डीआरडीओ में बिना परीक्षा दिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका, नोटिफिकेशन जारी, सैलरी 1 लाख 25 हज़ार महीना तक

DRDO Latest Recruitment 2024: अच्छा पद वाला नौकरी ढूंढ रहे हो तो यह अपडेट सिर्फ आपके लिए है। डीआरडीओ यानी कि डिफेंस रिसर्च डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन ने अलग-अलग पदों के लिए नई भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। अलग-अलग पद जैसे कि DRDO Chair, DRDO Distinguished Fellowships, DRDO Fellowships इन तीनों पदों के लिए कुल 35 वैकेंसी निकाली गई है। इक्छुक उम्मीदवार जो इस पद के लिए योग्य हैं वह इसके ऑफिसियल वेबसाइट से आवेदन करने का फॉर्म प्राफ्त कर सकतें हैं। इस नौकरी के लिए आवेदन कैसे करना है? सैलरी कितना मिलेगा? फॉर्म कैसे भरना है? पूरी जानकारी इस पोस्ट में दी गई है तो अंत तक जरूर पढ़ें।

DRDO Latest Recruitment 2024
DRDO Latest Recruitment 2024

डीआरडीओ ने इन भर्तियों का आधिकारिक नोटिफिकेशन अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर रिलीज कर दिया है। अगर कोई अभ्यर्थी आवेदन कर रहे हैं उनको अगर इसका नोटिफिकेशन पीडीएफ चाहिए तो आप इसके ऑफिशल वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं या फिर इस आर्टिकल की अंतिम में दिए गए महत्वपूर्ण लिंक का इस्तेमाल कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि जब से नोटिफिकेशन रिलीज किया गया है उसके 30 दिन के अंदर आप आवेदन कर सकते हैं 30 दिन के बाद किया हुआ आवेदन का कोई मान्यता नहीं होगा।

डीआरडीओ भर्ती शिक्षा योग्यता

DRDO Chairs:- Scientists. retired or due to retire from the post of Distinguished Scientists(DS) or equivalent from DRDO or other Scientific) Academic Institutions in the Pay Level-16. Retired Lt. General or the equivalent of Armed Forces (Technical Background) i.e. possessed B.Tech./B.E. or equivalent and higher degree in the field of Science & Engineering in the Pay Level-16 can also apply.

DRDO Distinguished Fellowships:- Scientists, retired from the post of Outstanding Scientists(OS) or equivalent from DRDO or other Scientific/Academic Institutions in the Pay Level-15. Retired Lt. General or the equivalent of Armed Forces (Technical Background) i.e. possessed B.Tech./B.E. or equivalent and higher degree in the field of Science & Engineering in the Pay Level-15 can also apply.

DRDO Fellowships:- Scientists, who retired or are due to retire from the post of Scientist ‘G’ or equivalent from DRDO or other Scientific/Academic Institutions in the Pay Level-14. Retired Major General or equivalent of Armed Forces (Technical Background) i.e. possessed B Tech./B.E. or equivalent and higher degree in the field of Science & Engineering in the Pay Level-14 can also apply. 

डीआरडीओ भर्ती सैलरी डिटेल

DRDO Chair: अगर कोई अभ्यर्थी इस पद के लिए चयनित कर लिए जाते हैं तो जारी किए गए विज्ञापन के अनुसार उनका वेतन ₹1,25,000 प्रति महीना होगा।

DRDO Distinguished Fellowships: अगर आप इस पद के लिए चयनित कर लिए जाते हैं तो आपका वेतन ₹1,00,000 प्रति महीना निर्धारित किया जाएगा।

DRDO Fellowships: वहीं पर इस पद वालों को 80 हजार रुपए प्रति महीना का वेतन मिलेगा।

यह भी पढ़ें:- TATA Steel कंपनी में विभिन्न पदों के लिए नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, ऐसे ऑनलाइन आवेदन करें

आवेदन करने की प्रकिया

चलिए अब हम जानते हैं कि इक्छुक उम्मीदवार इस भर्ती में आवेदन कैसे करेंगे। सबसे पहले आपको बता दें कि इस भर्ती का आवेदन ऑनलाइन नहीं ऑफलाइन माध्यम से होगा। आपको नीचे नोटिफिकेशन पीडीएफ का ऑप्शन दिख रहा होगा उस पर क्लिक करना है। क्लिक करते ही आप सीधे इसके आधिकारिक वेबसाइट के नोटिफिकेशन पीडीएफ वाले पेज पर चल जाएंगे। वहां पर नीचे स्क्रॉल करते हैं आपको एप्लीकेशन फॉर्म मिलेगा उसको डाउनलोड करें।

प्रिंटआउट निकले उसके बाद ध्यानपूर्वक सारे डिटेल्स को भरना है। भरने के बाद जो भी महत्वपूर्ण दस्तावेज का नाम लिखा हुआ है नोटिस पीडीएफ में उसको उसके साथ अटैच करें। अटैक करने के बाद अंतिम तिथि से पहले आपको इसके निर्धारित पते पर स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेज देना होगा। एड्रेस का डिटेल आपको नोटिफिकेशन पीडीएफ से मिलेगा या फिर नीचे हमने लिख भी दिया है।

एड्रेस: “डायरेक्टर, डायरेक्टर ऑफ पर्सनल, डीआरडीओ, मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस, रूम नंबर 229, (DRDS-III) डीआरडीओ भवन, राजा जी मार्ग, नई दिल्ली-110011”

महत्वपूर्ण तिथि और लिंक्स

आवेदन शुरू होने की तिथिशुरू है
आवेदन करने की अंतिम तिथिनोटिस जारी होने के 30 दिन के अंदर
आधिकारिक नोटिफिकेशन पीडीऍफ़क्लिक हियर
एप्लीकेशन फॉर्मक्लिक हियर

Leave a Comment