IBPS Clerk Vacancy 2024: कुल 6128 पदों के लिए नई भर्ती का आवेदन शुरू, अभी ऑनलाइन आवेदन करें

IBPS Clerk Vacancy 2024: ग्रेजुएशन करने के बाद सोच रहे थे की कौन सा नौकरी करें तो ये लीजिये अब क्लर्क बन सकतें हैं। IBPS यानि की इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन ने क्लर्क नई भर्ती का आधिकारिक अधिसूचना रिलीज़ कर दिया है। इस बार क्लर्क पद के लिए कुल 6,128 पदों पर बम्पर भर्ती होने जा रही है।

जो भी उम्मीदवार IBPS क्लर्क भर्ती 2024 में रूचि रखतें हैं तो उनको बता दूँ की इसका आवेदन प्रकिया 01 जुलाई 2024 से शुरू हो चूका है और 21 जुलाई 2024 तक आप आवेदन कर सकतें हैं। आवेदन करने के लिए आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट (www.ibps.in) का इस्तमाल करना होगा। Age Limit, Education Qualification, Selection Process, Exam Pattern, Apply Process जैसी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक पढ़ें।

IBPS Clerk Vacancy 2024
IBPS Clerk Vacancy 2024

IBPS Clerk Vacancy 2024: Overview

OrganizationInstitute of Banking Personnel
Selection (IBPS)
Post NameClerk
Total Vacancy6,128 Posts
Mode of ApplyOnline
OnlineRegistration Start Date01 July 2024
OnlineRegistration End Date21 July 2024
Age Limit20 – 28 Years
EligibilityGraduate
Notification PDFReleased
SalaryRs. 29,000 Per Month (Expected)
Official Websitewww.ibps.in

IBPS Clerk Vacancy 2024 Notification PDF

इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन ने इस भर्ती का नोटिफिकेशन पीडीऍफ़ 01 जुलाई 2024 को ही रिलीज़ कर दिया था अपने ऑफिसियल वेबसाइट पर, उमीदड्वारों से निवेदन है की ऑनलाइन अप्लाई करने से पहले एक बार इसका अधिसूचना पूरा जरूर पढ़ें क्युकी उसमे बहुत महत्वपूर्ण महत्वपूर्ण बातें बताई गई है। पीडीऍफ़ डाउनलोड करने के लिए निचे लिंक पर क्लिक करें।

यह भी पढ़ें:- Bihar Rojgar Mela 2024: बिहार के 14 जिलों में लगा है रोजगार मेला, सबको मिल रहा है नौकरी, आप अपने जिले के बारे में यहाँ देखें और आवेदन करें

IBPS Clerk Vacancy Important Dates

Online Registration Start Date01 July 2024
Online Registration End Date21 July 2024
Prelims Exam DateAugust 2024 (Expected)
Mains Exam DateOctober 2024 (Expected)
Document Verification DateNovember 2024 (Expected)

IBPS Clerk Age Limit

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष रखा गया है और अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष रखा गया है। अधिक जानकारी के लिए आप इसके आधिकारिक वेबसाइट की मदद लें सकतें हैं।

IBPS Clerk Education Qualification

Degree:- Candidate must have a degree (Graduation) in any discipline from a University recognized by the Govt. Of India or any equivalent qualification recognized as such by the Central Government.

Computer Knowledge:- Operating and working knowledge in computer systems is mandatory i.e. candidates should have a Certificate/Diploma/Degree in computer operations/Language/ should have studied Computer / Information Technology as one of the subjects in High School/College/Institute.

IBPS Clerk Application Fee

GEN / OBC / EWSRs. 850-/
SC / ST / PwDRs. 175-/
Mode of PaymentOnline / Cards

IBPS Clerk Selection Process

  • Prelims Written Exam
  • Mains Written Exam
  • Document Verification
  • Medical Test

IBPS Clerk Exam Pattern

IBPS Prelims Exam Pattern:-

SubjectsTotal QuestionsTotal MarksTiming
English303020 Mins
Numerical Ability353520 Mins
Reasoning Ability353520 Mins
Total10010060 Mins

IBPS Mains Exam Pattern:-

SubjectsTotal QuestionsTotal MarksTiming
General / Financial Awareness505035 Mins
General English404035 Mins
Reasoning Ability & Computer506045 Mins
Quantitative Aptitude505045 Mins
Total190200160 Mins

IBPS Clerk Recruitment 2024 Apply Online

  • सबसे पहले आप निचे दिए गए “Apply Online Link” पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन पूरा करने के बाद आपको वापस लॉगिन करना है अपना अपना ID और पासवर्ड की मदद से जो की आपको रजिस्ट्रेशन करतें समय मिलेगा।
  • लॉगिन करतें ही आपके सामने अप्लाई नाउ का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करें।
  • अब आपको ध्यानपूर्वक अपना अपना आवेदन पत्र को भरना है।
  • भरने के बाद आपको महत्वपूर्ण दस्तावेजों को स्कैन कर के अपलोड करना है।
  • अपलोड करने के बाद आपको आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
  • लास्ट में फॉर्म का प्रिंट आउट निकालना है जो की आगे काम आएगा।

Important Links

Official WebsiteClick Here
Notification PDFClick Here
Apply Online LinkClick Here
HomepageClick Here

यह भी पढ़ें:-

FAQs

What is the Last Date for IBPS Clerk Vacancy 2024?

21 July 2024

How many vacancies are in the IBPS Clerk in 2024?

Total 6,128 Vacancies

What is the age limit for IBPS notification 2024?

20 – 28 Years

Leave a Comment