Electricity Meter Reader Bharti: बिजली विभाग में अगर आपको नौकरी करना है तो आपके लिए बहुत बढ़िया अपडेट सामने आया है। सबसे पहले आपको बता दें कि यह नौकरी सरकारी नहीं प्राइवेट नौकरी है। नौकरी के अपडेट सामने आ रहा है उत्तर प्रदेश और पंजाब राज्य के प्राइवेट बिजली विभाग की तरफ से, यहां पर मीटर रीडर, कैश और बिल कलेक्टर के पद के लिए कुल 1050 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है।
इक्छुक उम्मीदवार जो इस पद के लिए योग्य है वह अप्रेंटिसशिप इंडिया के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की प्रक्रिया 7 दिसंबर 2024 से शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 जनवरी 2025 तक निर्धारित की गई है। बहुत ही सुनहरा अवसर सामने आया है तो जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया पूरा करें।
Electricity Meter Reader Bharti Notification PDF: सबसे पहले आपको बता दें कि यह सरकारी नहीं प्राइवेट सेक्टर की कंपनी है। उत्तर प्रदेश और पंजाब की इस बिजली विभाग कंपनी ने इलेक्ट्रिसिटी मीटर रीडर, बिलिंग और कैश कलेक्टर पद के भर्ती का आधिकारिक विज्ञापन अप्रेंटिसशिप इंडिया के ऑफिसियल वेबसाइट पर 7 दिसंबर 2024 को ही अपलोड कर दिया था। जो भी अभ्यर्थी आवेदन कर रहे हैं अगर उनको इसका आधिकारिक विज्ञापन पढ़ना है तो नीचे दिए गए महत्वपूर्ण लिंक का इस्तेमाल करके प्राप्त कर सकते हैं।
बिजली विभाग नई भर्ती शिक्षण योग्यता
For This post candidates must have 8th grade pass plus 2-year NTC plus 1 Year NAC OR 8th grade pass with 1 Year of experience Relevant Experience OR 8th grade pass (And Pursuing studies) OR 5th grade pass (And pursuing studies) with 4 Years of experience Relevant Experience. For more detail information please read full notification.
बिजली विभाग नई भर्ती आयु सीमा
आयु सीमा की बात करें तो इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों का उम्र 18 वर्ष से लेकर 35 वर्ष के बीच में निर्धारित किया गया है। अभ्यर्थियों की उम्र की गणना जारी किए गए नोटिफिकेशन के आधार पर की जाएगी और जितने भी आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थी हैं जो आवेदन कर रहे हैं उनको सरकारी नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
बिजली विभाग नई भर्ती वेतन सीमा
वेतन सीमा की बात करें तो जारी किए गए विज्ञापन से पता चला है कि अगर कोई अभ्यर्थी इस पद के लिए चयनित कर लिए जाते हैं तो उनका वेतन सीमा ₹5,000 प्रति महीना से लेकर ₹25,000 का प्रति महीना के बीच में निर्धारित किया जाएगा।
जॉब एड्रेस लोकेशन
Uttar Pradesh
- Establishment Name:- Star Agriwarehousing And Collateral Management Limited
- Establishment Code:- E05232700013
- Establishment Type:- Private Sector
- Establishment Strength:- 2115
- Registration Type: Company
- Working Days:- 6
Punjab
- Establishment Name:- Tds Management Consultant Private Limited
- Establishment Code:- E07220300150
- Establishment Type:- Private Sector
- Establishment Strength:- 26547
- Registration Type:- Company
- Working Days:- 6
यह भी पढ़ें:- National Highway Authority में बिना परीक्षा दिए सरकारी नौकरी पाने का मौका, सैलरी ₹2 लाख से ऊपर
भर्ती में ऑनलाइन आवेदन करने की प्रकिया
चलिए अब हम जानते हैं की इच्छा उम्मीदवार इस बिजली विभाग के भर्ती में आवेदन कैसे करेंगे। नीचे आपको आवेदन करने का लिंक दिख रहा होगा अगर आप पंजाब राज्य में आवेदन करना चाहते हैं तो पंजाब वाले लिंक क्लिक करें, वही पर उत्तर प्रदेश वाले उत्तर प्रदेश वाले लिंक पर क्लिक करेंगे। क्लिक करते ही आप सीधे अप्रेंटिसशिप इंडिया के आधिकारिक वेबसाइट पर चल जाएंगे जहां पर आपको अप्लाई फॉर थिस ऑपच्यरुनिटी का विकल्प दिखेगा।
उस पर क्लिक करें क्लिक करते हैं अब आपको रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरा करना है। रजिस्ट्रेशन करते हैं आपको आपका एप्लीकेशन फॉर्म मिल जाएगा जिसको ध्यान पूर्वक भरना है। भरने के बाद अगर कुछ दस्तावेज मांगे जा रहे हैं तो उनको भी अच्छे से स्कैन करके अपलोड करें। अपलोड करने के बाद फॉर्म को सबमिट कर दें और लास्ट में उसका प्रिंट आउट निकालना ना भूले बहुत जरूरी है।
महत्वपूर्ण तिथि और लिंक्स
आवेदन शुरू होने की तिथि | 07 दिसंबर 2024 |
आवेदन करने की अंतिम तिथि | 06 जनवरी 2024 |
आधिकारिक नोटिफिकेशन पीडीऍफ़ | उत्तर प्रदेश | पंजाब |
ऑनलाइन आवेदन का लिंक | उत्तर प्रदेश | पंजाब |
Haa rir mujhe achi lagi kya hai
Hello sir plese accept me