SSC GD New Syllabus 2024: सिलेबस, परीक्षा का पैटर्न, चयन प्रकिया, कितना मार्क्स लाना होगा पूरी जानकारी यहाँ देखें

SSC GD New Syllabus 2024: जैसा कि आपको पता ही होगा कि एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2024-25 की ऑनलाइन आवेदन प्रकिया शुरू हो चुकी है। जो भी उम्मीदवार अभी तक आवेदन नहीं किया वह जल्द से जल्द आवेदन करें। आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 अक्टूबर 2024 तक निर्धारित किया गया है। इस बार बहुत सुनहरा अवसर है कुल 39,000 से भी अधिक पदों पर नई भर्ती का ऐलान किया गया है।

इसमें पुरुष और महिला दोनों ही आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने के लिए आपको एसएससी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा। जिस भी उम्मीदवार में आवेदन कर लिया है अब उनका सबसे पहले काम है इसकी परीक्षा की तैयारी करना और परीक्षा का तैयारी करने से पहले आप यह जान लीजिए कि आपका सिलेबस क्या-क्या है। किस विषय से कितना कितना सवाल आएगा और कौन-कौन से टॉपिक से सवाल आएगा नीचे हमने इस पोस्ट में सब चीज डिटेल में डिस्कस किया है कि क्या-क्या आएगा क्या-क्या नहीं आएगा तो अंत तक जरूर पढ़ें।

SSC GD New Syllabus 2024
SSC GD New Syllabus 2024

एसएससी जीडी चयन प्रकिया

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती के चयन प्रकिया की बात करें तो उम्मीदवारों का सबसे पहले लिखित परीक्षा लिया जायेगा इसके पास करने के बाद आपका फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट होगा और फिर आपका फिजिकल स्टैंडरेड टेस्ट होगा। इन दोनों के पाद करने के बाद आपका मेडिकल टेस्ट लिया जायेगा सब में पास करने के बाद आपको डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए भेजा जायेगा। जो भी उम्मीदवार सारे टेस्टो में पास करेगा इसके आधार पर ही आपका फाइनल मेरिट लिस्ट में नाम आएगा।

एसएससी जीडी सिलेबस 2024

जिन-जिन अभ्यर्थियों ने इस एसएससी जीडी के भर्ती में आवेदन किया है या उनके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण पाठ है। एसएससी जीडी सिलेबस कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के लिए। इस टेस्ट में कुल चार विषय आते हैं पहले रीजनिंग दूसरा जनरल नॉलेज और जनरल अवेयरनेस तीसरा मैथमेटिक्स और चौथा इंग्लिश हिंदी।

हर विषय से आपको 20-20 क्वेश्चन आएंगे यानी कि कल 80 क्वेश्चन आते हैं और हर विषय का मैक्सिमम मार्क्स 40 रखा गया है यानी कि कल 160 नंबर का टेस्ट होता है। इसके डिफिकल्टी लेवल का बात करें तो इस परीक्षा में हाई स्कूल दसवीं कक्षा के सवाल आते हैं। चलिए एसएससी जीडी के ऑनलाइन परीक्षा की प्रिपरेशन से पहले थोड़ा जान लीजिए कि इसका सिलेबस क्या है तो हम जो नीचे चारों विषय के सिलेबस के बारे में डिस्कस किया है तो ध्यान से जरा पड़े।

यह भी पढ़ें:- SSC GD State Wise Vacancy: किस राज्य में एसएससी जीडी कांस्टेबल की कितनी वैकेंसी आई है, यहाँ देखें स्टेट वाइज लिस्ट

SSC GD Reasoning Syllabus 2025

Spatial orientation

Visual memory

Discrimination

Analogies

Similarities and differences

Spatial visualization

Observation

Relationship concepts

Figural Classification

Coding and decoding

Arithmetical reasoning and figural classification

Arithmetic number series

Non-verbal series

SSC GD Elementary Mathematics Syllabus 2025

Decimals and Fractions (दशमलव और भिन्न)

Relationship between Numbers (संख्याओं के बीच संबंध)

Computation of Whole Numbers (पूर्ण संख्याओं की गणना)

Fundamental arithmetical operations (मूल अंकगणितीय संक्रियाएं)

Percentages (प्रतिशत)

Number Systems (संख्या प्रणाली)

Problems Related to Numbers

Time and Distance (समय और दूरी)

Ratio and Proportion (अनुपात और समानुपात)

Ratio and Time (अनुपात और समय)

Time and Work (समय और कार्य)

Averages

Interest (ब्याज)

Profit and Loss (लाभ और हानि)

Discount

Mensuration

SSC GD GK and GS Syllabus 2025

India & its neighboring countries

Culture (संस्कृति)

Geography (भूगोल)

Economic Scene (आर्थिक परिदृश्य)

Sports (खेल)

Indian Constitution (भारतीय संविधान)

Scientific Research (वैज्ञानिक अनुसंधान)

History (इतिहास)

General Polity (सामान्य राजनीति)

SSC GD English Language Syllabus 2025

Phrase Replacement

One Word Substitution

Reading comprehension

Synonyms & Antonyms

Cloze Test

Phrase and idioms meaning

Spellings

Fill in the blanks

Error Spotting

SSC GD Hindi Language Syllabus 2025

अंग्रेजी के पारिभाषिक (तकनीकी) शब्दों के समानार्थक हिंदी शब्द

सरल, संयुक्त और मिश्र अंग्रेजी वाक्यों का हिंदी में रूपांतरण और हिंदी वाक्यों का अंग्रेजी में रूपांतरण

कार्यालयी पत्रों से संबंधित ज्ञान

मुहावरे और लोकोक्तियाँ

सामासिक पदों की रचना और समास विग्रह

विपरीतार्थक (विलोम) शब्द

संधि और संधि विच्छेद

शब्द-युग्म

वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द

संज्ञा शब्दों से विशेषण बनाना

अनेकार्थक शब्द

वाक्य-शुद्धि : अशुद्ध वाक्यों का शुद्धिकरण और वाक्यगत अशुद्धि का कारण

उपसर्ग

प्रत्यय

पर्यायवाची शब्द

वाच्य : कर्तृवाच्य, कर्मवाच्य और भाववाच्य प्रयोग

क्रिया : सकर्मक, अकर्मक और पूर्वकालिक क्रियाएँ

शब्द-शुद्धि : अशुद्ध शब्दों का शुद्धिकरण और शब्दगत अशुद्धि का कारण

एसएससी जीडी परीक्षा पैटर्न

चलिए अब हम जानते हैं एसएससी जीडी कांस्टेबल के परीक्षा पैटर्न के बारे में की किस सब्जेक्ट से कितना सवाल आता है और कितने मार्क्स का होता है और परीक्षा में कितना समय मिलेगा।

जनरल इंटेलिजेंस और रिजनिंग की बात करें तो इसमें कुल 20 क्वेश्चन आते हैं जो की 40 नंबर के होते हैं उसमें आपको एक घंटा मिलेगा।

जनरल नॉलेज एंड अवेयरनेस इसमें भी कुल 20 क्वेश्चन रहेंगे और आपको टोटल 40 मार्क्स का होता है यह जिसमें आपको एक घंटा का समय मिलेगा।

एलिमेंट्री मैथमेटिक्स इसमें भी आपको कुल 20 सवाल दिए जाएंगे 40 मार्क्स का होता है और एक घंटा का समय मिलता है।

फिर इंग्लिश और हिंदी इन दोनों विषय में भी टोटल 20 सवाल दिए जाएंगे जिसका टोटल मार्क्स 40 अंकों का होता है और आपका एक घंटा का समय रहेगा।

इसी प्रकार कुल 80 क्वेश्चन हो गए और कल 160 नंबर का परीक्षा लिया जाता है।

यह भी पढ़ें:- BSF Vacancy 2025: बॉर्डर सिक्योरिटी फाॅर्स में 15654 पदों पर नई भर्ती का आवेदन शुरू, 12वी पास ऐसे आवेदन करें

महत्वपूर्ण तिथि और लिंक

आवेदन शुरू करने की तिथि:- 05 सितम्बर 2024

आवेदन करने की अंतिम तिथि:- 14 अक्टूबर 2024

नोटिफिकेशन पीडीऍफ़:- क्लिक हियर

आवेदन करने का लिंक:- क्लिक हियर

Leave a Comment