Railway Sports Quota Vacancy 2024: दक्षिण पूर्वी रेलवे में स्पोर्ट्स कोटा की भर्ती चल रही है, अंतिम तिथि 19 अगस्त, जल्दी करें

Railway Sports Quota Vacancy 2024: दक्षिण पूर्वी रेलवे विभाग में उम्मीदवारों का स्पोर्ट्स कोटा से भर्ती करने का ऑफलाइन आवेदन शुरू हो चूका है। रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) ने खुद इसका आधिकारिक अधिसूचना रिलीज़ किया है। RRC ने इसका आधिकारिक नोटिफिकेशन 17 जुलाई 2024 को ही रिलीज़ कर दिया था।

उम्मीदवारों को सूचित कर दूँ की रेलवे स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2024 का ऑफलाइन आवेदन प्रकिया 20 जुलाई 2024 से ही शुरू हो चूका है आवेदन की अंतिम तिथि 29 अगस्त 2024 तक रखा गया है। आपसे निवेदन है की अगर आप इस पद के लिए इक्छुक हैं तो अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर लें। भर्ती की महत्वपूर्ण जानकारी आपको इसी पोस्ट में मिलेगी।

Railway Sports Quota Vacancy 2024
Railway Sports Quota Vacancy 2024

Railway Sports Quota Vacancy 2024: Overview

OrganizationRailway Recruitment Cell
Post NameGroup C & D
Total Vacancy49 Posts
Mode of ApplyOffline
Apply Start Date20-07-2024
Apply End Date29-08-2024
Eligibility10th / 12th Pass
Notification PDFReleased
SalaryRs. 5,200 – Rs. 22,200 Per Month
Official Websitewww.rrbkolkata.gov.in

Railway Sports Quota Vacancy 2024 Notification PDF

रेलवे रिक्रूटमेंट सेल के आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार इस बार 49 पदों पर स्पोर्ट्स कोटा की भर्ती होने वाली है। जिसका आवेदन प्रकिया 20 जुलाई से 29 अगस्त 2024 तक रखा गया है। अगर आपको इसका नोटिफिकेशन का पीडीऍफ़ चाहिए तो पोस्ट के अंतिम में जाकर लिंक का इस्तमाल कर सकतें हैं।

Railway Sports Quota Education Qualification

अगर आप इस भर्ती के ग्रुप डी (लेवल 1) पद के लिए आवेदन कर रहें हैं तो आपके पास कम से कम किसी भी मान्यता प्राफ्त बोर्ड से 10वी पास करने प्रमाण होना चाहिए।

अगर आप इस भर्ती के ग्रुप सी (लेवल 2 & 3) पद के लिए आवेदन करतें हैं तो आपके पास 12वी पास करने का प्रमाण पत्र होना चाहिए।

Railway Sports Quota Age Limit

रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) के द्वारा प्रदान किये गए अधिसूचना के हिसाब से आवेदन कर रहे उम्मीदवारों का न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होना चाहिए और अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष तक होना चाहिए।

Railway Sports Quota Application Fee

इस भर्ती में अगर आप आवेदन करतें हैं और अगर GEN / OBC / EWS इन सब केटेगरी में आतें हैं तो आपका आवेदन शुल्क 500 रुपया लगेगा। लेकिन वही पर अगर आप SC / ST / PWD केटेगरी में आतें हैं तो आपका 250 रुपया आवेदन शुल्क लगेगा। आवेदन शुल्क भुगतान करने के लिए “FA & CAO, South Eastern Railway, Garden Reach – 700043, payable at GPO/Kolkata” इस नाम पर ड्राफ्ट करना होगा।

Railway Sports Quota Salary

आधिकारिक अधिसूचना के हिसाब से रेलवे स्पोर्ट्स कोटा से अगर आप भर्ती लेते हैं तो आपका वेतन 5200 रुपया प्रति महीना से 22,200 रुपया प्रति महीना तक होगा।

Railway Sports Quota Selection Process

चलिए अब जानतें हैं की आपको चयन प्रकिया के बारे में, तो भर्ती करतें समय आपका ये ये सब क्वालिफिकेशन देखा जायेगा। आपका स्पोर्ट्स प्रमाण पत्र, आपने स्पोर्ट्स का ट्रायल होगा, फिर आपका शिक्षा प्रमाण पत्र देखा जायेगा सब कुछ करने के बाद आपका चयन होता है।

Important Documents

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • सभी शिक्षा प्रमाण पत्र
  • चालू मोबाइल नंबर
  • एक्टिव ईमेल ID
  • जाती प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पढ़ें।

Railway Sports Quota Recruitment 2024 Apply Offline Process

रेलवे स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2024 में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको निचे वाले सारे स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करना होगा।

  • निचे आपको एप्लीकेशन फॉर्म कर के लिंक मिलेगा उसपर क्लिक करें।
  • अब आपको इसको डाउनलोड कर के प्रिंट आउट निकालना है।
  • उसके बाद आपको ध्यानपूर्वक पूरा भरना है।
  • जो भी दस्तावेज नोटिफिकेशन में लिखा हुआ है सबको इसके साथ अटैच करें।
  • उसके बाद आपको एक एनवेलप में सबकुछ डालकर निचे दिए गए पते पर भेजना होगा।
  • ध्यान रहे अंतिम तिथि से पहले आपको आवेदन पत्र को भेजना होगा।
  • एड्रेस:- “The Chairman, Railway Recruitment Cell, New Administrative Building, 6th Floor, Garden Reach, Kolkata- 700043“

Important Links

आधिकारिक वेबसाइट:- क्लिक हियर

नोटिफिकेशन पीडीऍफ़:- क्लिक हियर

एप्लीकेशन फॉर्म:- क्लिक हियर

यह भी पढ़ें:-

FAQs

रेलवे स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2024 में आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

29 अगस्त 2024

रेलवे स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2024 में आवेदन कैसे करें?

इसके बारे में स्टेप बाई स्टेप पोस्ट में समझाया गया है।

Leave a Comment