JIO Tower: रिलायंस जिओ दे रहा है 40000 रुपया प्रति महीना अपना टावर लगवाने का छत या जमीन पर, ऐसे आवेदन करें

Reliance JIO Tower Apply Online:- दोस्तों अगर आप भी रिलायंस जिओ कंपनी का टावर लगवा कर 40 हज़ार से लगभग 01 लाख रुपया महीना तक कमाना चाहतें हैं तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।

अगर आपके पास घर है जिसके छत पर अच्छा खासा जगह बचा हुआ है या फिर आपके पास ज़मीन हैं जहाँ आपको अभी कुछ नहीं बनाना है तो इस सबको बेकार क्यों पड़ें रहने दें। आप वहां पर अलग अलग कंपनी के मोबाइल टावर लगवा सकतें हैं जो की आपको लगवाने के प्रति महीना पैसा भी देगी। अधिक जानकारी के लिए आगे पढ़ें।

Reliance JIO Tower Apply Online
Reliance JIO Tower Apply Online

हाल ही में रिलायंस इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अम्बानी ने ये ऐलान किया है की जो भी अपने घरों या जमीन पर उनका जिओ टावर लगावेगा वो उनको 40 हज़ार से 01 लाख रुपया तक महीना देंगे। ये पैसा आपके लोकेशन पर निर्भर करता है। लगवाने के लिए कैसे आवेदन करेंगे कौन कौन लगवा सकता है पूरी जानकारी आपको इसी पोस्ट में मिलेगी।

जिओ का टावर लगवाने का कितना मिलेगा

देखिये गूगल के एक रिपोर्ट के अनुसार कितना रुपया महीना मिलेगा टावर लगवाने पर ये आपके एरिया पर निर्भर करता है। कोई कोई लोकेशन ऐसा होता है जहा पर रिलायंस जिओ का टावर लगवाने वाले को 40 हज़ार महीना भी मिलता है और कोई कोई ऐसा भी लोकेशन होता है जहाँ पर आपको 70 हज़ार से लेकर 1 लाख रुपया महीना तक मिल सकता है। ये आपको कंपनी वाले ही बता पाएंगे की आपके लोकेशन पर आपको कितना मिलेगा।

रिलायंस जिओ का टावर लगवाने के लिए कौन कौन पात्र हैं

चलिए अब जातें हैं की रिलायंस जिओ का टावर लगवाने के लिए आपके पास क्या क्या होना चाहिए। सबसे पहले तो आप भारत के मूल निवासी होने चाहिए। दूसरा है लगवाने वाले का न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष से ज्यादा होना चाहिए। तीसरा है की घर या ज़मीन जहाँ भी टावर लगवाना है वह आपके नाम पर होना चाहिए। और भी कई प्रकार के नियम हैं ये आपको जिओ कंपनी वाले ही बताएँगे।

यह भी पढ़ें:-

रिलायंस जिओ का टावर कैसे लगवाएं स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस

चलिए अब हम जानतें हैं की अगर आपके पास छत या जमीन है, तो आप रिलायंस जिओ का टावर लगवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करेंगे निचे हमने स्टेप बाई स्टेप समझया है।

स्टेप 1:- सबसे पहले आपको “Jio Partner Tower” के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। जिसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा।

स्टेप 2:- अब आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे पहला की जमीन या प्लाट है और दूसरा की आपके पास बिल्डिंग है।

स्टेप 3:- आपके जिसपर टावर लगवाना है उस ऑप्शन को सेलेक्ट करना है और निचे प्रोसेड वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

स्टेप 4:- अब आपसे आपका लोकेशन और पिन कोड पूछा जायेगा ध्यान से सही सही लोकशन भरें और निचे नेक्ट वाले बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 5:- अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा जहाँ पर आपको मोबाइल नंबर और नंबर पर भेजा गया ओटीपी को डालना है और नेक्स्ट पर क्लिक करना है।

स्टेप 6:- अब आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा, जिसको ध्यानपूर्वक आपको पूरा भरना है।

स्टेप 7:- जो भी महत्वपूर्ण दस्तावेज आपसे मांग रहा है उसको स्कैन कर के अपलोड करना है।

स्टेप 8:- सब कुछ करने के बाद आपको सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। क्लिक करतें ही आपके रजिस्टर्ड फॉर्म आपके सामने आ जायेगा जिसपर आपका रजिस्ट्रेशन नंबर लिखा हुआ होगा।

स्टेप 9:- अब जिओ के अधिकारी कुछ आपको कांटेक्ट करेंगे आगे का प्रोसेस वही आपको बताएँगे।

महत्वपूर्ण लिंक्स

Jio Partner Tower आधिकारिक वेबसाइट:- क्लिक हियर

होमपेज:- क्लिक हियर

FAQs

रिलायंस जिओ अपना टावर लगवाने का कितना रुपया देता है?

लगभग 40 हज़ार से 01 लाख रुपया महीना तक।

घर पर जिओ टावर लगवाने के लिए क्या क्या चाहिए?

कुछ नहीं चाहिए बस जिस घर पर लगवाना है वह घर आपके नाम पर होना चाहिए और भी कुछ कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज लगेंगे जो की हमने इस पोस्ट में लिख दिया है।

यह भी पढ़ें:- Village Business Ideas in Hindi: ये हैं 2024 के गांव में सबसे ज्यादा मुनाफा देने वाले बिज़नेस, कम से कम 65 हज़ार महीना

9 thoughts on “JIO Tower: रिलायंस जिओ दे रहा है 40000 रुपया प्रति महीना अपना टावर लगवाने का छत या जमीन पर, ऐसे आवेदन करें”

  1. मैं अपनी जमीन में जियो का टॉवर लगवाना चाहता हूं क्योंकि मेरे आस पास में काफी दूर दूर तक जियो का कोई भी जियो का टॉवर नहीं है जिसकी वजह से यहां जियो यूजरों को इंटरनेट स्पीड प्रॉब्लम रहता है नेटवर्क का भी प्रॉब्लम बहुत रहता है
    कृपया आप मदद करें जिससे कि आपके जियो यूजर्स ही बढ़ेंगे।

    Reply
  2. मैं अपनी जमीन में जियो का टॉवर लगवाना चाहता हूं क्योंकि मेरे आस पास में काफी दूर दूर तक जियो का कोई भी जियो का टॉवर नहीं है जिसकी वजह से यहां जियो यूजरों को इंटरनेट स्पीड प्रॉब्लम रहता है नेटवर्क का भी प्रॉब्लम बहुत रहता है
    कृपया आप मदद करें जिससे कि आपके जियो यूजर्स ही बढ़ेंगे।

    Reply
    • जी सर हमारे पास में नेटवर्क कि बहुत पोगलम है हमारी जमीन पर में लग वाना चाहते हैं
      सर हमारे गांव में 5 जी नेटवर्क नहीं है। सर हमारे से कांटेक्ट कर सकते हैं ओक

      Reply
  3. जी सर हमारे पास में नेटवर्क कि बहुत पोगलम है हमारी जमीन पर में लग वाना चाहते हैं
    सर हमारे गांव में 5 जी नेटवर्क नहीं है। सर हमारे से कांटेक्ट कर सकते हैं ओक

    Reply
  4. मैं अपनी जमीन में जियो का टॉवर लगवाना चाहता हूं क्योंकि मेरे आस पास में काफी दूर दूर तक जियो का कोई भी जियो का टॉवर नहीं है जिसकी वजह से यहां जियो यूजरों को इंटरनेट स्पीड प्रॉब्लम रहता है नेटवर्क का भी प्रॉब्लम बहुत रहता है
    कृपया आप मदद करें जिससे कि आपके जियो यूजर्स ही बढ़ेंगे।

    Reply
  5. नमस्ते सर जी
    स्थान रायपालो की ढाणी , ग्राम झलारिया , तहसील भणियाणा , जिला जेसलमेर , राजस्थान, 345021

    हमारे यहां ग्रामीण इलाके में लगभग जिओ की 2500+ प्लस सिम कार्ड है, लेकिन 10 किलोमीटर आसपास कोई जिओ का टावर नहीं है , जिसे गांव के लोगों को फुल नेटवर्क की परेशानियां आती है, अगर जल्दी जिओ टावर लगाकर ग्राम वासियों की समस्याओं का समाधान किया जाए , अन्यथा सभी जीओ सिम कार्ड को अन्य कंपनी में पोर्ट करवाने होंगे

    धन्यवाद…
    में निजामु दीन
    7 साल से जिओ यूजर्स हु

    Reply
  6. मैं अपनी जमीन में जियो का टॉवर लगवाना चाहता हूं क्योंकि मेरे आस पास में काफी दूर दूर तक जियो का कोई भी जियो का टॉवर नहीं है जिसकी वजह से यहां जियो यूजरों को इंटरनेट स्पीड प्रॉब्लम रहता है नेटवर्क का भी प्रॉब्लम बहुत रहता है
    कृपया आप मदद करें जिससे कि आपके जियो यूजर्स ही बढ़ेंगे।

    Reply
  7. जी सर हमारे पास में नेटवर्क कि बहुत पोगलम है हमारी जमीन पर में लग वाना चाहते हैं
    सर हमारे गांव में 5 जी नेटवर्क नहीं है। सर हमारे से कांटेक्ट कर सकते हैं ओक

    Reply

Leave a Comment