CRPF Head Constable Vacancy 2024: सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल की निकली भर्ती, 12वी पास युवाओं के लिए नोटिफिकेशन जारी

CRPF Head Constable Vacancy 2024: सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल की नई भर्ती निकली है। केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल ने खुद इसका आधिकारिक अधिसूचना जारी किया है। जो भी उम्मीदवार इसमें आवेदन करना चाहतें हैं उनको बता दूँ की इसका आवेदन प्रकिया 15 जुलाई 2024 से शुरू हो चूका है और इसका अंतिम तिथि 15 अगस्त 2024 तक रखा गया है। आवेदन करने की पूरी प्रतिक्रिया? आयु सिमा शिक्षा योग्यता और महत्वपूर्ण जानकारी इस भर्ती से जुडी हुई आपको इस पोस्ट में मिल जायेगा तो अंत तक पढ़ना ना भूलें।

CRPF Head Constable Vacancy 2024
CRPF Head Constable Vacancy 2024

CRPF Head Constable Vacancy 2024: Overview

OrganizationCentral Reserve Police Force
Post NameHead Constable (Ministerial)
Total Vacancy17 Posts
Mode of ApplyOffline
Online Apply Start Date15-07-2024
Online Apply End Date15-08-2024
EligibilityRead Full Article
SalaryRs. 25,500 – Rs. 81,100 Per Month
Notification PDFReleased
Official Websitewww.crpf.gov.in

CRPF Head Constable Education Qualification

सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल पद के लिए उम्मीदवारों के पास कम से कम किसी भी मान्यता प्राफ्त संस्था या बोर्ड से 12वी पास करने का प्रमाण पत्र होना चाहिए।

CRPF Head Constable Age Limit

इस पद के लिए उम्मीदवारों का न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष रखा गया है और अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष तक रखा गया है। अगर आपको आयु में छूट की जानकारी चाहिए तो आप इसके नोटिफिकेशन को पूरा पढ़ सकतें हैं।

CRPF Head Constable Selection Process

बात करें चयन प्रकिया की तो इसके लिए आपका सबसे पहले कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा होगा, इसको पास करने के बाद आपका फिजिकल टेस्ट होगा, इसको भी पास करने के बाद आपका मेडिकल टेस्ट होगा और लास्ट में आपका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा।

CRPF Head Constable Salary Details

आधिकारिक अधिसूचना के हिसाब से सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल (Ministerial) पद का वेतन 25,500 रुपया से लेकर 81,100 रुपया प्रति माह तक होता है।

Important Documents for Verification

  • Aadhaar Card/Printout of E-Aadhaar,
  • Voter’s ID Card,
  • PAN Card,
  • Passport,
  • Driving License,
  • Government College/School ID Card.,
  • Any other photo-bearing ID Card issued by the Central/State Government

CRPF Head Constable Vacancy 2024 Apply Process

सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल का फॉर्म ऑफलाइन तरीके से भरा जा रहा है। आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले निचे “Notification PDF / Application Form” वाले लिंक पर क्लिक करना होगा। ध्यान से नोटिस को पढ़ें और लास्ट में आपको आपका फॉर्म मिल जायेगा उसको डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकालें।

ध्यसन से पूरा भरें और जो भी दस्तावेज मांग रहा है उसको इसके साथ अटैच कर दें। अटैच करने के बाद एक एनवेलप में सब कुछ डालें और उसको नोटिफिकेशन के दिए दये पते पर भेज दें, मगर ध्यान रहे आपका फॉर्म अंतिम तिथि से पहले पहुंच जाना चाहिए। अधिक जानकारी प्राफ्त करने के लिए इसके नोटिफिकेशन को पूरा पढ़ें।

Important Links

Official WebsiteClick Here
Notification PDF / Application FormClick Here
HomepageClick Here

यह भी पढ़ने:-

FAQs

What is the last date to apply for CRPF Head Constable Vacancy 2024?

15-08-2024

Salary of CRPF Head Constable?

Rs. 25,500 – Rs. 81,100 Per Month

Leave a Comment