Sub Inspector Hindi Translator Vacancy 2024: आईटीबीपि में निकली सब इंस्पेक्टर हिंदी ट्रांसलेटर की बम्पर भर्ती, ऐसे आवेदन करें

Sub Inspector Hindi Translator Vacancy 2024: हिंदी ट्रांसलेटर की नौकरी की चाहत है तो अब ये पूरा हो सकता है। इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपि) ने नई भर्ती का अधिसूचना जारी किया है जिसमे उन्हें सब इंस्पेक्टर हिंदी ट्रांसलेटर की जरुरत है। अगर आप खुद को इस योग्य समझतें हैं तो आप आवेदन कर सकतें हैं।

ऑनलाइन आवेदन की प्रकिया 28 जुलाई 2024 से शुरू हो जायेगा जिसका अंतिम तिथि 26 अगस्त 2024 तक रखा गया है। आवेदन करने के लिए आपका क्या क्या एलिजिबिलिटी होना चाहिए सब कुछ आपको इस पोस्ट में मिल जायेगा तो ध्यान से इस लेख को अंत तक पढ़ें।

Sub Inspector Hindi Translator Vacancy 2024
Sub Inspector Hindi Translator Vacancy 2024

Sub Inspector Hindi Translator Vacancy 2024: Overview

OrganizationIndo-Tibetan Border Police
Post NameSI Hindi Translator
Total Vacancy17 Posts
Mode of ApplyOnline
Apply Online Start Date28 July 2024
Apply Online End Date26 August 2024
EligibilityRead Full Article
Notification PDFReleased
Official Websitewww.itbpolice.nic.in

Sub Inspector Hindi Translator Education Qualification

According to the Notification For this post, candidates must have a Master’s degree from a recognized University in Hindi with English as a compulsory or elective subject or as the medium of examination at the degree level.

OR

Master’s degree from a recognized University in English with Hindi as a compulsory or elective subject or as the medium of examination at the degree level.

Sub Inspector Hindi Translator Age Limit

सुब इंस्पेक्टर पद के लिए उम्मीदवारों का न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष रखा गया है और अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष तक रखा गया है। आवेदन करने से पहले एक बार इसका नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ें।

Sub Inspector Hindi Translator Application Fee

अगर आप जनरल / OBC / EWS केटेगरी के उम्मीदवार हों तो आपका 100 रुपया आवेदन शुल्क लगेगा लेकिन वही पर अगर आप SCSTPWD केटेगरी के उम्मीदवार हों तो आपका जीरो रुपया लगेगा। आवेदन शुल्क भुगतान ऑनलाइन माध्यम से होगा।

Sub Inspector Hindi Translator Salary Details

आधिकारिक अधिसूचना के हिसाब से सब इंस्पेक्टर हिंदी ट्रांसलेटर पद के लिए उम्मीदवारों के लिए पे लेवल 6 रखा गया है और वेतन की बात करें तो सैलरी 35,400 रुपया प्रति माह से लेकर 1,12,000 प्रति माह तक रहेगा।

Sub Inspector Hindi Translator Selection Process

  • Written Exam
  • Physical Test
  • Medical Test
  • Document Verification
  • Final Merit List

Sub Inspector Hindi Translator Recruitment 2024 Apply Online

सबसे पहले निचे अप्लाई ऑनलाइन लिंक वाले लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद आपको नई रजिस्ट्रेशन करना है, रजिस्टर करने के बाद ही आपको आवेदन करने का लिंक मिलेगा। लिंक मिलते ही उसपर क्लिक करें और ध्यानपुरवाल अपना अपना आवेदन पत्र को भरें। भरने के बाद महत्वपूर्ण दस्तावेजों को स्कैन कर के अपलोड करें।

अपलोड करने के बाद आपको आवेदन शुल्क का भुगतान करना है वो भी ऑनलाइन या नेट बैंकिंग की मददसे और लास्ट में फॉर्म का प्रिंट आउट निकलना ना भूलें क्युकी ये आगे काम आता है।

Important Links

Official Website:- Click Here

Notification PDF:- Click Here

Apply Online Link:- Click Here

FAQs

Last date to aaply for ITBP Sub Inspector Hindi Translator Vacancy 2024?

26 August 2024

Salary of ITBP Sub Inspector Hindi Translator.

Rs. 35,400 रुपया प्रति माह

यह भी पढ़ें:-

Leave a Comment