Bihar Rojgar Mela 2024: बिहार के 14 जिलों में लगा है रोजगार मेला, सबको मिल रहा है नौकरी, आप अपने जिले के बारे में यहाँ देखें और आवेदन करें

Bihar Rojgar Mela 2024: जो लोग 10वी या 12वी को पास कर लिया है और अभी तक नौकरी निहि मिली है तो चिंता मत करिये। बिहार सरकार ने बिहार के 15 जिलों में रोजगार मेला का आयोजन किया है जिसमे अलग अलग कंपनी आएंगी और आपके योग्यता के मुताबिक़ आपको नौकरी देगी। इसके बारे में पूरी जानकारी इस लेख में दिया गया है तो ध्यान से अंत तक जरूर पढ़ना।

जैसा की आपको पता ही है की बिहार में नितीश सरकार ने वादा किया था की हम बिहार में 10 लाख से ज्यादा नौकरियों और 10 लाख से ज्यादा रोजगार देंगे। तो ये बिहार रोजगार मेला उसी के लक्ष्य पर काम कर रही है इनका काम है बिहार से बेरोजगारी हटाना और युवाओं को रोजगार देना। इसी लिए ये बिहार के अलग अलग जिलों में मेला के माध्यम से बेरोजगार युवाओं को नौकरी प्रदान कर रही है।

Bihar Rojgar Mela 2024: Overview

OrganizationBihar Rojgar Mela (Bihar Sarkar)
Rojgar Mela Start Date22 June 2024
Rojgar Mela End Date12 July 2024
Official Websitehttps://www.ncs.gov.in/
SalaryRs. 10,000 – Rs. 20,000 Per Month
Bihar Rojgar Mela 2024
Bihar Rojgar Mela 2024

Bihar Rojgar Mela 2024 Age Limit

देखिये न्यूनतम आयु सीमा तो फिक्स है की 18 वर्ष से कम रखा गया है लेकिन अधिकतम आयु सीमा हर पद के लिए अलग अलग होता है। वैसे न्यूज़ रिपोर्ट्स की मदद से पता चला है की रोजगार मेला में 50 वर्ष तक से उम्मीदवार शामिल हो सकतें हैं।

Bihar Rojgar Mela 2024 Education Qualification

बिहार रोजगार मेला 2024 में हर वो पुरुष या महिला शामिल हो सकतें हैं जिनके पास कम से कम किसी भी मान्यता प्राफ्त संस्था ता बोर्ड से 10वी / 12वी / आईटीआई पास करने का सर्टिफिकेट हो। अधिक जानकारी के लिए आप इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकतें हैं।

यह भी पढ़ें:- Bihar One Stop Centre Vacancy 2024: बिहार के अलग अलग जिलों में आई 10वी और 12वी पास युवाओं के लिए नई बम्पर भर्ती, ऐसे ऑनलाइन आवेदन करें

Bihar Rojgar Mela 2024 जिला और मेला लगने की तिथि

जिलों के नाममेला लगने की तिथि
कैेमूर / Kaimur24 June, 2024
डालमियानगर / Dalmianagar26 June, 2024
 बक्सर / Buxar27 June, 2024
भोजपुर / Bhojpur28 June, 2024
औरंगाबाद / Aurangabad29 June, 2024
गया / Gaya1 July, 2024
नवादा / Nawada3 July, 2024
नालन्दा / Nalanda4 July, 2024
शेखपुरा / Sheikhpura5 July, 2024
खगड़िया / Khagaria6 July, 2024
बेगुसराय / Begusarai8 July, 2024
समस्तीपुर / Samastipur10 July, 2024
दरभंगा / Darbhanga11 July, 2024
मधुबनी / Madhubani12 July, 2024

यह भी पढ़ें:- Jharkhand Regional Worker Vacancy 2024: झारखण्ड क्षेत्रीय कार्यकर्ता प्रतियोगी परीक्षा, योग्यता 10वी पास, ऐसे ऑनलाइन आवेदन करें

Salary

बात करें वेतन के बारे में तो, न्यूज़ रिपोर्ट्स के हिसाब से हमे यह पता चला है की बिहार रोजगार मेला में जितने भी कंपनी आने वाली है वो कम से कम आपको Rs 10,000 प्रति माह तक का वेतन वाला नौकरी दे सकती है अगर आपका क़ाबलियत सही हुआ तो।

Bihar Rojgar Mela 2024 Important Documents

ऊपर दिए गए निर्धारत तिथि को देखें और जाने की आपके जिले में कब रोजगार मेला लगेगा। उस दिन आपको कुछ कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं जिसको लेकर जाना है। आपके पास NCS पोर्टल द्वारा दिया गया रजिस्ट्रेशन ID होना जरुरी है, अब NCS पोर्टल पर आप रजिस्ट्रेशन कैसे करेंगे इसके बारे में हमने निचे स्टेप बाई स्टेप समझया है तो ध्यान से पढ़ें। इसके साथ साथ आपको निचे दिए गए सारे दस्तावेजों को भी ले जाना है।

  • अपना अपना आधार कार्ड
  • अपना अपना शिक्षा प्रमाण पत्र
  • उम्मीदवार का बायो डाटा
  • अपना अपना पासपोर्ट साइज फोटो
  • सिग्नेचर
  • चालू मोबाइल नंबर
  • चालू ईमेल ID

Bihar Rojgar Mela 2024 Registration

अगर आपको बिहार रोजगार मेला 2024 में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने नहीं आ रहा है तो निचे दिए गए सारे स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करें।

  • सबसे पहले आपको NCS के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है जिसका लिंक बगल में दिया गया है।
  • उसके बाद आपको रजिस्टर वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको jobseeker वाले ओप्रशन को लेक्ट करना है।
  • उसके बाद आपसे “Unique Identification(UID) Type” मागेंगे तो आपको जिस से करना होगा उसको सेलेक्ट करें।
  • रजिस्टर पूरा करने के बाद आपको एक ID पसवॉर मिलेगा इसके इस्तमाल कर के लॉगिन करें।
  • लॉगिन कर के आप इस बिहार रोजगार मेला में भाग लें सकतें हैं।

Important Links

Official WebsiteClick Here
Registration LinkClick Here
HomepageClick Here

Conclusion

इस पोस्ट का मकसद हमारा साफ है की हम बिहार के बेरोजगार युवाओं की नौकरी लेने में मदद करना चाहतें हैं। इसलिए हमने इस पोस्ट में बिहार रोजगार मेला 2024 के बारे में साड़ी बातों के बारे में बताया है।

यह भी पढ़ें:-

FAQs

मुजफ्फरपुर में रोजगार मेला कब लगेगा?

नवंबर 2024 तक लगने की संभावना है।

बिहार रोजगार मेला में आवेदन कैसे करें

बिहार रोजगार मेला 2024 में आवेदन करने का सारा प्रकिया हमने उसपर पोस्ट में दे दिया है आप ध्यान से पोस्ट को पढ़ें तो पहले।

Leave a Comment