TATA Steel Vacancy 2024: अप्रेंटिस शिप ट्रेनिंग पद के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, जल्दी करें

TATA Steel Vacancy 2024: टाटा स्टील कंपनी में नौकरी की चाहत रखने वालों के लिए सुनहरा अपडेट सामने आया है। टाटा स्टील ने अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग अपॉर्चुनिटी के लिए नई रिक्रूटमेंट का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी किए गए विज्ञापन के अनुसार टाटा स्टील रॉ मैटेरियल डिवीजन के लिए नई उम्मीदवारों की भर्ती चल रही है। इच्छुक अभ्यर्थी इसमें ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन करने की प्रक्रिया 01 अक्टूबर 2024 से शुरू की गई थी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर 2024 के 11:55 पीएम तक निर्धारित की गई है। भर्ती की और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इसके नोटिफिकेशन पीडीएफ को पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन पीडीएफ आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट से मिल जाएगा या फिर इस आर्टिकल के अंतिम में दिए गए लिंक का इस्तेमाल करें।

TATA Steel Vacancy 2024
TATA Steel Vacancy 2024

टाटा स्टील अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग भर्ती 2024 शिक्षा योग्यत

For Jharkhand Domicile: Diploma in mining / mechanical / Electrical/electronics/instrumentation, civil. BA/ BSc/BCom/ BCA having knowledge of computers. ITI in Fitter, instrument mechanic, electrician trade.

For Odisha Domicile: Diploma in mining, mechanical, electrical/electronics/ instrumentation, civil metallurgy, and safety. BA/ BSc/BCom/ BCA, having knowledge of computers. ITI in Fitter, electrician trade. PG Diploma/ MBA in HR

For West Bengal Domicile: Diploma in mining, mechanical, Electrical, and metallurgy. PG Diploma/ MBA in HR

टाटा स्टील अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग भर्ती आयु सीमा

टाटा स्टील के इस भर्ती में वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जिनका जन्म 1 अक्टूबर 1994 से लेकर 1 अक्टूबर 2006 के बीच में जन्म है। डिटेल में जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इसके नोटिफिकेशन पीडीएफ को पढ़ सकते हैं।

टाटा स्टील अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग भर्ती आवेदन प्रकिया

चलिए अब हम जानतें हैं की इक्छुक उम्मीदवार इसमें आवेदन कैसे करेंगे निचे हमने आपको स्टेप बाई स्टेप समझया है की आप इसके आवेदन कैसे करेंगे।

स्टेप 01: निचे आपको आवेदन करने का लिंक दिख रहा होगा उसपर क्लिक करें।

स्टेप 02: क्लिक करतें ही आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा।

स्टेप 03: अब उम्मीदवारों को ध्यान पूर्वक आवेदन पत्र को भरना है।

स्टेप 04: भरने के बाद निचे सबमिट का ऑप्शन दिख रहा होगा उसपर क्लिक करें।

स्टेप 05: क्लिक करतें ही आपका फॉर्म सबमिट हो जायेगा।

स्टेप 06: अब आगे का पूरा सुचना कंपनी आपको खुद देगी आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर।

यह भी पढ़ें:-

महत्वपूर्ण तिथि और लिंक्स

आवेदन शुरू होने की तिथि01 अक्टूबर 2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि10 अक्टूबर 2024
नोटिफिकेशन पीडीऍफ़क्लिक हियर
आवेदन करने का लिंकक्लिक हियर

6 thoughts on “TATA Steel Vacancy 2024: अप्रेंटिस शिप ट्रेनिंग पद के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, जल्दी करें”

Leave a Comment