Patna High Court Translator Vacancy 2024: पटना के हाई कोर्ट में ट्रांसलेटर के लिए बम्पर भर्ती शुरू, ऐसे आवेदन करें

High Court Translator Vacancy 2024: पटना हाई कोर्ट ने ट्रांसलेटर पद के लिए नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। जो भी उम्मीदवार इस पद में इक्छुक हैं वह ऑनलाइन आवेदन कर सकतें हैं पटना हाई कोर्ट के आधिकारिक वेबसाइट (patnahighcourt.gov.in) पर जाकर।

इसमें आवेदन करने का प्रकिया 31 मई 2024 से शुरू हो जायेगा जिसका अंतिम तिथि 30 जून 2024 तक रखा गया है। वही उम्मीदवार आवेदन कर सकतें हैं जो की 18 से लेकर 40 वर्ष के अंदर हैं, और अधिक जानकारी के लिए इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़ें।

High Court Translator Vacancy 2024
High Court Translator Vacancy 2024

High Court Translator Vacancy 2024: Overview

OrganizationPatna High Court
Post NameTranslator
Total Vacancies80+
Registration Start Date31 May 2024
Registration End Date30 June 2024
Mode of ApplyOnline
Selection ProcessWritten Exam, Computer
Proficiency Test, Interview
SalaryRs. 44,900 (Approx)
Age LimitRead Full Article
Official Websitepatnahighcourt.gov.in

Patna High Court Translator Vacancy 2024 Notification

पटना हाई कोर्ट ने इस भर्ती का आधिकारिक अधिसूचना यानि की नोटिफिकेशन 31 मई 2024 को ही रिलीज़ कर दिया था अगर आपको इसका पीडीऍफ़ चाहिए तो आप इसके इसके वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकतें हैं या फिर निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के डाउनलोड करें।

Patna High Court Translator Vacancy 2024 Age Limit

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष रखा गया है लेकिन अधिकतम आयु सीमा हर केटेगरी वालों के लिए अलग अलग रखा गया है इसलिए हमने निचे फोटो के माध्यम से आपको समझने की कोसिस की है।

High Court Translator Vacancy 2024
High Court Translator Vacancy 2024

Patna High Court Translator Vacancy 2024 Important Dates

Notification Released Date31 May 2024
Online Registration Start Date31 May 2024
Online Registration End Date30 June 2024
Last Date to Make Online Fee Payment02 July 2024
Examination DateComing Soon

Patna High Court Translator Vacancy 2024 Education Qualification

आपके पास भारत के किसी भी मान्यता प्राफ्त संस्था या यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में बैचलर की डिग्री होना चाहिए। किसी भी मान्यता प्राफ्त संस्था से कम से कम छे महीने का डिप्लोमा कोर्स करना होगा वो भी कंप्यूटर एप्लीकेशन में, आपके पास इन भाषाओँ का अच्छा नॉलेज भी होना चाहिए उर्दू / मैथली / संथाली।

शिक्षा योग्यता के बारे में और अधिक जानकारी लेने के लिए आपको इसका आधिकारिक नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर के पूरा पढ़ भी सकतें हैं सब कुछ समझ में आ जायेगा।

यह भी पढ़ें:- District Court Mayurbhanj Vacancy 2024: नोटिफिकेशन जारी, अभी ऑनलाइन आवेदन करें

Patna High Court Translator Vacancy 2024 Application Fee

CategoryApplication Fee
UR / BC / EBC / EWSRs. 1100
SC / ST / PHRs. 550
Mode of ApplyOnline / Net Banking

Required Documents

निचे लिखे गए सारे डाक्यूमेंट्स बहुत ही महत्वपूर्ण हैं तो ध्यान से पूरा पढ़ें और अगर कोई आपके पास नहीं है तो तुरंत उसको बनवा लें क्युकी एक भी डॉक्यूमेंट अधूरा रहा तो दिक्कत हो सकती है।

  • Passport size color photograph
  • Scanned signature
  • Matriculation (10th) Certificate
  • Matriculation (10th) Marksheet
  • Graduation (Degree) Certificate
  • Graduation (Degree) Marksheet
  • Diploma/Certificate of at least six month’s course in Computer Application from a recognized Institution
  • Valid Identity Proof
  • Domicile Certificate, if applicable
  • Caste/ Non Creamy Layer/ EWS Certificate, if applicable
  • Certificate of Disability, if applicable
  • No Objection Certificate, if applicable
  • Identity Card of  Patna High Court or Courts Subordinate to this Court, if applicable और
  • Other relevant documents, अगर जरुरत हुआ तो।

Patna High Court Translator Vacancy 2024 Selection Process

इसमें भर्ती होने के लिए सबसे पहले आपका लिखित परीक्षा होगा, इसको पास करने के बाद आपका कंप्यूटर प्रोफिसिएंसी टेस्ट होना जिसको (CPT) भी बोलतें हैं, इसको भी पास करने के बाद आपका इंटरव्यू लिया जायेगा सब पास करने के बाद फाइनल मेरिट लिस्ट निकलेगा।

Patna High Court Translator Vacancy 2024 Apply Online

पटना हाई कोर्ट भर्ती 2024 में आवेदन करने के लिए आपको निचे दिए गए सारे स्टेप्स को ध्यान से पूरा फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले आपको निचे दिए गए “अप्लाई नाउ” के बटन पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपके सामने जो पेज ओपन होगा उसपर आपको “New Registration” पर क्लिक करना है।
  • अब आपको अपना पर्सनल डिटेल डालकर खुद को रजिस्टर करना है।
  • अब आपको वापस आकर लॉगिन करना है, लॉगिन करते ही आपका आवेदन पत्र आपके सामने ओपन हो जायेगा।
  • ध्यान से पूरा पत्र को भरें और जो भी महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट आपसे मांग रहा है उसको स्कैन कर के अपलोड करें।
  • अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें ऑनलाइन / नेट बैंकिंग के माध्यम से,
  • और लास्ट में फॉर्म का प्रिंट आउट निकालना ना भूलें आगे काम आएगा।

Important Links

Official WebsiteClick Here
Notification PDFClick Here
Apply NowClick Here
HomepageClick Here

यह भी पढ़ें:-

FAQs

Patna High Court Translator Salary

Rs. 44,900 (Approx)

Last Date to Apply For Patna High Court Translator Vacancy 2024

30 June 2024

Leave a Comment