Power Grid Vacancy 2024: पावर ग्रिड में निकली बम्पर भर्ती, पद का नाम, योग्यता, सैलरी और आवेदन प्रकिया सब यहाँ देखें

Power Grid Vacancy 2024: नौकरी का अपडेट आए रहा है पावर ग्रिड कंपनी से, यहाँ पर सेफ्टी इंजीनियर पद के लिए नए उम्मीदवारों की भर्ती चल रही है। पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड ने खुद इसका आधिकारिक अधिसूचना जारी किया है। पूरी जानकारी के लिए आगे बढ़ें।

पावर ग्रिड भर्ती 2024 में आवेदन करने के लिए आपको PGCIL के आधिकारिक वेबसाइट (www.powergrid.in) पर जाना होगा। उम्मीदवारों को बता दूँ की इसका आवेदन प्रकिया 25 जून 2024 से शुरू हो चुकी है जिसका अंतिम तिथि 17 जुलाई 2024 तक रखा गया है, तो आपसे उम्मीद है की अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर लें। Age Limit, Education Qualification, Salary, Selection Process, Apply Process की पूरी जानकारी प्राफ्त करने के लिए आपको इस लेख को अंत तक पढ़ना होगा।

Power Grid Vacancy 2024
Power Grid Vacancy 2024

Power Grid Vacancy 2024: Overview

OrganizationPower Grid Corporation of
India Limited (PGCIL)
Post NameSafety Engineer
Total Vacancy07 Posts
Mode of ApplyOnline
Apply Start Date25 June 2024
Apply End Date17 July 2024
EligibilityRead Full Posts
SalaryRs. 50,000 Per Month (At Least)
Notification PDFReleased
Official Websitewww.powergrid.in

Power Grid Vacancy 2024 Notification PDF

पावर ग्रिड कारपोरेशन इंडिया लिमिटेड ने सेफ्टी इंजीनियर पद के लिए आधिकारिक अधिसूचना 25 जून 2024 को ही रिलीज़ कर दिया था। अगर आपको इसका नोटिस का पीडीऍफ़ चाहिए तो उसके लिए आपको इस पोस्ट के अंतिम में जाना होगा वहां पर आपको नोटिफिकेशन का लिंक मिलेगा उसपर क्लिक करें।

यह भी पढ़ें:- Post Office GDS Vacancy 2024: ग्रामीण डाक सेवक पद के लिए कुल 30,000 वैकेंसी, योग्यता केवल 10वी पास, ऐसे करें आवेदन

Power Grid Education Qualification

पावर ग्रिड में सेफ्टी इंजीनियर बनने के लिए उम्मीदवारों का न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष रखा गया है और अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष तक रखा गया है।

Power Grid Age Limit

आधिकारिक अधिसूचना पद के लिए उम्मीदवारों के पाद किसी भी मान्यता प्राफ्त संस्था या यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री प्राफ्त करना जरुरी है। अधिक जानकारी के लिए इसके नोटिफिकेशन पीडीऍफ़ को पूरा पढ़ें।

Power Grid Application Fee

GEN / OBC / EWSRs. 500-/
SC / ST / PwDRs. 000-/
Mode of PaymentOnline / Net Banking

Power Grid Safety Engineer Salary

आधिकारिक अधिसूचना के माध्यम से पता चल है की जो भी इस पद के लिए चयन होना वेतन का रेंज Rs. 50,000 – 3%-1,60,000 प्रति महा रहेगा। जैसे जैसे आपका पद बढ़ेगा वैसे वैसे आपका वेतन भी बढ़ेगा।

Selection Process

  • Shortlisting
  • Interview
  • Document Verification

Power Grid Recruitment 2024 Apply Online

अब जानतें हैं की पावर ग्रिड सेफ्टी इंजीनियर पद के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करेंगे, तो सारे स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करें।

  • सबसे पहले तो आप इसके नोटिफकेशन को पूरा पढ़ें, क्युकी ये बहुत जरुरी है।
  • उसके बाद आपको “Apply Online Link” पर क्लिक करना है।
  • वहाँ पर आपको नई रजिस्ट्रेशन का लिंक मिलेगा उसपर क्लिक कर के खुद को रजिस्टर करें।
  • उसके बाद ही आपको आपका आवेदन पत्र मिलेगा, ध्यानपूर्वक पत्र को भरें।
  • उसके बाद महत्वपूर्ण दस्तावेजों को स्कैन कर के अपलोड करें।
  • अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आगे बढ़ें।
  • लास्ट में फॉर्म का प्रिंट आउट निकालना ना भूलें।

Important Links

Official WebsiteClick Here
Notification PDFClick Here
Apply Online LinkClick Here
HomepageClick Here

यह भी पढ़ें:-

FAQs

Power Grid Vacancy 2024 Last date to apply?

17 July 2024

Power Grid Vacancy 2024 Age Limit?

18 – 30 Years Old

Leave a Comment