Noida Metro Vacancy 2024:- हिंदुस्तान में अभी मेट्रो का काम हर राज्यों में बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है। जैसे जैसे काम बढ़ रहा है वैसे वैसे मेट्रो में काम करने के लिए इंजीनियर और मैनेजर पद के लिए वैकेंसी भी बढ़ रही है। नौकरी का अपडेट आ रहा है उत्तर प्रदेश के नॉएडा सहर से, यहाँ भी मेट्रो रेल कारपोरेशन में विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकली है।
अगर आप में से कोई है जो इसमें नौकरी करना चाहतें हैं वह इसमें आवेदन कर सकतें हैं। आवेदन प्रकिया 10 जुलाई 2024 से शुरू हो चूका है जो की 09 अगस्त 2024 तक चलने वाला है। आवेदन की प्रकिया, सैलरी का डिटेल, आयु सीमा, शिक्षा योग्यता पूरी जानकारी के लिए आप इस लेख को अंत तक पढ़ सकतें हैं।
Noida Metro Vacancy 2024: Overview
Organization | Noida Metro Rail Corporation Limited |
Post Name | Various Posts |
Total Vacancy | 57 Posts |
Mode of Apply | Offline |
Registration Start Date | 10 July 2024 |
Registration End Date | 09 August 2024 |
Eligibility | Read Full Article |
Official Website | https://www.nmrcnoida.com/ |
Notification PDF | Released |
Noida Metro Vacancy 2024 Notification PDF
Noida Metro Rail Corporation Limited ने इसका आधिकारिक अधिसूचना यानि की नोटिफिकेशन को 10 जुलाई 2024 को ही रिलीज़ कर दिया था। उम्मीदवारों से निवेदन है की आवेदन करने से पहले एक बार इसका नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ें ताकि आपको फॉर्म भरने में कोई भी परेशानी ना हो। नोटिफिकेशन डाउनलोड करने का लिंक अंतिम में दिया गया है।
यह भी पढ़ें:-
- Airport Ground Staff Vacancy 2024: 12वी पास युवाओं के लिए एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, ऐसे करें आवेदन
- Health Ministry Vacancy 2024: हेल्थ मिनिस्ट्री कर रहा है बिना परीक्षा के नए उम्मीदवारों को भर्ती, सैलरी 39000 प्रति माह, ऐसे आवेदन करें
Noida Metro Recruitment Age Limit
इस पद के लिए उम्मीदवारों का न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तक रखा गया है। कोई कोई पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 56 वर्ष तक भी रखा गया है तो आवेदन करने समय एक बार इसका नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें।
Noida Metro Recruitment Education Qualification
For Deputy General Manager:- candidates must have a Bachelor’s Degree or Equivalent in Electrical/Mechanical/Electronics and Telecommunication/Electronics and Communication/Electrical and Electronics Engineering from a Govt. recognized university/institute.
For General Manager:- candidates must have a Bachelor’s Degree or Equivalent in Electrical/Mechanical/Electronics and Telecommunication/Electronics and Communication/Electrical and Electronics Engineering from a Govt. recognized university/institute.
For Chief Revenue Inspector:- candidates must have a year’s Diploma in Electrical/Electronics Engineering or equivalent or BSC Hons in (Physics/Chemistry/Maths) or BSc (Physics/Chemistry/Maths) from a Govt. recognized University/Institute.
For Assistant Manager:- candidates must have a Bachelor’s Degree or Equivalent in Civil Engineering from a Govt. recognized university/institute.
Noida Metro Salary Details
General Manager:- अगर आप इसका पद के लिए आवेदन कर रहें हैं तो आपका वेतन 1,20,000 से 2,80,000 रुपया प्रति माह के बिच में रहेगा।
Deputy General Manager:- वही पर अगर आप इसका पद के लिए आवेदन कर रहें हैं तो आपका वेतन 70,000 से 2,00,000 रुपया प्रति माह के बिच में रहेगा।
Assistant Manager:- और अगर आप इसका पद के लिए आवेदन कर रहें हैं तो आपका वेतन 50,000 से 1,60,000 रुपया प्रति माह के बिच में रहेगा।
Chief Revenue Manager, Station Manager, Senior Manager:- और अगर आप इसका पद के लिए आवेदन कर रहें हैं तो आपका वेतन 46,000 से 1,45,000 रुपया प्रति माह के बिच में रहेगा।
Assistant Station Manager:- अगर आप इसका पद के लिए आवेदन कर रहें हैं तो आपका वेतन 40,000 से 1,25,000 रुपया प्रति माह के बिच में रहेगा।
Post-Wise Vacancy Details
Name of the Post | Total Vacancies |
Deputy General Manager/Operations | 1 |
Deputy General Manager (Electrical) | 1 |
Deputy General Manager (Rolling Stock) | 1 |
General Manager/Operations | 1 |
Assistant Manager (Property Business) | 1 |
Assistant Manager (Traction) | 1 |
Assistant Manager (Property Development) | 1 |
Assistant Manager (Finance) | 1 |
Senior Section Engineer (Property Development) | 1 |
Senior Section Officer (Property Business) | 1 |
Assistant Manager (Information Technology) | 1 |
Senior Section Officer (Finance) | 2 |
Senior Section Officer (HR) | 2 |
Assistant Manager (HR) | 2 |
Assistant Manager (Operations) | 2 |
Assistant Manager (Rolling Stock) | 2 |
Senior Section Engineer (Civil and Track) | 2 |
Assistant Manager (Civil) | 2 |
Senior Section Engineer (Electrical) | 2 |
Assistant Manager (Signaling and Telecom) | 3 |
Senior Section Engineer (Signaling and Telecom) | 3 |
Senior Section Engineer (Rolling Stock) | 4 |
Chief Revenue Inspector | 3 |
Station Manager/Line Supervisor | 8 |
Assistant Station Manager/Assistant Line Supervisor | 9 |
Total | 57 Posts |
Noida Metro Vacancy 2024 Apply Online
आवेदन करने के लिए ज्यादा कुछ नहीं करना है। आपकोबस निचे से नोटिफिकेशन वाले लिंक पर क्लिक कर के फॉर्म को डाउनलोड कर लेना है। प्रिंट करा के उसको ध्यानपूर्वक भर लेना है, और जो भी महत्वपूर्ण दस्तावेज आपसे मांग रहा है उसको भी प्रिंट कर के इसके साथ अटैच कर देना है।
सब कुछ करने के बाद अंतिम तिथि से पहले आपको निचे दिए गए पते पर अपने सरे डाक्यूमेंट्स को सेंड कर देना है। एड्रेस आपको निकल मिल जायेगा। General Manager/Project, Finance and HR, Noida Metro Rail Corporation Limited, Block III, 3rd Floor, Ganga Shopping Complex- Sector 29, Noida- 201301, Distt. Gautam Budh Nagar, UP.
Important Links
Official Website | Click Here |
Notification PDF / Application Form | Click Here |
Homepage | Click Here |
यह भी पढ़ें:-
- Hindustan Copper Limited Vacancy 2024: हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड कंपनी में चल रही है नई भर्ती, आप भी आवेदन करें
- Jal Vibhag Vacancy 2024: जल संसाधन विभाग में 2000 पदों पर बम्पर भर्ती, योग्यता, वेतन और आवेदन की तिथि यहाँ देखें
- Jharkhand Police Chowkidar Vacancy 2024: झारखण्ड पुलिस चौकीदार पद के लिए 10वी पास युवाओं की बम्पर भर्ती, ऐसे आवेदन करें
FAQs
What is the last date to apply for Noida Metro Vacancy 2024?
09 August 2024
What is the salary of metro Je in Noida?
Rs. 2,30,000 Per Years
What is the salary of Noida Metro Engineer?
According to reports, Rs. 1,20,000 – Rs. 2,80,000 Per Month.
नोट:- इस वेबसाइट का किसी भी संस्था चाहे वो प्राइवेट हो या सरकारी किसी से कोई लेना देना नहीं है। हमारा काम है केवल आपतक इनफार्मेशन पहुंचना की इस में भर्ती आया है। हम भी किसी दूर के वेबसाइट से जानकारी प्राफ्त कर के ही आप तक पहुचातें हैं। इसलिए हर पोस्ट को पढ़ने के बाद उस संस्था से आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जोरू चेक करें की ये न्यूज़ सही है की नहीं।