Railway Junior Engineer Vacancy: इंडियन रेलवे में जूनियर इंजीनियर के लिए 7934 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

Railway Junior Engineer Vacancy: भारतीय रेलवे में नौकरी करने का सपना है तो अभी सुनहरा मौका सामने आया है। इंडियन रेलवेमें जूनियर इंजीनियर पद के लिए बम्पर भर्ती का नोटिफिकेशन रिलीज़ कर दिया गया है। इक्छुक उम्मीदवार इसमें 29 अगस्त 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकतें हैं।

इस बार जूनियर इंजीनियर पद के लिए कुल 7934 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। आवेदन करने के लिए आपको इंडियन रेलवे के आधिकारिक वेबसाइट www.rrbchennai.gov.in पर जाना होगा। आवेदन प्रकिया 30 जुलाई 2024 से शुरू हो जायेगा जिसका अंतिम तिथि 29 अगस्त 2024 तक रखा गया है। भर्ती की पूरी जानकारी जैसे की नोटिफिकेशन पीडीऍफ़, आयु सीमा, कौन कौन आवेदन आकर सकता है, कैसे आवेदन करना है सब जानकारी आपको इस पोस्ट में दिया गया है अंत तक जरूर पढ़ें।

Railway Junior Engineer Vacancy
Railway Junior Engineer Vacancy

Railway Junior Engineer Vacancy 2024: Overview

OrganizationRailway Recruitment Board
Post NameJunior Engineer
Total Vacancy7934 Posts
Mode of ApplyOnline
Registration Start Date30 July 2024
Registration End date29 August 2024
EligibilityRead Full Article
Notification PDFReleased
Official Websitewww.rrbchennai.gov.in

Railway Junior Engineer Vacancy Notification PDF

इस बार इंडियन रेलवे ने जूनियर इंजीनियर पद के लिए कुल 7934 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी की है। आवेदन करने की तिथि तो आपको पता चल ही गया है तो अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर लें। नोटिफिकेशन पीडीऍफ़ का लिंक हमने इस लेख के अंतिम में दे दिया है आप जाकर उसपर क्लिक करें।

Railway Junior Engineer Education Qualification

भारतीय रेलवे में जूनियर इंजीनियर बनने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राफ्त संस्था या यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की डिग्री या डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग का सर्टिफिकेट होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए आप इसका नोटिफिकेशन को पूरा पढ़ सकतें हैं।

Railway Junior Engineer Age Limit

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार इस पद में वही उम्मीदवार आवेदन कर सकतें हैं जिनका न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष से ज्यादा है और अधिकतम आयु सीमा 36 वर्ष से कम होना चाहिए तभी आप इसमें आवेदन कर पाएंगे।

Railway Junior Engineer Salary Details

जैसा की विज्ञापन जारी किया है उससे हमे पता चला है की जूनियर इंजीनियर का सुरुवाती वेतन स्टार 7 रहेगा जिसके तहत उनको वेतन 35,400 रुपया प्रति माह मिलेगा। अधिक जानकारी प्राफ्त करने के लिए आप इसके नोटिफिकेशन को पूरा पढ़ सकतें हैं। नोटिस का लिंक आपको निचे मिल जायेगा।

Railway Junior Engineer Application Fee

अगर आप जनरल ओबीसी या ईडब्लूएस केटेगरी के उम्मीदवार हैं तो आपका आवेदन शुल्क 500 रुपया लगेगा, लेकिन वही पर अगर आप एससी एस्टी पीडब्लूडी या फीमेल केटेगरी के उम्मीदवार हैं तो आपका 250 रुपया आवेदन शुल्क लगेगा। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन या नेट बैंकिंग के माध्यम से होगा।

Zone-Wise Vacancy Details

RRB NameTotal Vacancies
RRB Ahmedabad WR382
RRB Ajmer NWR529
RRB Bangalore SWR397
RRB Bhopal WR / WCR485
RRB Bhubaneswar ECOR175
RRB Bilaspur CR / SECR472
RRB Chandigarh NR356
RRB Chennai SR652
RRB Gorakhpur NER259
RRB Guwahati NFR225
RRB Jammu and Srinagar NR251
RRB Kolkata ER / SER660
RRB Malda ER / SER163
RRB Mumbai SCR / WR / CR1377
RRB Muzaffarpur ECR11
RRB Patna ECR247
RRB Prayagraj NCR / NR404
RRB Ranchi SER167
RRB Secunderabad ECOR / SCR590
RRB Siliguri NFR28
RRB Thiruvanathapuram  SR121
Total7,934 Posts

Railway Junior Engineer Recruitment 2024 Apply Online Process

आवेदन करने का लिंक 30 जुलाई 2024 को एक्टिव कर दिया जायेगा। सबसे पहले आपको निचे दिए गए आवेदन करने का लिंक पर क्लिक करना है। क्लिक करतें ही आपका आवेदन पत्र ओपन हो जायेगा आपको ध्यानपूर्वक अपना अपना आवेदन पत्र को भरना है।

भरने के बाद आपको जो भी दस्तावेज मांग रहा है उसको स्कैन कर के अपलोड करना है। अपलोड करने के बाद आपको आवेदन शुल्क का भुगतान करना है। भुगतान के बाद आपको सबमिट कर के फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लेना है। अगर कोई भी परेशानी हो तो आपको इसके नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ें। नोटिफिकेशन पीडीऍफ़ का लिंक आपको निचे मिल जायेगा।

Important Links

आधिकारिक वेबसाइट:- क्लिक हियर

नोटिफिकेशन पीडीऍफ़:- क्लिक हियर

आवेदन करने का लिंक:- क्लिक हियर

यह भी पढ़ें:-

FAQs

What is the last date to apply for Railway Junior Engineer Recruitment 2024?

29 August 2024

Age Limit for Railway Junior Engineer Recruitment 2024?

18 – 36 Years

Leave a Comment