TATA Steel Vacancy 2024: टाटा स्टील कंपनी में नौकरी की चाहत रखने वालों के लिए सुनहरा अपडेट सामने आया है। टाटा स्टील ने अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग अपॉर्चुनिटी के लिए नई रिक्रूटमेंट का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी किए गए विज्ञापन के अनुसार टाटा स्टील रॉ मैटेरियल डिवीजन के लिए नई उम्मीदवारों की भर्ती चल रही है। इच्छुक अभ्यर्थी इसमें ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने की प्रक्रिया 01 अक्टूबर 2024 से शुरू की गई थी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर 2024 के 11:55 पीएम तक निर्धारित की गई है। भर्ती की और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इसके नोटिफिकेशन पीडीएफ को पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन पीडीएफ आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट से मिल जाएगा या फिर इस आर्टिकल के अंतिम में दिए गए लिंक का इस्तेमाल करें।
टाटा स्टील अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग भर्ती 2024 शिक्षा योग्यत
For Jharkhand Domicile: Diploma in mining / mechanical / Electrical/electronics/instrumentation, civil. BA/ BSc/BCom/ BCA having knowledge of computers. ITI in Fitter, instrument mechanic, electrician trade.
For Odisha Domicile: Diploma in mining, mechanical, electrical/electronics/ instrumentation, civil metallurgy, and safety. BA/ BSc/BCom/ BCA, having knowledge of computers. ITI in Fitter, electrician trade. PG Diploma/ MBA in HR
For West Bengal Domicile: Diploma in mining, mechanical, Electrical, and metallurgy. PG Diploma/ MBA in HR
टाटा स्टील अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग भर्ती आयु सीमा
टाटा स्टील के इस भर्ती में वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जिनका जन्म 1 अक्टूबर 1994 से लेकर 1 अक्टूबर 2006 के बीच में जन्म है। डिटेल में जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इसके नोटिफिकेशन पीडीएफ को पढ़ सकते हैं।
टाटा स्टील अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग भर्ती आवेदन प्रकिया
चलिए अब हम जानतें हैं की इक्छुक उम्मीदवार इसमें आवेदन कैसे करेंगे निचे हमने आपको स्टेप बाई स्टेप समझया है की आप इसके आवेदन कैसे करेंगे।
स्टेप 01: निचे आपको आवेदन करने का लिंक दिख रहा होगा उसपर क्लिक करें।
स्टेप 02: क्लिक करतें ही आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा।
स्टेप 03: अब उम्मीदवारों को ध्यान पूर्वक आवेदन पत्र को भरना है।
स्टेप 04: भरने के बाद निचे सबमिट का ऑप्शन दिख रहा होगा उसपर क्लिक करें।
स्टेप 05: क्लिक करतें ही आपका फॉर्म सबमिट हो जायेगा।
स्टेप 06: अब आगे का पूरा सुचना कंपनी आपको खुद देगी आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर।
यह भी पढ़ें:-
- India Post Payment Bank में निकली बम्पर भर्ती का नोटिफिकेशन, ऐसे आवेदन करें सैलरी ₹30000 महीना
- HPPSC Constable Bharti 2024: कुल 1088 पदों पर बम्पर भर्ती शुरू, 12वी पास उम्मीदवार आवेदन करें, सैलरी ₹64000 तक
- Health Worker Vacancy 2024: 12वी पास हेल्थ वर्कर पद के लिए निकली 5271 पदों पर वैकेंसी, सैलरी ₹21700 से शुरू
- Bank Jobs 2024: इस बैंक में अपरेंटिस पद के लिए निकली बम्पर भर्ती का नोटिफिकेशन, आवेदन 14 अक्टूबर से शुरू
- Indian Coast Guard में स्टोर कीपर, MTS, पेओन समेत कई पदों पर निकली बम्पर भर्ती, ऑनलाइन आवेदन करें और पाएं ₹63200 तक सैलरी
महत्वपूर्ण तिथि और लिंक्स
आवेदन शुरू होने की तिथि | 01 अक्टूबर 2024 |
आवेदन करने की अंतिम तिथि | 10 अक्टूबर 2024 |
नोटिफिकेशन पीडीऍफ़ | क्लिक हियर |
आवेदन करने का लिंक | क्लिक हियर |
Kanhaiya yadav
TATA ki vacancy kb nikalti he kaise pta kre
Tata company
Hlo
aaj 16 oct hai or tu aaj bata raha hai. 10 oct last date q hai. galt jankari mt dalo
भाई तू पढ़ 16 तारिक को रहा है पोस्ट तो 10 को ही डला जा चूका था।