Air Force AFCAT Vacancy 2024: ऑनलाइन प्रकिया शुरू हो चुकी है, ऐसे आवेदन करें, 12वी पास वालों के लिए सुनहरा मौका

Air Force AFCAT Vacancy 2024: इंडियन एयर फाॅर्स ने AFCAT यानि की एयर फाॅर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट का शार्ट नोटिफिकेशन रिलीज़ कर दिया है, जिनको भी पूरी जानकारी चाहिए इस लेख को अंत तक पढ़ें। शार्ट नोटिस के हिसाब से एयर फाॅर्स AFCAT भर्ती 2024 का आवेदन प्रकिया 30 मई 2024 से शुरू हो जायेगा जिसका अंतिम तिथि 28 जून 2024 तक रखा गया है।

आवेदन करने के लिए आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट www.afcat.cdac.in पर जाना होगा। भर्ती की पूरी जानकारी जैसे की Age Limit, Education Qualification, Application Fee, Important Dates & Documents और आवेदन करने की प्रकिया जानने के लिए निचे पोस्ट को पढ़ें।

Air Force AFCAT Vacancy 2024
Air Force AFCAT Vacancy 2024

Air Force AFCAT Vacancy 2024: Overview

OrganizationIndian Air Force
Post NameVarious Posts
Article NameAir Force AFCAT Vacancy 2024
Total Vacancy304 Posts
Apply ModeOnline
Registration Start Date30 May 2024
Registration End Date28 June 2024
Age Limit20 – 26 Years
Selection ProcessAFSB Test, Written Test
Document Verification
Physical Test
Medical Test
Official Websitewww.afcat.cdac.in

Air Force AFCAT Notification

इस भर्ती का आधिकरिक अधिसूचना यानि की नोटिफिकेशन 20 मई 2024 को ही रिलीज़ कर दिया गया था, आपसे निवेदन है की आवेदन करने से पहले एक बार इसका नोटिफिकेशन को पूरा जरूर पढ़ें। पीडीऍफ़ डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Notification PDF

Air Force AFCAT Education Qualification

Flying Branch:- फ्लाइंग ब्रांच के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले 12th किया होना चाहिए वो भी फिजिक्स और मैथ्स विषय के साथ कम से कम 60% मार्क्स के साथ। इसके अलावा उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए वो भी कम से कम 60% मार्क्स के साथ, और अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को पूरा पढ़ें।

GroundDuty (Technical):- इस पद के लिए भी आपको 12th पास करना होगा वो भी 60% मार्क्स के साथ मैथ्स और फिजिक्स विषय में, इसके साथ साथ उम्मीदवारों के पास कम से कम 4 साल का ग्रेजुएशन डिग्री भी होना जरुरी है। वही पर नॉन टेक्निकल पद के लिए आपके पास बैचलर डिग्री होना चाहिए।

Air Force AFCAT Age Limit

फ्लाइंग ब्रांच में अगर आप आवेदन कर रहें हैं तो आपका उम्र 20 से 24 वर्ष में बिच में होना चाहिए लेकिन अगर आप ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल या नॉन टेक्निकल) पद के लिए आवेदन कर रहें हैं तो आपका उम्र 20 से 26 वर्ष के बिच में होना चाहिए।

Air Force AFCAT Application Fee

इसमें हर केटेगरी के उम्मीदवारों के लिए एक बराबर आवेदन शुल्क रखा गया है 550+GST जो की नॉन रिफंडेबल है। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन या नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जायेगा।

यह भी पढ़ें:- RRC NER Vacancy 2024: नार्थ ईस्ट रेलवे ने 10वी पास अपरेंटिस पद के लिए निकाला 1104 पदों पर बम्पर भर्ती, अभी आवेदन करें

Air Force AFCAT Selection Process

सबसे पहले आपका लिखित प्रकिया होगा, इसके बाद आपका फिजिकल स्टैंडर्ड्स टेस्ट होगा, इसको पास करने के बाद आपका फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट होगा, इसको भी पास करने के बाद आपका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा तब लास्ट में जाकर आपका मेडिकल टेस्ट होगा।

  • Written Exam
  • Physical Standards Test
  • Physical Efficiency Test
  • Document Verification
  • Medical Test
  • Final mERIT list

Important Documents

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • सिग्नेचर
  • एजुकेशन क्वालिफिकेशन डिटेल्स
  • एक्टिव मोबाइल नंबर
  • एक्टिव ईमेल ID
  • आयु प्रमाण पत्र
  • कास्ट / केटेगरी / डोमिसाइल / EWS प्रमाण प्रत्र (अगर जरुरत हुआ तो)

How to Apply For Air Force AFCAT Vacancy 2024

अगर आपलोगों को आवेदन करने में कोई भी परेशानी हो रहा है तो निचे दिए गए सारे स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करें।

  • सबसे पहले आपको “Air Force AFCAT” के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है जिसका लिंक निचे दिया गया है।
  • क्लिक करतें ही आप होमपेज पर चल जायेगा अब आपको “करियर” वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • आवेदन जब शुरू होगा यानि की 30 मई को वहां पर “Apply Now” पर बटन आ जायेगा बस उसपर आपको क्लिक करना है।
  • आपके सामने आपका आवेदन पत्र ओपन हो जायेगा ध्यानपूर्वक पूरा फॉर्म भरें।
  • महत्वपूर्ण दस्तावेजों को स्कैन कर के अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें,
  • और लास्ट मर फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें।

Important Link

Official WebsiteClick Here
Notification PDFClick Here
Apply OnlineClick Here
HomepageClick Here

यह भी पढ़ें:-

FAQs

Who is eligible for AFCAT 2024?

Graduation with 60% marks + 20-26 Years

What is the date of the Air Force Form 2024?

30 May 2024 – 28 June 2024

What is the cut-off for AFCAT 2024?

According to News reports Air Force AFCAT 2024 cut-off is 137.

Leave a Comment