Bihar Chowkidar Vacancy 2024: बिहार में चऊकीदार पद के लिए वैकेंसी निकली है, योग्यता केवल 10वी पास, ऐसे आवेदन करें

Bihar Chowkidar Vacancy 2024: देखिये दोस्तों अगर आपने 10वी कक्षा पास कर लिया है और अब नौकरी करने का इक्छा है तो बिहार के अरवल जिले में निकला है 223 पदों पर चऊकीदार के लिए वैकेंसी, अगर आपको ये नौकरी अच्छा लग रहा है तो आप इसमें आवेदन कर सकतें हैं। आवेदन कैसे करना है, आवेदन का प्रकिया क्या है, आयु सीमा कितना होना चाहिए सब कुछ आपको इस लेख में मिलेगा आपको बस शुरू से अंत तक पढ़ना है।

जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में रूचि रखतें हैं उनको बता दूँ की इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन नहीं करना है बल्कि फॉर डाउनलोड कर के उसको भर के दिए गए पते पर पोस्ट करना है। आवेदन पत्र पोस्ट करने का अंतिम तिथि 20 जुलाई 2024 तक रखा गया है तो इससे पहले ही सब कुछ करना होगा।

Bihar Chowkidar Vacancy 2024
Bihar Chowkidar Vacancy 2024

Bihar Chowkidar Vacancy 2024: Notification PDF

OrganizationCollectorate, Arwal (District General Branch)
Post NameChowkidar
Total Vacancy223 Posts
Mode of ApplyOffline
Apply Offline Start DateStarted
Apply Offline End Date20 July 2024
Age Limit18 – 42 Years
Eligibility10th Pass
Official Websitearwal.nic.in/collectorate

Bihar Chowkidar Vacancy 2024 Notification PDF

बिहार चऊकीदार भर्ती 2024 का आधिकारिक अधिसूचना यानि की नोटिफिकेशन 25 जून 2024 को ही जारी हो गया था, उम्मीदवारों से निवेदन है की आवेदन करने से पहले एक बार इसका नोटिस जरूर पढ़ें और नोटिस डाउनलोड करने के लिए आपको इस लेख के अंत में लिंक मिलेगा।

यह भी पढ़ें:- Hindustan Copper Limited Vacancy 2024: हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड में चल रहा है जूनियर मैनेजर पद के लिए नई भर्ती, ऐसे ऑनलाइन आवेदन करें

Bihar Chowkidar Age Limit

न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होना चाहिए और अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष रखा गया है।

Bihar Chowkidar Education Qualification

भारत के किसी भी मान्यता प्राफ्त संस्था या बोर्ड से कक्षा 10वी /मैट्रिक को पास करना होगा, और अधिक जानकारी के लिए आप इसके आधिकारिक नोटिफिकेशन को पद सकतें हैं।

Important Documents

  • उम्मीदवार का शैक्षणिक प्रमाण पत्र,
  • आपका निवास प्रमाण पत्र,
  • आपका जाति प्रमाण पत्र ( केवल आरक्षण का दावा करने वाले पर लागू ),
  • अपडेटेड आचरण प्रमाण पत्र ( पुलिस अधीक्षक द्धारा निर्गत ),
  • विहित प्रपत्र में आवेदन पत्र,
  • दिव्यांग प्रमाण पत्र ( दिव्यांगता का दावा करने वाले पर लागू ),
  • हाल का अतिरिक्त 2 रंगीन फोटोग्राफ ( फोटोग्राफ के पीछे विज्ञापन संख्या, पद का नाम, नाम व पूरा पता लिखें ) और
  • आधार कार्ड 
  • अधिक जानकारी के लिए इसका नोटिफिकेशन देखें।

Bihar Chowkidar Vacancy 2024 Apply Offline

सबसे पहले आपको इसका एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करना होगा और इसके लिए आपको निचे लिंक मिलेगा “Notification or Application Form PDF” का उसपर क्लिक करें। क्लिक करतें ही थोड़ा स्क्रोल डाउन करें और आपका आवेदन पत्र आपको मिल जायेगा, उसको प्रिंट आउट करें और ध्यानपूर्वक को भरें।

भरने के बाद आपको महत्वपूर्ण दस्तावेजों को प्रिंट आउट निकाल कर सरे दस्तावेजों को इसके साथ अटैच करना होगा। सब आपको दिए गए निर्धारित तिथि के अंडर आपको निचे दिए गए एड्रेस पर पोस्ट करना होगा।

Address:- जिला नियोेजनालाय कार्यालय, अरवल ब्लॉक कैम्पस, अरवल, पिन कोड – 804401

Important Links

Official WebsiteClick Here
Notification or Application Form PDFClick Here
HomepageClick Here

यह भी पढ़ें:-

FAQs

Bihar Chowkidar Vacancy 2024 Apply Last Date?

20 July 2024

Bihar Chowkidar Vacancy 2024 Age Limit?

18 – 42 Years

Leave a Comment