वालिफिकेशन, सैलरी डिटेल, डिस्ट्रिक्ट वाइज वेकेंसी, और भी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इस आर्टिकल का पूरा अंत तक पढ़ें।

Anganwadi Bharti 2024
Anganwadi Bharti 2024

यूपी आंगनवाड़ी भर्ती शिक्षा योग्यता

इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राफ्त संस्था या बोर्ड से 10वी या 12वी कक्षा पास करने का प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है। शिक्षण योग्यता की अधिक जानकारी के लिए आप इसके नोटिफिकेशन पीडीऍफ़ को पढ़ सकतें हैं।

यूपी आंगनवाड़ी भर्ती आयु सीमा

उत्तर प्रदेश आंगनवाड़ी भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष तक रखा गया है और अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष तक निर्धारित किया जाता है। उम्मीदवारों के आयु सीमा की गणना नोटिफिकेशन के हिसाब से किया जायेगा। सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट मिलेगी।

यह भी पढ़ें:- ITBP में कांस्टेबल, ड्राइवर, तकनीशियन समेत कई पदों पर बम्पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 10वी 12वी पास ऐसे आवेदन करें

जिले के हिसाब से वैकेंसी डिटेल्स

चलिए अब हम जानतें हैं की उत्तर प्रदेश के किस जिले में कितनी वैकेंसी निकाली गई है। शाहजहांपुर-367, शामली- 118, श्रावस्ती- 294, सिद्धार्थनगर- 365, सीतापुर- 220, सोनभद्र- 593, सुल्तानपुर- 415, उन्नाव- 601, वाराणसी- 332, आगरा- 482, अलीगढ़- 499, अंबेडकरनगर- 350, अमेठी- 469, अमरोहा 142, औरैया- 321, अयोध्या- 218, फ़तेहपुर- 426, फिरोजाबाद- 368, गौतमबुद्धनगर- 133, गाज़ियाबाद- 212

गाजीपुर- 398, गोंडा- 279, गोरखपुर- 549, हमीरपुर- 165, हापुड़- 139, हरदोई- 590, आजमगढ़- 461, बागपत- 199, बहराईच- 632, बलिया- 77, बलरामपुर-388, बाँदा-210, बाराबंकी- 420, बरेली- 329, बस्ती- 268, भदोही- 155, बिजनौर- 507, बदायूं- 535, बुलन्दशहर- 457, चंदौली- 242, ललितपुर- 167, लखनऊ- 566, महाराजगंज- 318, महोबा- 163, मथुरा- 334, मऊ- 208, मेरठ- 298, मिर्जापुर- 312, चित्रकूट- 230, देवरिया- 294

एटा- 169, इटावा- 11, फर्रुखाबाद- 166, हाथरस- 189, जालौन- 317, जौनपुर- 330, झांसी- 311, कन्नौज- 164, कानपुर देहात- 256, कानपुर नगर- 367, कासगंज-323, कौशांबी- 211, खेरी- 487, कुशीनगर- 285, मुरादाबाद – 104, मुजफ्फरनगर- 295, पीलीभीत- 210, प्रतापगढ़- 443, प्रयागराज-516, रायबरेली- 378,रामपुर- 377, सहारनपुर- 428, संभल- 346, संतकबीरनगर- 255

यूपी आंगनवाड़ी सैलरी डिटेल

देखिये अगर आप यूपी आंगनवाड़ी में कार्यकर्ता पद के लिए आवेदन करतें हैं तो आपका वेतन 8000 रुपया प्रति महीना रखा जायेगा। वही पर अगर आप आंगनवाड़ी वर्कर पद के लिए आवेदन करतें हैं तो आपका सैलरी 6000 रुपया प्रति महीना निर्धारित किया गया है और अगर आप आंगनवाड़ी सहायिका पद के लिए आवेदन करतें हैं तो आपका सैलरी 4000 रुपया प्रति महीना रखा गया है।

यह भी पढ़ें:- Pashupalan Vibhag Vacancy 2024: पशुपालन विभाग में 2219 पदों पर बम्पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, अभी आवेदन करें

आवेदन करने का प्रकिया

चलिए अब हम जानते हैं कि इक्छुक उम्मीदवार इस आंगनवाड़ी भर्ती में आवेदन कैसे करेंगे। उसके लिए आपको नीचे आवेदन करने का लिंक दिख रहा होगा उस पर क्लिक करें। क्लिक करते हैं आप सीधे इसके आधिकारिक वेबसाइट पर चल जाएंगे वहां पर सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना है। रजिस्ट्रेशन करने के बाद लॉगिन करें लॉगिन करते हैं अपने-अपने जिले के हिसाब से आवेदन पत्र खोजें और उसको ध्यानपूर्वक भरे। भरने के बाद कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें। अपलोड करने के बाद फॉर्म को सबमिट करना हैं। सबमिट करके लास्ट में फार्म का प्रिंट आउट निकालना ना भूले भविष्य में बहुत काम आएगा।

महत्वपूर्ण तिथि और लिंक्स

आवेदन शुरू और अंतिम करने की तिथिहर जिले का अलग अलग है
आधिकारिक वेबसाइटक्लिक हियर
आवेदन करने का लिंकक्लिक हियर

Leave a Comment