Aadhar Card: आधार कार्ड कंपनी में बिना कोई परीक्षा दिए सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका, सैलरी लाखों में अभी आवेदन करें

Aadhar Card Various Post Vacancy 2024: सरकारी कंपनी में अगर किसी को अपना करियर बनाना है या फिर नौकरी पाना है तो उनके लिए बहुत अच्छा मौका है। UIDAI यानि की यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ने विभिन्न पदों पर नई भर्ती का नोटिफिकेशन पीडीऍफ़ रिलीज़ किया है। टेक्निकल कंसलटेंट के लिए एक पद, डिप्टी डायरेक्टर के लिए एक पद और सीनियर एकाउंट्स ऑफिसर के लिए एक पद तीनो के लिए एक एक पद नयुक्त किये गए हैं।

इक्छुक उम्मीदवार UIDAI के ऑफिसियल वेबसाइट uidai.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकतें हैं। टेक्निकल कंसलटेंट पद पर आवेदन करने की प्रकिया 14 दिसंबर 2024 से शुरू कर दी जाएगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 दिसंबर 2024 तक निर्धारित किया गया है। इस भर्ती की डिटेल में जानकारी प्राफ्त करने के लिए आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें इस पोस्ट में हमने भर्ती से जुडी सारी बातों को बताया है।

Aadhar Card Various Post Vacancy 2024
Aadhar Card Various Post Vacancy 2024

Aadhar Card Vacancy 2024 Notification PDF

UIDAI यानि की यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ने इस भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन 25 अक्टूबर 2024 को ही रिलीज़ कर दिया था। अगर आपको इसका नोटिस पीडीऍफ़ चाहिए तो आप तो आप इस आर्टिकल के अंत में जाएँ वहां पर आपको महत्वपूर्ण लिंक के सेक्शन में नोटिस पीडीऍफ़ का लिंक मिलेगा उसपर क्लिक करें। क्लिक करतें ही आपके सामने नोटिस पीडीऍफ़ ओपन हो जायेगा।

आधार कार्ड विभिन्न भर्ती शिक्षण योग्यताएं

टेक्निकल कंसलटेंट: अगर कोई भी उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन कर रहें हैं तो उनके पास किसी भी मान्यता प्राफ्त संस्था या यूनिवर्सिटी से B.E / B. Tech / M.E / M.Tech / MCA की डिग्री होना अनिवार्य है। डिटेल में जानकारी प्राफ्त करने के लिए आप इसके नोटिफिकेशन पीडीऍफ़ को पूरा पढ़ सकतें हैं।

Deputy Director: Officers from the Central Government** holding analogous posts on regular basis in the parent cadre/department, or with three years of regular service in the Pay Matrix Level 10 of the 7th Central Pay Commission ( 56,100 – 1,77,500), or with five ₹ ₹ years of regular service in the Pay Matrix Level-9 of the 7th Central Pay Commission ( 53,100 – ₹ ₹ 1,67,800), or with six years of regular service in the Pay Matrix Level-8 of the 7th Central Pay Commission ( 47,600 – 1,51,100).

Senior Accounts Officer: Officers from the State or Union Territory (UT) Government, a Public Sector Undertaking (PSU), or an Autonomous Organisation, holding regular posts in corresponding grades with requisite experience. (ii) Professional qualifications of Chartered Accountant/Cost Accountant/MBA (Finance) or Having passed SAS/equivalent examination of organized Accounts Cadre of Central/State Government or Having successfully completed Cash & Accounts Training organized by ISTM.

यह भी पढ़ें:- रबड़ उत्पादन विभाग ने जारी किया बंपर भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन, सैलरी ₹40000 महीना, अभी आवेदन करें

आधार कार्ड विभिन्न भर्ती आयु सीमा

टेक्निकल कंसलटेंट भर्ती के लिए उम्मीदवारों का अधिकतम आयु सीमा 62 वर्ष तक रखा गया है । डिप्टी डायरेक्टर और सीनियर एकाउंट्स अफसर पद के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों का अधिकतम आयु सीमा 56 वर्ष तक निर्धारित किया गया है। सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट मिलेगी।

चयन प्रकिया: टेक्निकल कंसलटेंट पद पर चयन होने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का लिखित परीक्षा देने की जरुरत नहीं है। सबसे पहले उम्मीदवारों को उनके शिक्षण योग्यता और अनुभव के मुताबिक़ शार्ट लिस्ट किया जायेगा उसके बाद आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा। वही पर डिप्टी डायरेक्टर और सीनियर एकाउंट्स अफसर पद के लिए चयन डेप्यूटेशन बेस पर किया जायेगा।

सैलरी डिटेल: अगर कोई भी उम्मीदवार डिप्टी डायरेक्टर पद के लिए चयनित कर लिए जातें हैं तो उनका वेतन ₹67,700 प्रति महीना से लेकर ₹2,08,700 प्रति महीना के बिच में निर्धारित किया जायेगा। वही पर अगर कोई उम्मीदवार सीनियर एकाउंट्स अफसर पद के लिए चयनित कर लिए जातें हैं तो उनका वेतन ₹56,100 प्रति महीना से लेकर ₹1,77,500 प्रति महीना के बिच में निर्धारित किया जायेगा।

Aadhar Card Various Post Vacancy 2024
Aadhar Card Various Post Vacancy 2024

यह भी पढ़ें:- IDBI Bank में एक हज़ार पदों पर नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, ऐसे आवेदन करें और पाएं सैलरी ₹29000 प्रति महीना तक

आधार कार्ड विभिन्न भर्ती आवेदन करने की प्रकिया

टेक्निकल कंसलटेंट पद के आवेदन करने के लिए आपको निचे नोटिफिकेशन पीडीऍफ़ वाले लिंक पर क्लिक करना होगा उसके बाद आपको निचे स्क्रोल करना है आपका एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा। उसको डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकालें। प्रिंट आउट के बाद ध्यानपूर्वक पूरा भरें और जरुरी दस्तावेजों का प्रिंट आउट निकाल कर इसके साथ आत्ताच करें। अब आपको सबका एक पीडीऍफ़ बनाना है और recruitment-tc@uidai.net.in पर आपको भेज देना है वो भी 45 दिनों के अंदर जब से नोटिस पीडीऍफ़ रिलीज़ किया गया है।

Deputy Director और Senior Accounts Officer पद के लिए भी आपको निचे नोटिस पीडीऍफ़ पर क्लिक करना है और निचे स्क्रोल करने ही आपका एप्लीकेशन फॉर्म आएगा। उसको डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकालें। धायनपूर्वक भरने के बाद कुछ जरुरी दस्तवेज अटैच करने के बाद आपको अंतिम तिथि से पहले नोटिफिकेशन पीडीऍफ़ में दिए गए एड्रेस पर भेज देना है। डिटेल में जानकारी प्राफ्त करने के लिए आप निचे नोटिफिकेशन पीडीऍफ़ को पढ़ सकतें हैं। तीनों पदों का पीडीऍफ़ का लिंक निचे दिया गया है।

महत्वपूर्ण तिथि और लिंक्स

Technical Consultant Notification PDFClick Here
Deputy Director Notification PDFClick Here
Senior Accounts Officer Notification PDFClick Here

1 thought on “Aadhar Card: आधार कार्ड कंपनी में बिना कोई परीक्षा दिए सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका, सैलरी लाखों में अभी आवेदन करें”

Leave a Comment