Food Safety Vibhag Bharti 2024: फ़ूड सेफ्टी विभाग में नौकरी करने का सुनहरा मौका। FSSAI यानि की फ़ूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ने ग्रुप ए और ग्रुप बी पद के लिए नए उम्मीदवारों को चयन करने का निर्णय लिया है। जो भी उम्मीदवार इस पद के लिए खुद को योग्य समझता है वह इसमें आवेदन कर सकता है।
फ़ूड सेफ्टी विभाग भर्ती 2024 की आवेदन प्रकिया 01 जुलाई 2024 से शुरू हो जाएगी, जिसका अंतिम तिथि 14 जुलाई 2024 तक रखा गया है। आपको बता दूँ की इसमें आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से नहीं होगा इसके लिए आपको ऑफलाइन तरीका अपनाना होगा। आवेदन कैसे करना है पूरी जानकारी पोस्ट में लिखी गई है तो ध्यान से अंत तक पढ़ें।
Food Safety Vibhag Bharti 2024: Overview
Organization | Food Safety and Standards Authority of India |
Post Name | Assistant Director (Group A) Administrative Officer (Group B) |
Total Vacancy | 11 Posts |
Notification PDF | Released |
Mode of Apply | Offline |
Apply Online Start Date | 01 July 2024 |
Apply Online End Date | 14 July 2024 |
Selection Process | No Exam only Interview |
Official Website | www.fssai.gov.in |
Food Safety Vibhag Bharti 2024 Notification PDF
Food Safety and Standards Authority of India ने इस भर्ती की आधिकारिक अधिसूचना 01 जुलाई 2024 को ही जारी कर दिया था। अगर आपको इसका नोटिस का पीडीऍफ़ चाहिए तो आप इस पोस्ट के निचे दिए गए लिंक का प्रयोग कर सकतें हैं।
Food Safety Vibhag Age Limit
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष रखा गया है और अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष तक रखा गया है।
Food Safety Vibhag Education Qualification
इसके बारे में अगर आपको आधिकारिक अधिसूचना में देखें तो ज्यादा अच्छा रहेगा क्युकू उसमे ज्यादा अच्छा से बताया गया है। नोटिस का पीडीऍफ़ आपको निचे मिल जायेगा।
Post-Wise Vacancy Details
Name of the Post | Total Vacancy |
Assistant Director (Group A) | 05 |
Administrative Officer (Group B) | 06 |
Salary Details
Assistant Director (Group A): अगर आप इस पद के लिए आवेदन कर रहें हैं तो आपका पे लेवल 10 रहेगा और वेतन की बात करें तो आपको Rs. 56,100-1,77,500/- प्रति माह रहेगा।
Administrative Officer (Group B): अगर आप इस पद के लिए आवेदन कर रहें हैं तो आपका पे लेवल 08 रहेगा और वेतन की बात करें तो आपको Rs. 47,600-1,51,100/- प्रति माह रहेगा।
How to Apply For Food Safety Vibhag Bharti 2024
चलिए अब जातें हैं की आपका चयन प्रकिया और आवेदन करने का प्रकिया क्या क्या होगा। सबसे पहले बता दें की इस भर्ती में उम्मीदवारों की नियुक्ति डेप्यूटेशन के जरिए की जाएगी। उम्मीदवारों को एप्लिकेशन फॉर्म की हार्ड कॉपी लास्ट डेट से पहले ऑफिस में भी भेजनी होगी। जिसमें योग्यता से संबंधित सभी जरूरी दस्तावेजों की फॉटोकॉपी होनी चाहिए।
पता है- असिस्टेंट डायरेक्टर, एफएसएसआई हेडक्वार्टर, थर्ड फ्लोर, एफडीए भवन, कोटला, रोड नई दिल्ली। अगर आपको भर्ती से संबंधित और भी अधिक जानकारी चाहिए तो आप FSSAI के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकतें हैं।
Important Links
Official Website | Click Here |
Notification PDF | Click Here |
Apply Link | Click Here |
Homepage | Click Here |
यह भी पढ़ें:-
- Post Office GDS Bharti 2024: ग्रामीण डाक सेवक के लिए निकली 44228 पदों पर बम्पर वैकेंसी, अभी आवेदन करें
- District Court Peon Vacancy 2024: जिला न्यायालय में निकली प्रोसेस सर्वर और पेओन की बम्पर भर्ती, योग्यता केवल 8वी पास
- CRPF Head Constable Vacancy 2024: सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल की निकली भर्ती, 12वी पास युवाओं के लिए नोटिफिकेशन जारी
- Central Railway Vacancy 2024: योग्यता 10वी पास, कुल 2424 पदों पर निकली बम्पर भर्ती, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
- India Post Office GDS Vacancy 2024: ग्रामीण डाक सेवक के लिए 44228 पदों पर भर्ती सुरु, जल्दी ऐसे ऑनलाइन आवेदन करें
- Indian Army NCC Entry Vacancy 2024: Notification Out, Apply Now Online
- Power Grid Vacancy 2024: पावर ग्रिड में निकली बम्पर भर्ती, पद का नाम, योग्यता, सैलरी और आवेदन प्रकिया सब यहाँ देखें
- Delhi Metro Vacancy 2024: दिल्ली मेट्रो में निकली बम्पर भर्ती, वेतन Rs. 50000 से शुरू, योग्यता और आवेदन प्रकिया यहाँ देखें
- List of Top 10 Government Jobs of July Month 2024: जुलाई महीने के ये हैं दस सरकारी नौकरी के भर्तियाँ, 01 लाख से भी ज्यादा वैकेंसी, पूरी जानकारी यहाँ देखें
- Health Ministry Vacancy 2024: हेल्थ मिनिस्ट्री कर रहा है बिना परीक्षा के नए उम्मीदवारों को भर्ती, सैलरी 39000 प्रति माह, ऐसे आवेदन करें
- Indian Navy New Vacancy 2024: इंडियन नेवी में 10+2 (B.Tech) वालों के लिए शुरू हुआ बम्पर भर्ती का आवेदन, ऐसे ऑनलाइन आवेदन करें
- Post Office GDS Vacancy 2024: ग्रामीण डाक सेवक पद के लिए कुल 30,000 वैकेंसी, योग्यता केवल 10वी पास, ऐसे करें आवेदन
- Join Indian Army Vacancy 2024: 10वी पास युवाओं के लिए निकली इंडियन आर्मी में बम्पर भर्ती, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
FAQs
फ़ूड सेफ्टी विभाग में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि?
14 जुलाई 2024