Simultala Awasiya Vidyalaya Vacancy 2024: नोटिफिकेशन जारी, आवेदन की पूरी जानकारी यहाँ देखें

Simultala Awasiya Vidyalaya Vacancy 2024: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन यानि की BPSC ने बिहार सिमुलताता आवासीय विद्यालय टीचर भर्ती का आधिकारिक अधिसूचना यानि की नोटिस को रिलीज़ कर दिया है।

इस बार सिमुलताता आवासीय विद्यालय में कुल 62 पद पर भर्ती हो रही है जिसमे से 41 पद सेकेंडरी टीचर TGT पद के लिए है और बाकी के 21 पद हायर सेकेंडरी टीचर PGT पद के लिए रखा गया है।

जो भी उम्मीदवार इस पद में रूचि रखतें हैं उनको बता दूँ की इसका आवेदन प्रकिया 25 अप्रैल 2024 से लेकर 16 मई 2024 तक चलेगा तो आप इन दोनों तिथियों के बिच में आवेदन कर सकतें हैं। भर्ती की पूरी जानकारी लेने के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

Simultala Awasiya Vidyalaya Vacancy 2024: Overview

Simultala Awasiya Vidyalaya Vacancy 2024
Simultala Awasiya Vidyalaya Vacancy 2024
OrganizationBihar Public Service Commission (BPSC)
Post NameSimultala Awasiya Vidyalaya, Teacher
Total Vacancy62
Apply ModeOnline
Application For Start Date25 April 2024
Application For End Date16 May 2024
Age Limit25 – 40 Years
Job LocationBihar
Official Websitewww.bpsc.bih.nic.in

भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन

इस पद का आधिकारिक अधिसूचना यानि की नोटिफिकेशन 13 मार्च 2024 को ही रिलीज़ कर दिया गया था। नोटिस का पीडीऍफ़ डाउनलोड करने के लिए आपको लिंक निचे मिल जायेगा।

आवेदन शुल्क

  • GEN / OBC / EWS:- Rs.600
  • SC / ST / PwD / Female:- Rs. 150
  • पेमेंट करने का तरीका:- ऑनलाइन या नेटबैंकिंग

आयु सीमा

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष रखा गया है और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष रखा गया है।

Mnimum Age Limit21 Years
Maximum Age Limit40 Years

शिक्षा योग्यता

TGT और PGT पद के लिए आपके पास B.Ed के डिग्री होनी चाहिए वो भी कम से कम 55% मार्क्स के साथ। इसमें आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को TET / CTET कुलाईफ़िएड होना जरुरी है, और तो और आपके पास हायर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ाने का 3 साल का एक्सपीरियंस होना भी जरुरी है।

वैकेंसी की डिटेल

PostTotal Vacancy
Secondary Teacher (TGT)41
Higher Secondary Teacher (PGT)21
Total62 Posts

चयन प्रकिया

इस भर्ती का चयन प्रकिया कुछ इस प्रकार है।

  • प्रीक्लेम परीक्षा
  • मेंस परीक्षा
  • इंटरव्यू

सिमुलताता आवासीय विद्यालय भर्ती 2024 में आवेदन कैसे करें

आवेदन करने का स्टेप बाई स्टेप तरीका निचे लिखा हुआ है ध्यान से पढ़ें।

  • सबसे पहले आपको इसका नोटिफिकेशन को पूरा पढ़ना है ताकि आपको सबकुछ अच्छे से समझ आ जाये।
  • उसके बाद आपको निचे दिए गए “अप्लाई नाउ” के लिंक पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपको “ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन” पर क्लिक करना है।
  • रजिस्टर करने के बाद ही आप अपना अपना आवेदन पत्र को भर पाएंगे।
  • ध्यान पूर्वक अपना अपना फॉर्म को भरें, और जो भी दस्तावेज आपसे मांग रहा है उसको स्कैन कर के अपलोड करें।
  • अपलोड करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • और लास्ट में फॉर्म का प्रिंट आउट निकालना ना भूलें।

महत्वपूर्ण लिंक

Official WebsiteClick Here
NotificationNotice
Apply Now LinkApply Here

यह भी पढ़ें:- RPF Vacancy 2024: नोटिफिकेशन जारी, कुल 4660+ वैकेंसी, आयु सीमा, शिक्षा योग्यता, पूरी जानकारी यहाँ देखें

FAQs

What is the last date to apply for Simultala Awasiya Vidyalaya?

16 May 2024

Leave a Comment