Bihar Student Credit Card Yojana 2024: Apply Online Now- Eligibility, Interest Rate, पूरी जानकारी यहाँ देखें

Bihar Student Credit Card Yojana 2024: अगर आप बिहार के रहने वाले हैं और कक्षा 10वी या 12वी के बाद उच्च शिक्षा प्राफ्त करना चाहतें हैं लेकिन पैसों की कमी से शिक्षा नहीं ले सकतें हैं तो चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है क्युकी बिहार सरकार करेगी का मदद।

बिहार सरकार 10वी और 12वी पास छात्र और छात्रा को दे रही है 04 लाख का लोन आगे की पढाई करने के लिए। लोन लेना का पूरा प्रकिया और नियम मैंने निचे दे दिया है तो अच्छा रहेगा की आप एक बार इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें।

ध्यान दें:- मान लीजिये की आपने लोन ले लिया और आपकी पढ़ी भी पूरी हो गई लेकिन किसी कारण वर्ष आपका नौकरी नहीं हुआ तो, एक न्यूज़ रिपोर्ट के अनुसार यह पैसा आपको सरकार को वापस करने की कोई जरुरत नहीं है। जब नौकरी लग जाये तो आप यह पैसा को वापस कर सकतें हैं।

Bihar Student Credit Card Yojana 2024: Overview

Post NameBihar Student Credit Card Yojana 2024
Yojana Name in Hindiबिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना 2024
Loan Amount04 Lakhs
Interest Rate4%
Eligibility10th +12th Pass
Mode of ApplyOnline
Yojana Started Date02 October 2016
BeneficiaryOnly Student’s of Bihar
Official Websitewww.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in
Bihar Student Credit Card Yojana 2024
Bihar Student Credit Card Yojana 2024

Bihar Student Credit Card Course List 2024

1. Engineering & Technology:

  • B.Tech (all branches)
  • M.Tech (all branches)
  • Diploma in Engineering (all branches)
  • B.E (all branches)
  • BCA (Bachelor of Computer Applications)
  • MCA (Master of Computer Applications)
  • B.Arch (Bachelor of Architecture)
  • M.Arch (Master of Architecture)

2. Medical & Allied Sciences:

  • MBBS (Bachelor of Medicine and Bachelor of Surgery)
  • BDS (Bachelor of Dental Surgery)
  • BAMS (Bachelor of Ayurveda, Medicine & Surgery)
  • BHMS (Bachelor of Homeopathic Medicine & Surgery)
  • B.Sc Nursing
  • GNM (General Nursing & Midwifery)
  • B.Pharm (Bachelor of Pharmacy)
  • D.Pharm (Diploma in Pharmacy)

3. Management & Commerce:

  • BBA (Bachelor of Business Administration)
  • MBA (Master of Business Administration)
  • B.Com (Bachelor of Commerce)
  • M.Com (Master of Commerce)
  • CA (Chartered Accountant)
  • CS (Company Secretary)
  • ICWA (Institute of Cost & Works Accountants)

4. Humanities & Social Sciences:

  • BA (Bachelor of Arts) in any subject
  • MA (Master of Arts) in any subject
  • B.Ed (Bachelor of Education)
  • M.Ed (Master of Education)
  • LLB (Bachelor of Laws)
  • LLM (Master of Laws)
  • B.El.Ed (Bachelor of Elementary Education)

5. Agriculture & Veterinary Sciences:

  • B.Sc (Agriculture)
  • M.Sc (Agriculture)
  • B.Tech (Agricultural Engineering)
  • BVSc & AH (Bachelor of Veterinary Science & Animal Husbandry)
  • MVSc (Master of Veterinary Science)

6. Other Eligible Courses:

  • Hotel Management & Catering Technology
  • Fashion Technology
  • Mass Communication & Journalism
  • B.Sc (IT/Computer Science/Computer Application)
  • B.Sc (Library Science)
  • Polytechnic Diploma (all branches approved by SBTE)

Bihar Student Credit Card Yojana 2024 Eligibility

चलिए अब जानतें हैं की इस योजना के लिए कौन कौन एलिजिबल हैं।

  • सबसे पहले तो लाभ लेना वाला बिहार का निवासी होना चाहिए।
  • इस योजना का लाभ छात्र और छात्रा दोनों ही लें सकतें हैं।
  • 12वी कक्षा में आपका कम से कम 60% मार्क्स हुआ चाहिए।
  • इसका लाभ वाली लोग लें सकतें हैं जिनका वार्षिक पारिवारिक आय 4.5 लाख रुपये से कम है।

Required Documents For Bihar Student Credit Card Yojana 2024

नीचे मैंने वो सारे महत्वपूर्ण दस्तावेजों के बारे में लिख दियस है जो की आपके जरुरत आएगा इस योजना से पैसा लेने में तो ध्यान से पढ़ें।

  • आवेदन पत्र
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • 10वी का मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाती प्रमाण पत्र
  • इनकम प्रमाण पत्र
  • बैंक खाते का डिटेल्स
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • स्कोलरशिप लेटर
  • PwD सर्टिफिकेट अगर आप हो तो
  • आपका चालू मोबाइल नंबर
  • आपका चालू Email-ID

How to Apply For Bihar Student Credit Card Yojana 2024

अगर आपको आवेदन करने नहीं आ रहा है तो निचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करें।

  • बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको निचे दिए गए “Apply Now” के लिंक पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करतें ही आपके सामने रजिस्ट्रेशन करने का फॉर्म खुल जायेगा तो ध्यान से पूरा डिटेल भरें।
  • जैसे जैसे आप अपना फॉर्म भरेंगे वैसे वैसे स्टेप आगे बढ़ता जायेगा।
  • ध्यान दे अपना मोबाइल नंबर और ईमेल सही सही दे क्युकी OTP उसी पर आएगा।

Important Links

Official WebsiteClick Here
Apply Now LinkClick Here
HomepageClick Here

यह भी पढ़ें:-

FAQs

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड बिहार के लिए कौन पात्र है?

सबसे पहले तो लाभ लेना वाला बिहार का निवासी होना चाहिए।
इस योजना का लाभ छात्र और छात्रा दोनों ही लें सकतें हैं।
12वी कक्षा में आपका कम से कम 60% मार्क्स हुआ चाहिए।
इसका लाभ वाली लोग लें सकतें हैं जिनका वार्षिक पारिवारिक आय 4.5 लाख रुपये से कम है।

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से मुझे कितना लोन मिल सकता है?

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से मुझे 10 Lakh तक का लोन मिल सकता है।

बिहार में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का नियम क्या है?

सबसे पहले तो बिहार का होना चाहिए।
12वी कक्षा को पास करना चाहिए वो भी कम से कम 60% मार्क्स के साथ।
और अधिक जानकारी के लिए पोस्ट को अंत तक पढ़ें।

Leave a Comment