UIDAI Vacancy 2024: आधार कार्ड विभाग में निकली नई भर्ती का नोटिफिकेशन, ऐसे आवेदन करें, सैलरी ₹56100 महीना तक

UIDAI Vacancy 2024: सरकारी नौकरी का अपडेट सामने आ रहा है UIDAI (यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया) के तरफ से यहाँ पर सीनियर एकाउंट्स अफसर और असिस्टेंट एकाउंट्स अफसर पद के लिए नई भर्ती का नोटिफिकेशन रिलीज़ किया गया है। ये बहुत ही सीनियर पद हैं तो आवेदन करने से पहले एक बार इसका नोटिफिकेशन पीडीऍफ़ जरूर पढ़ें।

इक्छुक उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए UIDAI के ऑफिसियल वेबसाइट www.uidai.gov.in से फॉर्म प्राफ्त करके ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। आवेदन करने की प्रकिया 01 अक्टूबर 2024 से शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 02 दिसंबर 2024 तक निर्धारित किया गया है। अगर आपको इसका डिटेल में जानकारी चाहिए तो आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

UIDAI Vacancy 2024
UIDAI Vacancy 2024

Unique Identification Authority of India Notification PDF: यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ने इस सीनियर एकाउंट्स अफसर और असिस्टेंट एकाउंट्स अफसर पद के भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन 01 अक्टूबर 2024 को ही रिलीज़ कर दिया था। दोनों ही पदों के लिए एक एक वैकेंसी निकाली गई है। अगर आपको इसका नोटिफिकेशन का पीडीऍफ़ चाहिए तो आप इस आर्टिकल के अंतिम में दिए गए लिंक का प्रयोग कर के प्राफ्त कर सकतें हैं।

यह भी पढ़ें:- ONGC में अपरेंटिस पद के लिए कुल 2236 पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरू, 10वी 12वी पास आवेदन करें, बिना परीक्षा सीधे भर्ती

यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया भर्ती योग्यताएँ

Senior Accounts Officer: Professional qualifications of Chartered Accountant/Cost Accountant/MBA (Finance) OR Having passed SAS/equivalent examination of organized Accounts Cadre of Central/State Government OR Having successfully completed Cash & Accounts Training organized by ISTM.

Assistant Accounts Officer: Professional qualifications of Chartered Accountant/Cost Accountant/MBA (Finance), OR Having passed SAS/equivalent examination of organized Accounts Cadre of Central/State Government, OR Having successfully completed Cash & Accounts Training organized by ISTM; OR Having at least five years’ experience in handling accounts related work. 

आयु सीमा:

यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया भर्ती सैलरी डिटेल

अगर कोई भी उम्मीदवार सीनियर एकाउंट्स अफसर पद के लिए चयनित कर लिए जातें हैं तो उनका वेतन सीमा ₹56,100 प्रति महीना से लेकर ₹1,75,500 प्रति महीना के बिच में निर्धारित किया जायेगा। वही पर अगर कोई उम्मीदवार असिस्टेंट एकाउंट्स अफसर पद के लिए चयनित कर लिए जातें हैं तो उनका वेतन सीमा ₹47600 प्रति महीना से लेकर ₹1,51,100 प्रति महीना के बिच में रहेगा।

चयन प्रकिया: देखिये जारी किये गए विज्ञापन के अनुसार इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का अधिकतम आयु सीमा 56 वर्ष तक रखा गया है। न्यूनतम आयु सीमा के बारे में कोई भी अपडेट अभी तक नहीं आया है।

यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया भर्ती 2024 आवेदन प्रकिया

इस भर्ती के लिए आपको ऑनलाइन नहीं ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना है वही से आपको इसका एप्लीकेशन फॉर्म मिलेगा। फॉर्म मिलते ही उसको डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें अब आपको ध्यान पूर्वक फॉर्म को भरना है और जो भी दस्तवेजों को नाम लिखे हुए होंगे इसके साथ आत्ताच करना है। अब आपको अंतिम तिथि से पहले निचे दिए गए एड्रेस पर भेज देना है। अधिक जानकारी प्राफ्त करने के लिए आप इसके नोटिफिकेशन पीडीऍफ़ को पढ़ सकतें हैं। पीडीऍफ़ का लिंक आपको निचे दिया गया है।

आवेदन पत्र भेजने का एड्रेस: Director (HR), Unique Identification Authority of India (UIDAI), Regional Office, 3rd floor, Uttar Pradesh Samaj Kalyan Nirman Building, TC-46/V, Vibhuti Khand, Gomti Nagar, Lucknow – 226010

यह भी पढ़ें:- स्वायत्त विभाग में सफाई कर्मी के लिए निकली 23820 वैकेंसी, सीधे भर्ती होने का मौका, 8वी 10वी 12वी पास आवेदन करें

महत्वपूर्ण तिथि और लिंक्स

आवेदन करने का लिंकक्लिक हियर
आधिकारिक नोटिफिकेशन पीडीऍफ़क्लिक हियर
आवेदन करने की आरम्भ तिथि01 अक्टूबर 2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि02 दिसंबर 2024

Leave a Comment