SBI New Vacancy 2024: स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में निकला बम्पर भर्ती, नोटिफिकेशन हुआ जारी, ऐसे ऑनलाइन आवेदन करें

SBI New Vacancy 2024: बैंक में नौकरी की चाहत रखने वालों के लिए खुशखबरी का दिन है। स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में निकली है स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर पद के लिए बम्पर भर्ती। SBI वालों ने तीन जुलाई को ही इसका आधिकरिक नोटिफिकेशन जारी किया है। अधिक जानकारी के लिए आगे बढ़ें।

जो भी उम्मीदवार इस पद में रूचि रखतें हैं वह इसमें ऑनलाइन आवेदन कर सकतें है। आवेदन प्रकिया 03 जुलाई 2024 से ही शुरू हो चूका है जिसका अंतिम तिथि 24 जुलाई 2024 तक चलने वाला है। उम्मीदवारों से निवेदन है की अंतिम तिथि से पहले अप्लाई कर लें। महत्वपूर्ण जानकारी जैसे की Age Limit, Education Qualification, Selection Process, Notification PDF, Apply Process जानने के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें।

SBI New Vacancy 2024
SBI New Vacancy 2024

SBI New Vacancy 2024: Overview

OrganizationState Bank of India
Post NameSpecialist Cadre Officer
Total Vacancy16 Posts
Mode of ApplyOnline
Notification PDFReleased
Registration Start Date03 July 2024
Registration End Date24 July 2024
EligibilityRead Full Posts
Salaryपद पर निर्भर करता है
Official Websitewww.sbi.co.in

SBI New Vacancy 2024 Notification PDF

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने इस Specialist Cadre Officer का भर्ती का आधिकारिक अधिसूचना 03 जुलाई 2024 को ही रिलीज़ कर दिया था अपने ऑफिसियल वेबसाइट पर। अगर आपको इसका नोटिस का पीडीऍफ़ चाहिए तो निचे दिए गए लिंक का इस्तमाल करें।

यह भी पढ़ें:-

SBI SCO Officer Vacancy Age Limit

हर पद के लिए अलग अलग आयु सिमा रखा गया है। अगर आप Senior Vice President पद के लिए आवेदन कर रहें हैं तो आपका उम्र 38 से 50 वर्ष के बिच में होना चाहिए।

वही पर अगर आप Assistant Vice President पद के लिए आवेदन कर रहें हैं तो आपका उम्र 33 से 45 वर्ष के बिच में होना चाहिए।

अगर आप Deputy Manager पद के लिए आवेदन कर रहें हैं तो आपका उम्र 25 से 35 वर्ष के बिच में होना चाहिए।

अगर आप Manager पद के लिए आवेदन कर रहें हैं तो आपका उम्र 28 से 40 वर्ष के बिच में होना चाहिए।

SBI SCO Officer Vacancy Education Qualification

आधिकारिक अधिसूचना के हिसाब से अगर आप इन चारो में से किसी भी पद के लिए आवेदन कर रहें हैं तो आपके पास कम से कम किसी भी मान्यत प्राफ्त संस्था या यूनिवर्सिटी से BE / B.Tech की डिग्री होनी जरुरी है। लेकिन ध्यान रहे हर पद के लिए अलग अलग वर्क एक्सपीरियंस रखा गया है तो आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें।

Post-Wise Vacancy Details

Name of the PostsTotal Vacancy
Deputy Manager07
Manager04
Assistant Vice President03
Senior Vice President02
Total16 Posts

Application Fee

GEN / OBC / EWSRs. 750-/
SC / ST / PWDRs. 000-/
Mode of PaymentOnline / Cards

Selection Process

  • Shortlisting
  • Interview
  • Interview cum CTC Negotiation
  • Final Merit List

Important Documents

  • Recent Photograph
  • Signature
  • Brief Resume (PDF)
  • ID Proof (PDF)
  • PwBD Certificate (if applicable) (PDF)
  • Proof of Date of birth (PDF)
  • No Objection Certificate (if applicable) (PDF)
  • Experience Certificate (PDF)
  • Educational Certificate : Relevant Marks-Sheets/ Degree Certificate (PDF)
  • Form -16/Offer Letter / Latest Salary Slip from current employer (PDF)
  • Certificates for other qualification (PDF)

SBI Recruitment 2024 Apply Online Process

अब जानतें हैं की आप स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के इस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन कैसे करेंगे।

  • सबसे पहले आप इसका नोटिफिकेशन को पूरा जरूर पढ़ें, आवेदन करने से पहले।
  • अब उसके बाद आपको निचे “Apply Online Link” का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करें।
  • उसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा करना होगा।
  • उसके बाद आपको आवेदन करने का लिंक मिलेगा उसपर क्लिक करें।
  • अब ध्यानपूर्वक अपना अपना आवेदन पत्र को भरें।
  • भरने के बाद आपको महत्वपूर्ण दस्तावेजों को स्कैन कर के अपलोड करें।
  • अपलोड के बाद आपको आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
  • लास्ट में सबमिट कर के उसका फॉर्म का प्रिंट आउट निकालना ना भूलें।

Important Links

Official WebsiteClick Here
Notification PDFClick Here
Apply Online LinkClick Here
HomepageClick Here

यह भी पढ़ें:-

FAQs

What is the last date to apply for SBI SCO Recruitment 2024.

24 July 2024

Age limit for SBI SCO Recruitment 2024.

Depends on the posts, so please read the article.

नोट:- इस वेबसाइट का किसी भी संस्था चाहे वो प्राइवेट हो या सरकारी किसी से कोई लेना देना नहीं है। हमारा काम है केवल आपतक इनफार्मेशन पहुंचना की इस में भर्ती आया है। हम भी किसी दूर के वेबसाइट से जानकारी प्राफ्त कर के ही आप तक पहुचातें हैं। इसलिए हर पोस्ट को पढ़ने के बाद उस संस्था से आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जोरू चेक करें की ये न्यूज़ सही है की नहीं।

Leave a Comment