High Court Vacancy 2024: हाई कोर्ट में स्टेनो, सेक्शन अफसर, कंप्यूटर ऑपरेटर समेत कई पदों पर निकली बम्पर भर्ती, पूरी जानकारी पढ़ें

High Court Vacancy 2024: गुजरात के हाई कोर्ट ने निकाला विभिन्न पदों पर बम्पर भर्ती। पद जैसे की ड्राइवर, कोर्ट अटेंडेंट, डिप्टी सेक्शन अफसर, कोर्ट मैनेजर और भी अलग अलग पदों पर भर्ती निकली है, पूरी जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक पढ़ें।

इस बार गुजरात हाई कोर्ट ने कुल 1318 पदों पर भर्ती निकाला है। आवेदन प्रकिया की बात करें तो इसमें ऑनलाइन आवेदन 22 मई 2024 से शुरू हो जायेगा जिसका अंतिम तिथि 15 जून 2024 तक रखा गया है।

High Court Vacancy 2024: Overview

OrganizationGujarat High Court
Post NameVarious Posts
Total Vacancy1318 Posts
Mode of ApplyOnline
Registration Start Date22 May 2024
Registration End Date15 June 2024
Selection ProcessRead Full Article
Age Limit18 – Depend on Posts
Notification PDFReleased
Official Websitewww.gujarathighcourt.nic.in
High Court Vacancy 2024
High Court Vacancy 2024

High Court Vacancy 2024 Notification PDF

गुजरात हाई कोर्ट भर्ती 2024 का आधिकारिक अधिसूचना 22 मई 2024 को ही रिलीज़ कर दिया गया था। हर पद के लिए अलग अलग नोटिफिकेशन जारी किया गया है, अगर आपको इसका पीडीऍफ़ चाहिए तो आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

High Court Vacancy 2024 Education Qualification

English Steno Grade II: इस पद के लिए आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए वो भी भारत के किसी भी मान्यता प्राफ्त संस्था या यूनिवर्सिटी से। साथ में कंप्यूटर का नॉलेज भी होना चाहिए और टाइपिंग स्पीड 100WPM.

Deputy Section Officer: इस पद के लिए आपके पास किसी भी मान्यता प्राफ्त संस्था या यूनिवर्सिटी से बैचलर भी डिग्री होनी चाहिए। आपको 10th + 12th पास करना होना चाहिए वो भी इंग्लिश विषय के साथ।

Computer Operator (IT Cell): इसके लिए कंप्यूटर एप्लीकेशन या इनफार्मेशन में बैचलर्स की डिग्री चाहिए, और अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को पूरा पढ़ें।

Driver: ड्राइवर के लिए तो अगर आपने अपना 10वी को पास कर लिए है तो इसमें आवेदन कर सकतें हैं, बस आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।

Court Attendant: इस पद के लिए भी आपके पास किसी भी मान्यता प्राफ्त स्कूल से 10th पास होने का सर्टिफिकेट होना चाहिए।

High Court Vacancy 2024 Age Limit

हर पद के लिए अलग अलग आयु सीमा रखा गया है तो अच्छा यही रहेगा की आप इसका आधिकारिक नोटिफिकेशन को पूरा पढ़ें, लेकिन न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष ही रखा गया है।

Vacancy Post-Wise Details

Post NameTotal Vacancy
English Steno Grade II54 Posts
Deputy Section Officer122 Posts
Computer Operator (IT Cell)148 Posts
Driver34 Posts
Court Attendant208 Posts
Court Manager21 Posts
Gujarati Steno Grade II214 Posts
Gujarati Steno Grade III307 Posts
Process Server210 Posts
Total1318 Posts

Selection Process

हर पद के लिए अलग अलग चयन प्रकिया रखा गया है तो अच्छा रहेगा की आप इसका नोटिफिकेशन पीडीऍफ़ को ही पूरा पढ़ें।

  • मेन लिखित परीक्षा
  • इंटरव्यू

How to Apply For High Court Vacancy 2024

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करें।

  • सबसे पहले आपको गुजरात हाई कोर्ट के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। @ojas.gujarat.gov.in/ @gujarathighcourt.nic.in
  • होम पेज पर आपको रिक्रूटमेंट का सेक्शन मिलेगा उसमे जाने के बाद आपको “Apply Now” का भी ऑप्शन मिल जायेगा तो उसपर क्लिक करें।
  • अब आपको अपना मोबाइल नंबर और ईमेल ID देकर खुद को रजिस्टर करना होगा।
  • अब ध्यान से अपना अपना आवेदन पत्र को भरें और महत्वपूर्ण दस्तावेजों को स्कैन कर के अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क भुगतान करें नेट बैंकिंग या ऑनलाइन के माध्यम से।

Important Link

Official WebsiteClick Here
Apply HereClick Here
HomepageClick Here

FAQs

What is the qualification for High Court recruitment in Gujarat?

Bachelor’s Degree

What is the salary of a High Court assistant in Gujarat?

Rs. 06 – 07 Lakhs Per Year

Leave a Comment