Agriculture Assistant Vacancy 2024: कृषि सहायक के लिए निकली बम्पर भर्ती, वेतन योग्यता और आवेदन प्रकिया यहाँ देखें

Agriculture Assistant Vacancy 2024: अगर किसी को कृषि विभाग में नौकरी करना है तो ये उनके लिए बेस्ट है। नौकरी का अपडेट आ रहा है ओडिशा राज्य से, ओडिशा पब्लिक सर्विस कमीशन ने कृषि विभाग के लिए असिस्टेंट सॉइल कन्सेर्वटिव अफसर पद के लिए नई भर्ती का ऐलान किया है। आधिकारिक नोटिफिकेशन से पता चला है की इस बार कुल 81 पदों पर वैकेंसी चल रही है।

उम्मीदवारों से बता दूँ की इस एग्रीकल्चर असिस्टेंट भर्ती 2024 का ऑनलाइन आवेदन प्रकिया 16 जुलाई 2024 से शुरू हो चूका है जिसका अंतिम तिथि 16 अगस्त 2024 तक रखा गया है। आवेदन कैसे करना है, प्रकिया क्या क्या होना चाहिए, आयु सीमा, शिक्षा योग्यता पूरी जानकारी आपको इस लेख में मिलेगी तो अंत तक जरूर पढ़ें।

Agriculture Assistant Vacancy 2024
Agriculture Assistant Vacancy 2024

Agriculture Assistant Vacancy 2024: Overview

OrganizationOdisha Public Service Commission
Post NameAssistant Soil Conservation Officer
Total Vacancy81
Mode of ApplyOnline
Apply Start Date16 July 2024
Apply End Date16 August 2024
Job LocationOdisha
SalaryRs. 34,800 Per Month
Official Websitewww.opsc.gov.in

Agriculture Assistant Vacancy Education Qualification

असिस्टेंट साइल कन्सेर्वटिव अफसर पद के लिए उम्मीदवारों के पास कम से कम किसी भी मान्यता प्राफ्त संस्था या यूनिवर्सिटी से एग्रीकल्चर से बैचलर ऑफ़ साइंस की डिग्री को प्राफ्त करना जरुरी है। शिक्षा योग्यता के बारे में और ज्यादा जानकारी प्राफ्त करने के लिए इसके नोटिफिकेशन को पूरा जरूर पढ़ें।

Agriculture Assistant Vacancy Age Limit

आधिकारिक अधिसूचना के हिसाब से एग्रीकल्चर असिस्टेंट के इस पद के लिए उम्मीदवारों का न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष होना चाहिए और अधिकतम आयु सीमा 38 वर्ष तक होना चाहिए। आवेदन करने से पहले एक बार इसका नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें।

Agriculture Assistant Category-Wise Vacancy Details

Category NameTotal Vacancy
GEN / UR45
SEBC111
SC08
ST17
Total81 Posts

Agriculture Assistant Selection Process

  • Written Examination
  • Interview
  • Document Verification

Agriculture Assistant Vacancy Application Fee

आधिकारिक अधिसूचना के हिसाब से ओडिशा पब्लिक सर्विस कमीशन ने ऐलान किया है की इस पद के लिए किसी भी उम्मीदवार से कोई भी पैसा या आवेदन शुल्क नहीं लगेगा।

Agriculture Assistant Salary Details

ऐसे गूगल के एक रिपोर्ट के अनुसार ओडिसा के एग्रीकल्चर असिस्टेंट अफसर को महीने का 60,000 से 1,20,000 तक मिलता है। लेकिन आपसे निवेदन है की इसके बारे में थोड़ा और रिसर्च कर लें।

Agriculture Assistant Vacancy 2024 Apply Online

  • सबसे पहले आपको Odisha Public Service Commission के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • उसके बाद आपको होमपेज पर ही “अप्लाई नाउ” का लिंक मिलेगा उसपर क्लिक करें।
  • क्लिक करतें ही अब आपको रेजिस्टर वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको लॉगिन करना है ID और पासवर्ड का इस्तमाल कर के,
  • उसके बाद आपको ध्यान से अपना अपना आवेदन पत्र को भरना है।
  • भरने के बाद आपको महत्वपूर्ण दस्तावेजों को स्कैन कर के अपलोड करें।
  • लास्ट में फॉर्म को सबमिट करना ना भूलें और इसका प्रिंट आउट निकालना ना भूलें।

Important Links

Official Website:- Click Here

Notification PDF:- Click Here

Apply Online Link:- Click Here

यह भी पढ़ें:-

FAQs

What is the last date to apply for Agriculture Assistant Vacancy 2024?

16 August 2024

Salary of Agriculture Assistant?

Rs. 60,000 Per Month (Expected)

Leave a Comment