RITES Limited भारत सरकार की इस कंपनी में नौकरी पाने का शानदार मौका, बिना परीक्षा केवल इंटरव्यू, आवेदन करें

RITES Limited Apprentices Vacancy: नमस्कार दोस्तों, अगर आपने अपनी पढ़ाई पूरी कर ली और सरकारी नौकरी की तलाश में हो तो बहुत बढ़िया अपडेट सामने आ रहा है भारत सरकार की इस कंपनी के तरफ से, जिसका नाम है राइट्स लिमिटेड है। यह भारत सरकार की प्रतिष्ठान कंपनी है जिसमें अप्रेंटिस पद के लिए नई भर्ती चल रही है। जारी किए गए विज्ञापन के अनुसार कुल 223 पदों पर वैकेंसी हो रही है जिसमें ग्रैजुएट अप्रेंटिस, डिप्लोमा अप्रेंटिस और ट्रेड अप्रेंटिस के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इक्छुक और योग्य उम्मीदवार इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन करने की प्रक्रिया 6 दिसंबर 2024 से शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 दिसंबर 2024 तक निर्धारित की गई है बहुत ही सुनहरा अवसर सामने आया है जिसमें अपना आवेदन करके नौकरी पा सकते हैं। भर्ती की और अधिक जानकारी जैसे की शिक्षा योगिता, आवेदन शुल्क, आयु सीमा, सैलरी डिटेल, पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है तो पूरा अंत तक बने रहे।

RITES Limited Apprentices Vacancy
RITES Limited Apprentices Vacancy

RITES Limited Notification PDF: राइट्स लिमिटेड जो कि भारत सरकार की प्रतिष्ठान कंपनी है इसने इस अप्रेंटिस भर्ती का आधिकारिक विज्ञापन 5 दिसंबर 2024 को ही पीडीएफ के तौर पर रिलीज कर दिया था। जारी किया गया विज्ञापन के अनुसार ग्रैजुएट अप्रेंटिस के लिए 141 पद, डिप्लोमा अप्रेंटिस के लिए 36 पद, ट्रेड अप्रेंटिस (आईटीआई पास) वालों के लिए 46 पद नयुक्त किये गए हैं। कुल 223 पदों पर वैकेंसी हो रही है अगर आपको इसका नोटिफिकेशन पीडीएफ चाहिए तो आप इस आर्टिकल की अंतिम में दिए गए महत्वपूर्ण लिंक का इस्तेमाल करके प्राप्त कर सकते हैं।

राइट्स लिमिटेड अपरेंटिस भर्ती शिक्षा योग्यता

ग्रेजुएट अपरेंटिस: अगर आप ग्रैजुएट अप्रेंटिस पद के लिए आवेदन कर रहे हैं तो आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था या यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग (B.E/B. Tech/B.Arch) की डिग्री का होना अनिवार्य है। वहीं पर अगर आप नॉन इंजीनियरिंग ग्रेजुएट पद के लिए आवेदन कर रहे हैं तो आपके पास 3 ईयर ग्रेजुएशन का डिग्री (BA/BBA/B. Com/B.Sc/BCA) होना अनिवार्य है।

डिप्लोमा अपरेंटिस: डिप्लोमा अप्रेंटिस पद पर आवेदन कर रहे अभ्यर्थियों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था या यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग में डिप्लोमा का डिग्री होना जरूरी है 3 ईयर फुल टाइम इंजीनियरिंग डिप्लोमा।

ट्रेड अपरेंटिस: वहीं पर जो भी अभ्यर्थी ट्रेड अप्रेंटिस पद के लिए आवेदन कर रहे हैं उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट या संस्था से आईटीआई पास होने का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है। तभी जाकर आप इस पद के लिए आवेदन कर पाएंगे। शिक्षण योग्यता की डिटेल में जानकारी प्राप्त करने के लिए आप उसके नोटिफिकेशन पीडीएफ को पढ़ सकते हैं।

राइट्स लिमिटेड अपरेंटिस चयन प्रकिया

जारी किए गए विज्ञापन के अनुसार पता चला है कि इस भर्ती के लिए राइट्स लिमिटेड ने किसी भी प्रकार का लिखित परीक्षा का आयोजन नहीं किया है। अभ्यर्थियों का चयन केवल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इंटरव्यू के आधार पर ही आपका मेरिट लिस्ट तैयार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:- Central Bank of India में असिस्टेंट पद के लिए भर्ती शुरू, बैंक में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, सैलरी भी ₹25000 महीना तक

अपरेंटिस सैलरी डिटेल

चलिए अब स्टिपेन्ड के बारे में बात कर लेते हैं। जारी किये गए विज्ञापन के अनुसार अगर आप ग्रेजुएट अपरेंटिस पद के लिए चयनित हो जातें हैं तो आपका वेतन ₹14,000 प्रति महीना रखा जायेगा। अगर आप डिप्लोमा अप्रेंटिस पद की चयनित कर लिए जाते हैं तो आपका स्टिपेन्ड ₹12,000 प्रति महीना निर्धारित किया जाएगा। वहीं पर जो अभ्यर्थी ट्रेड अप्रेंटिस पद के लिए चयनित कर लिए जाएंगे तो उनका स्टाइपेंड हर महीना ₹10,000 रखा जाएगा।

राइट्स लिमिटेड अपरेंटिस भर्ती में आवेदन कैसे करना है

a) Engineering Degree/ Graduate BA/BBA/B.Com/B.Sc./BCA / Diploma candidates must be registered with complete profile on the National Apprenticeship Training Scheme (NATS) portal i.e., nats.education.gov.in/ ; and ITI pass candidates must be registered with complete profile on the National Apprenticeship Promotion Scheme (NAPS) portal i.e., www.apprenticeshipindia.gov.in .

b) Once registered on the NATS/NAPS apprenticeship portal, as applicable, the candidates need to LOGIN to the respective NATS/NAPS portal using their User ID/Email ID and APPLY for the Apprenticeship Openings / Opportunities with “RITES Limited” as the Establishment Name.

c) BEFORE APPLYING, the candidates must ensure that all their profile details (Caste, Educational background, Personal credentials etc.) along with aggregate percentage (refer calculation of percentage in eligibility requirements, clause 2

(b) above) are appearing correctly in their application. Candidates are required to contact NATS/NAPS office in case of any corrections.

d) AFTER APPLYING on the respective NATS/NAPS portal, the candidate shall also fill and submit SCANNED COPY of the following documents / proof through Google Form, latest by 25.12.2024, by visiting the link at Click Here

महत्वपूर्ण तिथि और लिंक्स

आवेदन शुरू करने की तिथि: 06.12.2024

आवेदन करने की अंतिम तिथि: 25.12.2024

आधिकारिक नोटिफिकेशन पीडीऍफ़: क्लिक हियर

ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक: क्लिक हियर

Leave a Comment