PCB Assembly Operator Vacancy 2024: पिसीबी असेंबली ऑपरेटर में निकली 8वी और 10वी पास के लिए बम्पर भर्ती

PCB Assembly Operator Vacancy 2024: अगर आपने भी 08वी या 10वी कक्षा पास कर ली है और अब नौकरी करना चाहतें हैं तो ये पोस्ट आपके लिए है। उत्तर पदेश के MK Enterprises कंपनी में पीसीबी असेंबली ऑपरेटर के पद के लिए नए उम्मीदवारों को भर्ती किया जा रहा है। अगर आप भी बिना परीक्षा दिए नौकरी पाना चाहतें हैं तो इसमें ऑनलाइन आवेदन कर सकतें हैं।

इस भर्ती के लिए आवेदन प्रकिया 09 जुलाई 2024 से ही शुरू हो चूका है जिसका अंतिम तिथि 07 अगस्त 2024 तक रखा गया है। इस भर्ती में पुरुष और महिला दोनों ही आवेदन कर सकतें हैं। एमके इंटरप्राइजेज ने इस भर्ती का आयोजन 05 रिक्त पदों को भरने के लिए किया है। पूरी जानकारी जैसे की शिक्षा योग्यता, आयु सीमा, आवेदन करने का प्रकिया पूरी जानकारी आपको इस लेख में मिल जाएगी।

PCB Assembly Operator Vacancy 2024
PCB Assembly Operator Vacancy 2024

PCB Assembly Operator Vacancy 2024: Overview

OrganizationApprenticeship India
Post NamePCB Assembly Operator
Total Vacancy20
Mode of ApplyOnline
Apply Online Start Date09 July 2024
Apply Online End Date07 August 2024
EligibilityRead Full Article
Official Websitewww.apprenticeshipindia.gov.in

PCB Assembly Operator Notification PDF

एमके इंटरप्राइजेज ने इस भर्ती का विज्ञापन अपरेंटिसशिप इंडियन के वेबसाइट पर 09 जुलाई 2024 को ही अपलोड कर दिया था। अगर आपको उस विज्ञानपन को पढ़ना है तो उसका लिंक हमने निचे दे दिया है उसपर क्लिक कर के पढ़ सकतें हैं।

PCB Assembly Operator Education Qualification

इस पद के लिए पुरुष और महिला दोनों ही आवेदन कर सकतें हैं। शिक्षा योग्यता की बात करें तो एमके इंटरप्राइजेज में पीसीबी असेंबली ऑपरेटर पद के लिए आपके पास या तो 08वी पास का प्रमाण पत्र + आईटीआई डिप्लोमा + 2 साल का अनुभव या फिर आपके पास 10वी पास का प्रमाण पत्र + 02 साल का अनुभव होना चाहिए। आवेदन करने से पहले एक बार नोटिस को पूरा जरूर पढ़ें।

PCB Assembly Operator Age Limit

एमके इंटरप्राइजेज के जारी किये गए विज्ञापन के अनुसार इस पद के लिए उम्मीदवारों का न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होना चाहिए और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तक रखा गया है, और ये दोनों पुरुष और महिला दोनों के लिए लागू होता है।

PCB Assembly Operator Salary

विज्ञापन के अनुसार पीसीबी असेंबली ऑपरेटर पद के लिए आपको 5000 रुपया स लेकर 12000 रुपया प्रति माह तक सैलरी से तौर पर मिलेगा।

Important Documents

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • सिग्नेचर
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • 08वी का प्रमाण पत्र
  • 10वी का प्रमाण पत्र
  • एक्टिव मोबाइल नंबर
  • एक्टिव ईमेल ID
  • अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।

PCB Assembly Operator Vacancy 2024 Apply Online Process

इस पद में आवेदन कैसे करना है ये जानने के लिए निचे दिए गए सारे स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करें।

  • सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है जिसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा।
  • उसके बाद आपको “Register as a Candidate” वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब ध्यानपूर्वक आपको रजिस्टर करना है और उसके बाद आपको वापस लॉगिन करना है अपना अपना ID और पास्वॉर्ड की मदद से।
  • अब आपको आवेदन वाले लिंक पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करतें ही आपके सामने आपका आवेदन पत्र ओपन हो जायेगा ध्यान से फॉर्म को भरें।
  • भरने के बाद आपको सभी दस्तावेजों को अपलोड करना है।
  • लास्ट में सबमिट कर के फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें।

Important Links

आधिकारिक वेबसाइट:- क्लिक हियर

नोटिफिकेशन पीडीऍफ़:- क्लिक हियर

आवेदन करने का लिंक:- क्लिक हियर

पैसा कमाने की जानकारी प्राफ्त करने के लिए इस वेबसाइट पर जाएँ:- क्लिक हियर

यह भी पढ़ें:-

FAQs

यूपी पीसीबी असेंबली ऑपरेटर की आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

07 August 2024

यूपी पीसीबी असेंबली ऑपरेटर में कौन कौन आवेदन कर सकता है?

जो जो लोगों ने 08वी या 10वी कक्षा को पास कर लिया है वह इसमें आवेदन कर सकतें हैं।

Leave a Comment