IOCL Non Executive Vacancy 2024: इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड में निकली है नॉन एग्जीक्यूटिव पद के लिए बम्पर भर्ती। अगर आपको इसमें नौकरी चाहिए तो आप इसमें ऑनलाइन आवेदन कर सकतें हैं। इस बार नॉन एग्जीक्यूटिव के लिए कुल 467 पदों पर वैकेंसी निकली है।
उम्मीदवारों को बता दूँ की इसका आवेदन प्रकिया 22 जुलाई 2024 से शुरू हो जायेगा जिसका अंतिम तिथि 21 अगस्त 2024 तक रखा गया है। आवेदन करने के लिए आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट (www.iocl.com) से अप्लाई करना होगा। भर्ती की पूरी जानकारी जैसे की आयु सीमा, शिक्षा योग्यता, आवेदन करने का प्रतिक्रिया, आवेदन शुल्क पूरी जानकारी आपको निचे लिखा हुआ मिल जायेगा।
IOCL Non Executive Vacancy 2024: Overview
Organization | Indian Oil Corporation Limited |
Post Name | Non-Executive |
Total Vacancy | 467 Posts |
Mode of Apply | Online. |
Apply Online Start Date | 22 July 2024 |
Apply Online End Date | 21 August 2024 |
Eligibility | Read Full Article |
Official Website | www.iocl.com |
IOCL Non-Executive Education Qualification
आधिकारिक अधिसूचन के हिसाब से इसमें वही लोग आवेदन कर सकतें हैं जिनके पास 10वी पास, डिंप्लोमा इन इंजीनियरिंग और आईटीआई का सर्टिफिकेट होल्ड करता हो। अधिक जानकारी प्राफ्त करने के लिए आप इसके नोटिफिकेशन को पूरा पढ़ सकतें हैं।
IOCL Non-Executive Age Limit
इंडियन ऑइल कारपोरेशन लिमिटेड में नॉन एग्जीक्यूटिव पद के लिए उम्मीदवारों का न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होना चाहिए और अधिकतम आयु सीमा 26 वर्ष तक होना चाहिए।
IOCL Non-Executive Post-Wise Vacancy Details
Name of the Posts | Total Vacancy |
Junior Engr. Asst-IV (Production) | 198 |
Junior Engr. Asst-IV (Mechanical) | 50 |
Junior Engr. Asst-IV (P&U) | 33 |
Junior Engineer Asst-IV (Fire & Safety) | 27 |
Junior Engr. Asst-IV (Electrical) | 25 |
Junior Engr. Asst-IV (Instrumentation) | 25 |
Junior Engr. Asst-IV (P&U-O&M) | 22 |
Junior Quality Control Analyst-IV | 21 |
Total | 467 Posts |
IOCL Non-Executive Application Fee
अगर आप GEN / OBC EWS काटेगोयर के उम्मीदवार हैं तो आपका 300 रुपया आवेदन शुल्क लगेगा, लेकिन वहॉ पर अगर आप SC / ST / PWD केटेगरी के उम्मीदवार हैं तो आपका कोई भी पैसा नहीं लगेगा। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन या नेट बैंकिंग के माध्यम से होगा।
IOCL Non-Executive Selection Process
- Computer Based Test (CBT)
- SKILL / Proficiency Test
- Document Verification
- Medical Test
IOCL Non-Executive Recruitment 2024 Apply Online
- अभी तो फ़िलहाल इसका आवेदन करने का लिंक को एक्टिव नहीं किया गया है।
- आवेदन शुरू 22 जुलाई 2024 से होगा तो उसी टाइम आपको लिंक एक्टिव मिलेगा।
- 22 जुलाई को निचे दिए गए “Apply Online Link” पर क्लिक करें।
- क्लिक करतें ही आपको आवेदन पत्र मिल जायेगा ध्यान से फॉर्म को भरें।
- भरने के बाद महत्वपूर्ण दस्तावेजों को स्कैन कर के अपलोड करें।
- अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें ऑनलाइन या नेट बैंकिंग के माध्यम से,
- लास्ट में फॉर्म का प्रिंट आउट निकालें जो आगे आपका काम आएगा।
Important Links
Official Website | Click Here |
Notification PDF | Click Here |
Apply Online Link | Click Here (Update Soon) |
यह भी पढ़ें:-
- LIC HFL Junior Assistant Vacancy 2024: एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड में जूनियर असिस्टेंट की बम्पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी
- Police Jail Warder Vacancy 2024: पुलिस के इस विभाग में जेल वार्डर पद के लिए 12वी पास युवाओं की जरुरत नोटिफिकेशन जारी
- Anganwadi Vacancy 2024: इस राज्य के विभिन्न जिलों में निकली आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका पद के लिए बम्पर भर्ती नोटिस जारी
- Fire Engine Driver Vacancy 2024: इंडियन नेवी में फायर इंजन ड्राइवर की जरूरत, योग्यता 12वी पास, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
- NTPC Vacancy 2024: एनटीपिसी में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 10वी और डिप्लोमा पास भी करें आवेदन
- Nagar Nigam Vacancy 2024: इस राज्य के नगर पालिका में निकली बम्पर भर्ती, योग्यता 8वी 10वी 12वी पास, जल्दी करें अंतिम तिथि 5 अगस्त
- Bihar Court Chowkidar Vacancy 2024: अरवल जिले के कोर्ट में निकली चौकीदार के लिए 223 पदों पर वैकेंसी, अंतिम तिथि 20 जुलाई 2024
- Indian Army SSC Technical Vacancy 2024: पुरुष और महिलाओं के लिए निकली बम्पर भर्ती, अभी आवेदन करें
FAQs
What is the last date to apply for IOCL Non-Executive Recruitment 2024?
21 August 2024
What is the salary of IOCL Non-Executive
Start From Rs. 25,000 Per Month
नोट:- इस वेबसाइट का किसी भी संस्था चाहे वो प्राइवेट हो या सरकारी किसी से कोई लेना देना नहीं है। हमारा काम है केवल आपतक इनफार्मेशन पहुंचना की इस में भर्ती आया है। हम भी किसी दूर के वेबसाइट से जानकारी प्राफ्त कर के ही आप तक पहुचातें हैं। इसलिए हर पोस्ट को पढ़ने के बाद उस संस्था से आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जोरू चेक करें की ये न्यूज़ सही है की नहीं।