Sarkari Naukri After 12th: कक्षा 12वी के बाद जितने भी सरकारी नौकरी के ऑप्शन हैं यहाँ सब के बारे में बताया गया है, पूरी जानकारी पढ़ें

Sarkari Naukri After 12th: अगर आपने भी 12वी पास कर ली हैं या अभी करने वाले हैं, और सरकारी नौकरी करना चाहतें हैं तो ये लेख केवल आपके लिए है। जैसा की आपको पता ही है की भारत देश में बेरोजगारी किस हद तक जा चुकी है और ये बेरोजगारी साल दर साल बढ़ता ही जा रहा है।

इसलिए हमने यह लेख लिखा है जिसमे हमने आपको बताया है की 12वी पास करने के बाद आप कौन कौन सा सरकारी नौकरी पास सकतें हैं। आपको बस उसके चयन प्रकिया को पास करना होगा और नौकरी आपके हाथ में, तो ध्यान से इस पोस्ट को अंत तक पढ़ना आपको सब कुछ समझ में आ जायेगा।

Sarkari Naukri After 12th
Sarkari Naukri After 12th

शिक्षा योग्यता

जितने भी निचे मैंने सरकारी नौकरी का ऑप्शन दिया है उसके लिए उम्मीदवारों का भारत के किसी भी मान्यता प्राफ्त संस्था या बोर्ड से केवल 10वी और 12वी पास करना का सर्टिफिकेट जरुरी है तभी आप इसमें आवेदन कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें:- SSC CHSL Admit Card 2024 जारी, ऐसे डाउनलोड करें, परीक्षा की तिथि, परीक्षा का पैटर्न, पूरी जानकारी यहाँ देखें

लिस्ट और 12th पास गवर्नमेंट जॉब

ये वो सारे सेक्टर्स हैं जिसमे 12वी पास वो हर उम्मीदवार आवेदन कर सकता है और सरकारी नौकरी पा सकता है। जो भी उम्मीदवार इस क्षेत्र में नौकरी करना चाहतें हैं वही लोग सिर्फ निचे दिए गए लिस्ट को पढ़ें।

एसएससी कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (SSC CHSL)

  • उपर डिवीज़न क्लर्क (UDC)
  • लोअर डिवीज़न क्लर्क (LDC)
  • पोस्टल असिस्टेंट (PA)
  • डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO)
  • सॉर्टिंग असिस्टेंट (SA)

एसएससी मल्टी टास्किंग स्टाफ (SSC MTS)

एसएससी जनरल ड्यूटी कांस्टेबल (SSC GD Exam)

एसएससी ग्रेड C और ग्रेड D स्टेनोग्राफर (SSC Stenographer)

RRB असिस्टेंट लोको पायलट (Railway Loco Pilot)

रेलवे ग्रुप D (Railway Group D)

इंडियन आर्मी / इंडियन अग्निवीर (Indian Army / Agniveer)

इंडियन नेवी / एयरफोर्स (Indian Navy / Airforce)

सिक्योरिटी फोर्सेज

  • बॉर्डर सिक्योरिटी फाॅर्स (BSF)
  • सेंट्रल रिज़र्व पुलिस फाॅर्स (CRPF)
  • सशस्त्र सीमा बल (SSB)
  • इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस फाॅर्स (ITBP)
  • सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फाॅर्स (CISF)
  • इंडियन कोस्ट गार्ड (ICG)

आल इंडियन एंट्रेंस एग्जाम NDA फॉर आर्म्ड फाॅर्स (National Defence Academy)

12वी के बाद पुलिस फाॅर्स की नौकरी

12वी पास करने के बाद उम्मीदवार SSC CPO, राज्य पुलिस कांस्टेबल और अन्य सरकारी सर्विस परीक्षाओं के माध्यम से सरकारी नौकरी प्राफ्त कर सक्तं हैं।

इसके लिए उम्मीदवारों को तय किए गए मापदंड को पूरा करना होता है और साथ ही इन पदों पर नौकरी के लिए भर्ती एग्जाम को क्वालिफाइ करना भी जरूरी है तभी आप नौकरी कर पाएंगे।

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती (Uttar Pradesh Police Constable)
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल भर्ती (Central reserve police force)
उत्तर प्रदेश होम गार्ड सीधी भर्ती (Uttar Pradesh Home Guard Direct Recruitment)
भारतीय पशुपालन निगम भर्ती

12th ke baad Govt Job List for girl

12वी के बाद लड़कियों के पास सरकारी नौकरी के इतने सारे ऑप्शन हैं। Junior Assistant, Shorthand, Constable, Data entry clerk, Clerk, Lower Division Clerk, SSC CHSL, Indian coastal Guard, Bank jobs, Forest Guard, Panchayat Sahayak Cum Data Entry Operator, Postal Assistant, Reserved Civil Police, Railway Recruitment Board Exam (RRB) Group D

यह भी पढ़ें:-

FAQs

12th ke Baad govt Job List

बॉर्डर सिक्योरिटी फाॅर्स (BSF)
सेंट्रल रिज़र्व पुलिस फाॅर्स (CRPF)
सशस्त्र सीमा बल (SSB)
इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस फाॅर्स (ITBP)
सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फाॅर्स (CISF)
इंडियन कोस्ट गार्ड (ICG)

क्या 12वीं के तुरंत बाद नौकरी मिल सकती है?

जी हाँ बिलकुल बस आपको 12वी कक्षा को पास करना होगा और जिस भी सेक्टर में आपको नौकरी करना है उसका परीक्षा को भी पा करना होगा।

12वीं पास करने के बाद कौन कौन से फॉर्म भर सकते हैं?

एसएससी मल्टी टास्किंग स्टाफ (SSC MTS)
एसएससी जनरल ड्यूटी कांस्टेबल (SSC GD Exam)
एसएससी ग्रेड C और ग्रेड D स्टेनोग्राफर (SSC Stenographer)
RRB असिस्टेंट लोको पायलट (Railway Loco Pilot)
रेलवे ग्रुप D (Railway Group D)
इंडियन आर्मी / इंडियन अग्निवीर (Indian Army / Agniveer)
इंडियन नेवी / एयरफोर्स (Indian Navy / Airforce)
सिक्योरिटी फोर्सेज

Leave a Comment