Tax Assistant and Stenographer Vacancy: सेंट्रल टैक्स विभाग में स्पोर्ट्स कोटा के तहत नई भर्ती चल रही है, आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी हो चूका है। अगर आपको आवेदन करना है तो 19 अगस्त से पहले आवेदन कर सकतें हैं।
आपको बता दूँ की नौकरी का अपडेट सेंट्रल टैक्स डिपार्टमेंट, बेंगलुरु से आ रहा है। केंद्रीय कर विभाग में टैक्स असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर और हवलदार के पद के लिए नई भर्ती शुरू हो चुकी है। अगर आप इन तीनो में से किसी भी पद के लिए इक्छुक है तो ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकतें हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 अगस्त 2024 तक रखा गया है। भर्ती का पूरा प्रकिया, आयु सीमा, शिक्षा योग्यता जैसी महत्वपूर्ण जानकारी प्राफ्त करने के लिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।
Tax Assistant and Stenographer Vacancy 2024: Overview
Organization | Central Tax Department, Bengaluru |
Post Name | Havaldar, Stenographer & Tax Assistant |
Total Vacancy | 16 Posts |
Mode of Appy | Offline |
Registration Last Date | 19 August 2024 |
Eligibility | Read Full Article |
Notification PDF | Released |
Official Website | www.gstkarnataka.gov.in |
Tax Assistant and Stenographer Vacancy 2024 Notification PDF
ऑफिस ऑफ़ कमिशनर ऑफ़ सेंट्रल टैक्स डिपार्टमेंट, बेंगलुरु ने इसका आधिकारिक अधिसूचना 19 जून 2024 को ही रिलीज़ कर दिया था। अगर आपको इस भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन को पूरा पढ़ना है तो आप नोटिस को डाउनलोड कर सकतें हैं लिंक आपको इस पोस्ट के अंतिम में मिल जायेगा।
Tax Assistant and Stenographer Education Qualification
Tax Assistant:- अगर आप इस पद के लिए आवेदन कर रहें हैं तो आपके पास किसी भी मान्यता प्राफ्त संस्था या यूनिवर्सिटी से बैचलर्स की डिग्री को प्राफ्त करना होगा। डाटा एंट्री वर्क के लिए आपका टाइपिंग स्पीड 8000 प्रति घंटा होना चाहिए।
Stenographer Grade-II:- अगर आप इस पद के लिए आवेदन कर रहें हैं तो आपके पास कम से कम किसी भी मान्यता प्राफ्त संस्था या बोर्ड से 12वी पास करने का प्रमाण पत्र होना चाहिए।
Havaldar:- वही पर अगर आप इस पद के लिए कर रहें हैं तो आपके पास कम से कम 10वी पास करने का प्रमाण पत्र होना चाहिए।
Tax Assistant and Stenographer Age Limit
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार अगर आप तीनो में से किसी भी पद पर आवेदन करेंगे तो आपका न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष से ज्यादा होना चाहिए और अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष से कम होना चाहिए।
Tax Assistant and Stenographer Selection Process
इसमें चयन करने के लिए आपका सबसे पहले स्पोर्ट्स ट्रायल होगा, उसके बाद आपका स्किल टेस्ट होगा पद के हिसाब से, इसके बाद फिजिकल टेस्ट होगा, इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा और इसको भी पार करने के बाद आपका मेडिकल टेस्ट होगा सब पास करने के बाद ही आपका चयन किया जायेगा।
Tax Assistant and Stenographer Salary Details
अगर आप टैक्स असिस्टेंट पद के लिए चयन किये जातें हैं तो आपका वेतन 25,500 रुपया से लेकर 81,100 रुपया प्रति माह तक होगा।
वही पर अगर आप स्टेनोग्राफर ग्रेड II पद के लिए आवेदन कर रहें हैं तो आपका सैलरी 25,500 रुपया से लेकर 81,100 रुपया प्रति माह तक होगा।
अगर आप हवालदार पद के लिए चयन किये जातें हैं तो आपका वेतन 18,000 रुपया से लेकर 56,900 रुपया प्रति माह तक होगा।
Tax Assistant and Stenographer Vacancy 2024 Apply Process
चलिए अब जानतें हैं की आप इसमें आवेदन कैसे करेंगे। आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले निचे आवेदन पत्र कर के लिंक मिलेगा उसपर क्लिक करें और फॉर्म को डाउनलोड करें। डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंट आउट निकालें और ध्यानपूर्वक उसे पूरा भरें।
भरने के बाद आपको नोटिफिकेशन में जितना दस्तावेज लिखा हुआ है सबका प्रिंट आउट कराये और इसके साथ अटैच कर दें। अटैच करने के बाद सबको एक एनवेलप में डाले और अंतिम तिथि से पहले निचे दिए गए पते पर पोस्ट कर दें। एड्रेस:- “केंद्रीय कर आयुक्त का कार्यालय, बैंगलोर उत्तर आयुक्तालय, नो. 59, एचएमटी भवन, बेल्लारी रोड, बेंगलुरु – 560 032”
Important Links
आधिकारिक नोटिफिकेशन:- क्लिक हियर
आधिकारिक वेबसाइट:- क्लिक हियर
आवेदा पत्र:- क्लिक हियर
यह भी पढ़ें:-
- Central Bank Supervisor Vacancy: सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया में चल रही है सुपरवाइजर की बम्पर भर्ती सुनहरा मौका हाथ से ना जाये
- Hindi Translator Bharti 2024: इस सरकारी संस्था में हिंदी ट्रांसलेटर की बम्पर भर्ती शुरू नोटिफिकेशन जारी ऐसे आवेदन करें
- District Court Peon Vacancy 2024: जिला न्यायालय में निकली प्रोसेस सर्वर और पेओन की बम्पर भर्ती, योग्यता केवल 8वी पास
- ITBP Safai Karamchari Vacancy 2024: आईटीबीपि में सफाई कर्मचारी पद के लिए निकली बम्पर भर्ती, योग्यता 10वी 12वी पास
FAQs
What is the last date to apply for Tax Assistant and Stenographer Vacancy 2024?
19 August 2024
Salary of Tax Assistant and Stenographer?
Rs. 18,000 to Rs. 56,900 Per Month