CWC Various Post Recruitment: नमस्कार दोस्तों, अगर आप एक ऐसी नौकरी की तलाश में है जिसमें आपको पद भी अच्छा मिले और वेतन भी आपका लाखों में हो तो बहुत बढ़िया अपडेट सामने आ रहा है। सेंट्रल वेयरहाउसिंग कारपोरेशन ने विभिन्न पद जैसे की मैनेजमेंट ट्रेनी, अकाउंटेंट, सुपरिंटेंडेंट, जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट समेत कई पदों के लिए नई भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन को जारी किया है। जारी किए गए विज्ञापन के अनुसार कुल 179 पदों पर वैकेंसी हो रही है। आपको बता दें की इनमें से किसी भी पद के लिए चयनित कर ले जाएंगे तो आपका वेतन ₹29,000 प्रति महीना से लेकर 1,80,000 रुपए प्रति महीना के बीच में मिलेगा।
बहुत ही सुनहरा असर सामने आया है तो जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया पूरा करें। आवेदन ऑनलाइन माध्यम से होगा ऑनलाइन आवेदन करने करने की प्रक्रिया 14 दिसंबर 2024 से शुरू हो चुकी है आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 जनवरी 2025 तक निर्धारित की गई है। परीक्षा की तिथि और एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि आपको सूचित कर दिया जाएगा। भर्ती की डिटेल जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है तो अंत तक जरूर पढ़ें।
सेंट्रल वेयरहाउसिंग कारपोरेशन ने इस भारती का आधिकारिक नोटिफिकेशन 14 दिसंबर 2024 को ही रिलीज कर दिया था। जारी किए गए विज्ञापन के अनुसार मैनेजमेंट ट्रेनी (जनरल) के लिए 40 पद, मैनेजमेंट ट्रेनी (टेक्निकल) के लिए 13 पद, अकाउंटेंट के लिए 09 पद, सुपरिंटेंडेंट के लिए 22 पद, जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट के लिए 81 पद, सुपरिटेंडेंट (जनरल) के लिए 02 पद, जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट (SRD) के लिए 10 पद और जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट SRD (UT of Ladakh) के लिए 02 पद नियुक्त किए गए हैं। अगर आपको इस भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ना है तो आप इस आर्टिकल के अंतिम में दिए गए महत्वपूर्ण लिंक का इस्तेमाल करके प्राप्त कर सकते हैं।
CWC विभिन्न पद भर्ती शिक्षा योग्यता
Management Trainee (General): Degree with Ist class Master of Business Administration, Specialization in Personnel Management Or Human Resource Or Industrial Relation Or Marketing Management Or Supply Chain Management from recognized University/Institutions.
Management Trainee (Technical): Ist Class Post Graduate degree in Agriculture with Entomology Or Micro Biology Or Bio-Chemistry OR Ist Class Post Graduate in Bio-Chemistry Or Zoology with Entomology from recognized University/Institution. Preference will be given to those who also possess Post Graduate Diploma on Warehousing and Cold Chain Management/Quality Management from recognized University/ Institution.
Accountant: B.Com or B.A. (Commerce) or Chartered Accountant or Costs and Works Accountants or SAS Accountants of the Indian Audit and Accounts Department with about three years’ experience in Maintaining and auditing of Accounts in Industrial / Commercial /Departmental Undertakings.
Superintendent (General): Post Graduate Degree in any discipline from a recognized University or Institution
Junior Technical Assistant: Degree in Agriculture or a degree with Zoology, Chemistry or BioChemistry as one of the subjects
CWC विभिन्न पद भर्ती आयु सीमा
इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार का न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष तक पद अनुसार निर्धारित किया गया है। अभ्यर्थियों के उम्र की गणना 12 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी और जितने भी आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थी हैं उनको सरकारी नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
CWC विभिन्न पद भर्ती आवेदन शुल्क
अगर आप जनरल, ओबीसी या ईडब्लूएस वर्ग के उम्मीदवार हैं तो आपका ₹1350 आवेदन शुल्क रखा गया है और वही पर जितनी की एससी, एस्टी, पीडब्लूडी या महिला वर्ग के उम्मीदवार हैं उनका केवल ₹500 आवेदन शुल्क लगेगा। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन, नेट बैंकिंग या कार्ड्स की मदद से होगा।
CWC विभिन्न पद वेतन सीमा
जैसा कि आपको पता है कि सेंट्रल वेयरहाउसिंग कारपोरेशन ने विभिन्न पदों के लिए भर्ती का ऐलान किया है। हर पद के लिए अलग अलग वेतन सीमा निर्धारित किया गया है। जारी किये गए विज्ञापन के अनुसार कोई उम्मीदवार इन पद के लिए चयनित हो जातें हैं तो उनका वेतन सीमा ₹29,000 प्रति महीना से लेकर ₹1,80,000 प्रति महीना के बिच में पद अनुसार निर्धारित किया जाएगा।
CWC विभिन्न पद भर्ती आवेदन करने की प्रकिया
चलिए अब हम जानते हैं कि इक्छुक उम्मीदवार इस सेंट्रल वेयरहाउसिंग कारपोरेशन के भर्ती में आवेदन कैसे करेंगे। हमने नीचे आपको स्टेप बाय स्टेप सारे प्रक्रिया को अच्छे से समझा कर बताया है तो ध्यानपूर्वक पढ़ें।
- सबसे पहले तो आप इसके आधिकारिक नोटिफिकेशन को पूरा पढ़ें यह बहुत जरूरी है। पीडीऍफ़ का लिंक नीचे दिया गया है
- उसी के नीचे आपको आवेदन करने का लिंक भी दिखेगा क्लिक करें।
- क्लिक करते हैं आप सीधे इसके आधिकारिक वेबसाइट पर चल जाएंगे जहां पर आपको पीले रंग में “क्लिक हेयर फॉर न्यू रजिस्ट्रेशन” का विकल्प दिखेगा।
- क्लिक करके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरा करें। अब आपको रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करके लॉगिन करना है।
- लॉगिन करते ही आपके सामने आपका आवेदन पत्र खुल जाएगा अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि ध्यान पूर्वक आवेदन पत्र को भरें।
- कोई गलती नहीं होना चाहिए भरने के बाद कई सारे जरूरी दस्तावेज लगेंगे उनको भी अच्छे से स्कैन करके अपलोड करना है। अपलोड करने में काफी लोग गलती करते हैं।
- अपलोड करने के बाद अपने-अपने वर्ग के मुताबिक आवेदन शुल्क का भुगतान करें और लास्ट में फॉर्म को सबमिट वाले बटन पर क्लिक करके सबमिट कर दें और उसका प्रिंट आउट निकालना ना भूले।
महत्वपूर्ण तिथि और लिंक्स
आवेदन शुरू होने की तिथि | 14 दिसंबर 2024 |
आवेदन करने की अंतिम तिथि | 12 जनवरी 2024 |
आधिकारिक नोटिफिकेशन पीडीऍफ़ | क्लिक हियर |
ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक | क्लिक हियर |