Patna Civil Court PLV Vacancy 2024: 10वी पास वालों के लिए सुनहरा मौका, पूरी जानकारी यहाँ देखें

Patna Civil Court PLV Vacancy 2024: अगर आपने भी 10वी कक्षा को पास कर लिया है और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो पटना सिविल कोर्ट में 10th पास वालों के लिए बम्पर भर्ती चल रही है, पूरी जानकारी के लिए लेख को अंत तक पढ़ें।

पटना सिविल कोर्ट ने PLV यानि की पारा लीगल वॉलंटरी पद के लिए बम्पर भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। उमीदवारों को बता दूँ की इसका आवेदन प्रकिया 01 मई 2024 से शुरू हो चूका है जिसका अंतिम तिथि 10 मई 2024 तक ही रखा गया है।

आवेदन की तिथि ख़त्म होने में ज्यादा समय अब नहीं बचा है तो आपसे निवेदन है की जल्दी नजदीकी कैफ़े में जाये और अपना अपना आवेदन पत्र को भरें। आवेदन करने से पहले एक बार इसका नोटिस को पूरा जरूर पढ़ें।

Patna Civil Court PLV Vacancy 2024
Patna Civil Court PLV Vacancy 2024

Patna Civil Court PLV Vacancy 2024: Overview

OrganizationPatna Civil Court
Post NameVarious Posts
Total Vacancy350 Posts
Apply ModeOffline
Application Form Start Date01 May 2024
Application Form End Date10 May 2024
Job LocationPatna
Official Websitehttps://patna.dcourts.gov.in/

आधिकारिक अधिसूचना

पटना सिविल कोर्ट ने इस भर्ती का आधिकारिक अधिसूचना यानि की नोटिफिकेशन को पिछले साल ही रिलीज़ किया था जिसका आवेदन अभी शुरू हुआ है। अगर आपको भी इसका नोटिस चाहिए तो आप निचे दिए गए लिंक का उपयोग कर सकतें हैं।

यह भी पढ़ें:- Simultala Awasiya Vidyalaya Vacancy 2024: नोटिफिकेशन जारी, आवेदन की पूरी जानकारी यहाँ देखें

आयु सीमा

न्यूनतम आयु सीमा18 वर्ष
आयु में छूट की जानकारीनोटिफिकेशन को पढ़ें

शिक्षा योग्यता

अगर आपको पटना सिविल कोर्ट पीवील भर्ती में आवेदन करना है तो उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राफ्त स्कूल या संस्था से 10वी पास होना जरुरी है। इसके बाद आवेदन करने वाला भारतीय नागरिक होना चाहिए, और अधिक जानकारी के लिए आप इसका नोटिस का पीडीऍफ़ पढ़ सकतें हैं।

यह भी पढ़ें:रेलवे में Goods Train Manager पद के लिए निकली बम्पर भर्ती, अभी ऑनलाइन आवेदन करें इस प्रकार

वैकेंसी डिटेल

सेवा का नामकुल वैकेंसी
जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पटना100 पद
विधिक सेवा प्राधिकार, पटना सिटी50 पद
विधिक सेवा प्राधिकार, दानापुर50 पद
विधिक सेवा प्राधिकार, बाढ़50 पद
विधिक सेवा प्राधिकार, मसौढ़ी50 पद
विधिक सेवा प्राधिकार, पालीगंज50 पद
कुल पद350 पद

आवेदन करने का प्रकिया

दोस्तों अगर आपको आवेदन करने में दिक्कत हो रहा है तो निचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करें।

  • सबसे पहले आपको पटना सिविल कोर्ट के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • होमपेज पर जाकर आधिकारिक नोटिफिकेशन को डाउनलोड करें।
  • उसके बाद आपको नोटिस का पेज नंबर 04 को प्रिंट आउट करना है वही आपका आवेदन पत्र है।
  • उसके बाद आपको वह फॉर्म को ध्यान पूर्वक पूरा भरना है और,
  • जो भी आपसे महत्वपूर्ण दस्तावेज मांग रहा है उसको भी फॉर्म के साथ अटैच करना है।
  • अटैच करने के बाद निचे दिया गया पता पर जाकर आपको खुद जमा करना होगा।
  • सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, व्यवहार न्यायालय,पटना, पिन – 800004

महत्वपूर्ण लिंक

Official NotificationNotice
Official WebsiteClick Here

यह भी पढ़ें:-

FAQs

Last date to apply for Patna civil court vacancy 2024?

10 May 2024

Patna civil court clerk salary?

Rs. 25,000 Per Month

Leave a Comment