ITBP Staff Nurse, Pharmacist, Midwife Bharti 2024: स्टाफ नर्स ऑफ़ मिडवाइफ पद के लिए निकली बम्पर भरती, ऐसे ऑनलाइन आवेदन करें

ITBP Staff Nurse, Pharmacist, Midwife Bharti 2024: इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस फाॅर्स का नया भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हो गया है। इस बार स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट और मिडवाइफ पद के लिए कुल 29 वैकेंसी निकली है। जो भी उम्मीदवार है जिनको इस पद में रूचि हो तो वो इसमें ऑनलाइन आवेदन कर सकतें हैं।

ITBP भर्ती 2024 का ऑनलाइन आवेदन प्रकिया 29 जून 2024 से ही शुरू हो चूका है जो की 28 जुलाई 2024 तक चलने वाला है, तो अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर लीजियेगा। Notification PDF, Age Limit, Education Qualification, Application Form, Apply Process की पूरी जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक पढ़ें।

ITBP Staff Nurse, Pharmacist, Widwife Bharti 2024
ITBP Staff Nurse, Pharmacist, Midwife Bharti 2024

ITBP Staff Nurse, Pharmacist, Midwife Bharti 2024: Overview

OrganizationIndo-Tibetan Border Police Force
Post NameStaff Nurse, Pharmacist, Midwife
Total Vacancy29 Posts
Mode of ApplyOnline
Eligibility10+2 Pass
Age Limit18 – 30 Years
Apply Online Start Date29 June 2024
Apply Online End Date28 July 2024
Notification PDFReleased
Official Websitewww.itbpolice.nic.in

ITBP Staff Nurse, Pharmacist, Midwife Bharti 2024 Notification PDF

इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस फाॅर्स के इस भर्ती का आधिकारिक अधिसूचना 29 जून 2024 को ही रिलीज़ हो चूका था, आपसे निवेदन है की ऑनलाइन अप्लाई करने से पहले एक बार इसका नोटिफिकेशन पीडीऍफ़ को जरूर पढ़ें। पीडीऍफ़ डाउनलोड करने के लिए आपको निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा।

यह भी पढ़ें:- IBPS Clerk Vacancy 2024: कुल 6128 पदों के लिए नई भर्ती का आवेदन शुरू, अभी ऑनलाइन आवेदन करें

ITBP Age Limit

अगर आप सब इंस्पेक्टर (स्टाफ नर्स) पद के लिए आवेदन कर रहें हैं तो आपका न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष होना चाहिए और अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष होना चाहिए।

अगर आप असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (फार्मासिस्ट) पद के लिए आवेदन कर रहें हैं तो आपका न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष होना चाहिए और अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष तक होना चाहिए।

Important Dates

Notification PDF Released date29 June 2024
Registration Start Date29 June 2024
Registration End Date28 July 2024
Admit Card Release DateUpdate Soon
Exam DateUpdate Soon

ITBP Education Qualification

उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राफ्त संस्था या बोर्ड से 10वी और 12वी कक्षा को पास करना है। अधिक जानकारी के लिए आप इसके नोटिफिकेशन को पूरा पढ़ें।

Application Fee

For Sub Inspector:-

GEN / OBC / EWSRs. 200-/
SC / ST / PwDRs. 000-/

यह भी पढ़ें:- Join Indian Army Vacancy 2024: 10वी पास युवाओं के लिए निकली इंडियन आर्मी में बम्पर भर्ती, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

For Assistant Sub Inspector:-

GEN / OBC / EWSRs. 100-/
SC / ST / PwDRs. 000-/
Mode of PaymentOnline, Net Banking

Post-Wise Vacancy Details

Name of the PostTotal Vacancy
Head Constable HC Midwife14
Sub Inspector SI Staff Nurse10
Assistant Sub Inspector ASI Pharmacist05

Salary Details

अगर आप SI स्टाफ नर्स पद के लिए आवेदन कर रहें हैं तो आपका न्यूनतम सैलरी Rs. 35,400 प्रति माह से अधिकतम Rs. 1,12,400 प्रति माह तक रहेगा।

लेकिन वही पर अगर आप हेड कांस्टेबल (मिडवाइफ) पद के लिए आवेदन कर रहें हैं तो आपका न्यूनतम सैलरी Rs. 25,500 प्रति माह तक होगा और अधिकतम वेतन Rs. 81,100 प्रति माह तक रहेगा।

और अगर आप ASI (फार्मासिस्ट) पद के लिए आवेदन कर रहें हैं तो आपका न्यूनतम सैलरी Rs. 29,200 प्रति माह तक होगा और अधिकतम वेतन Rs. 92,300 प्रति माह तक रहेगा।

ITBP Recruitment 2024 Apply Online

चलिए अब जानतें हैं की उम्मीदवार ITBP के इस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन कैसे करेंगे, स्टेप बाई स्टेप निचे समझाया गया है।

  • सबसे पहले तो आप इसका नोटिफिकेशन पूरा पढ़ें ताकि आपको कोई भी दिक्कत न हो।
  • उसके बाद आपको निचे रजिस्ट्रेशन वाले लिंक पर क्लिक कर के खुद को रजिस्टर करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको वापस लॉगिन वाले लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • लॉगिन करते ही आपको आपका आवेदन पत्र मिल जायेगा, ध्यानपूर्वक पत्र को भरें।
  • भरने के बाद आपको महत्वपूर्ण दस्तावेजों को स्कैन कर के अपलोड करना होगा।
  • अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • लास्ट में फॉर्म का प्रिंट आउट निकालें जो की आगे बहुत काम आएगा।

Important Links

Official WebsiteClick Here
Notification PDFClick Here
Apply Online LinkRegistration
Login
HomepageClick Here

यह भी पढ़ें:-

FAQs

What is the last date to apply for ITBP Recruitment 2024?

28 July 2024

Age limit of ITBP Recruitment 2024?

18 – 28 Years

Leave a Comment