Income Tax विभाग में ड्राइवर, असिस्टेंट, सेक्रेटरी समेत कई पदों के लिए बंपर भर्ती शुरू, अभी आवेदन करें सैलरी ₹1 लाख से ऊपर तक

Income Tax Driver Assistant Vacancy 2024: सरकारी नौकरी का बहुत बड़ा अपडेट सामने आया है। इनकम टैक्स विभाग में विभिन्न पदों के लिए नई भर्ती चल रही है, जिसका आधिकारिक विज्ञापन भी इनकम टैक्स वालों ने जारी कर दिया है। जारी किए गए नोटिफिकेशन से हमें पता चला है कि सीनियर प्राइवेट सेक्रेटरी, प्राइवेट सेक्रेटरी, असिस्टेंट, कोर्ट मास्टर और स्टाफ कर ड्राइवर जैसे पदों के लिए कुल 07 वैकेंसी निकाली गई है। इक्छुक उम्मीदवार इस भर्ती में आवेदन कर सकतें हैं ध्यान रहे आवेदन ऑनलाइन नहीं ऑफलाइन माध्यम से हो रही है। आवेदन कैसे करना है इसके बारे में पूरी जानकारी निचे दी गई है।

आवेदन करने की प्रक्रिया 21 अक्टूबर 2024 से शुरू हो चुकी है, आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 दिसंबर 2024 तक निर्धारित की गई है। जिनका भी सपना था इनकम टैक्स विभाग में कैरियर बनाने का या नौकरी पाने का बहुत ही सुनहरा अवसर सामने आया है तो जल्द से जल्द आवेदन करें। अधिक जानकारी के लिए आप इसके नोटिफिकेशन पीडीएफ पढ़ सकते हैं और पीडीऍफ़ का लिंक आपको इस आर्टिकल के अंतिम में दिया गया है।

Income Tax Driver Assistant Vacancy 2024
Income Tax Driver Assistant Vacancy 2024

Income Tax Vacancy Notification PDF

इनकम टैक्स विभाग वालों ने इन भारतीयों का आधिकारिक विज्ञापन 21 अक्टूबर 2024 को पीडीऍफ़ के तौर पर रिलीज कर दिया था। जारी किए गए विज्ञापन के अनुसार सीनियर प्राइवेट सेक्रेटरी के लिए 01 पद, प्राइवेट सेक्रेटरी के लिए 03 पद, असिस्टेंट के लिए 01 पद, कोर्ट मास्टर के लिए 01 पद और स्टाफ कार ड्राइवर के लिए 01 पद नियुक्त किए गए हैं। तो इस हिसाब से कुल 7 पदों पर वैकेंसी हो रही है, अधिक जानकारी के लिए आगे बढ़े।

यह भी पढ़ें:- Forest Vibhag Vacancy: वन विभाग के विभिन्न पदों पर बंपर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, अभी आवेदन करें, सैलरी ₹39100 महीना तक

इनकम टैक्स विभाग भर्ती शिक्षा योग्यता

Senior Private Secretary: (i) holding analogous posts of Level-8 / Sr. Private Secretary on regular basis in the present cadre or department; or (il) with three years’ service in posts in the scale of Rs. 9300-34800+GP-4600 (Pre-revised) in the present cadre or department.

Private Secretary: (i) holding analogous posts of Level-7 / Private Secretary / Stenographer on regular basis in the present cadre or department; or (ii) with three years’ service in posts in the scale of Rs. 5500- 175-9000 (pre-revised) in the parent cadre or department.

Assistant: (i) Assistant of the Central Secretariat Service/Assistant of the various Directorates under the Central Board of Direct Taxes. (ii) Upper Division Clerk of the Central Secretariat Clerical Service/Upper Division Clerks of the Income Tax Department and various Directorates under the Central Board of Direct Taxes with five year’s regular service in the grade.

Court Master: (i) Court Master of Tribunals or Commission under the Central Govt in the same grade; or (ii) Upper Division Clerks of the Central Secretariat Clerical Service or Tribunal or Commission under Central Govt. with five years’ service in the grade.

Staff Car Driver (Ordinary Grade): (i) Possession of a valid permanent Driving License for Motor Cars. (ii) Knowledge of Motor Mechanism (The candidate should be able to remove minor defects in vehicle). (iii) Experience of driving a motor car for at least three (03) years.

इनकम टैक्स विभाग भर्ती सैलरी डिटेल्स

अगर कोई अभ्यार्थी सीनियर प्राइवेट सेक्रेटरी पद के लिए चयनित कर लिए जाते हैं तो उनका वेतन सीमा ₹47,600 रुपए प्रति महीना से लेकर ₹1,51,100 रुपए प्रति महीना के बीच में निर्धारित किया जाएगा। वहीं पर अगर कोई व्यक्ति प्राइवेट सेक्रेटरी पद के लिए चयनित कर लिए जाते हैं तो इस पद के लिए आपका वेतन सीमा ₹44,900 प्रति महीना से लेकर ₹1,42,400 प्रति महीना निर्धारित किया जायेगा।

वहीं पर अगर कोई अभ्यार्थी असिस्टेंट पद के लिए चयनित कर लिए जाते हैं तो उनका वेतन सीमा ₹35,400 प्रति महीना से लेकर ₹1,12,400 प्रति महीना के बीच में निर्धारित किया जाएगा। कोर्ट मास्टर पद के लिए वेतन सीमा ₹25,500 प्रति महीना से लेकर ₹81,100 प्रति महीना के बीच में निर्धारित किया जाएगा। अगर कोई अभ्यार्थी स्टाफ कार ड्राइवर पद के लिए चयनित कर लिए जाते हैं तो इनका वेतन ₹19,900 प्रति महीना से लेकर ₹63,200 रुपए प्रति महीना के बीच में निर्धारित किया जाएगा।

Income Tax Driver Assistant Vacancy 2024
Income Tax Driver Assistant Vacancy 2024

चयन प्रकिया: जारी किये गए विज्ञापन के अनुसार इनकम टैक्स के इस पदों पर चयन होने के लिए मोड ऑफ़ सिलेक्शन “Deputation” रखा गया है।

यह भी पढ़ें:- पंचायती राज विभाग में Computer Operator के लिए निकली शानदार भर्ती, अभी आवेदन करें, सैलरी ₹20000 तक

इस भर्ती में आवेदन कैसे करना है

चलिए अब जानतें हैं की आप इसमें आवेदन कैसे करेंगे। आवेदन करने से पहले आप एक बार इसका नोटिफिकेशन पीडीऍफ़ पूरा पढ़ें ये बहुत जरुरी है। आवेदन ऑफलाइन माध्यम से रखा गया है निचे आपको एप्लीकेशन फॉर्म का ऑप्शन दिया गया है उसपर क्लिक करें। क्लिक करतें ही आपके सामने नोटिफिकेशन पीडीऍफ़ ओपन हो जायेगा। नोटिफिकेशन पीडीऍफ़ में ही आपका एप्लीकेशन फॉर्म है उसको डाउनलोड कर के उसका प्रिंट आउट निकालें।

प्रिंट आउट निकालने के बाद आपको सारे डिटेल्स को ध्यान से भरने के बाद आपको इसके साथ कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी अटैच करने होंगे। कौन कौन सा डॉक्यूमेंट लगेगा इसका डिटेल आपको नोटिफिकेशन पीडीऍफ़ में मिलेगा। सबको अटैच करने के बाद आपको अंतिम तिथि से पहले निर्धारित एड्रेस पर भेज देना होगा। एड्रेस का भी डिटेल आपको नोटिफिकेशन पीडीऍफ़ में मिलेगी।

महत्वपूर्ण तिथि और लिंक्स

आवेदन शुरू होने की तिथि21 अक्टूबर 2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि02 दिसंबर 2024
आधिकारिक नोटिफिकेशन पीडीऍफ़क्लिक हियर
एप्लीकेशन फॉर्मक्लिक हियर

Leave a Comment