UP BCG Technician Bharti 2024: यूपी में निकली बीसीजी टेक्निकल पद के लिए नई भर्ती, यहाँ जाने आवेदन तिथि और फॉर्म कैसे भरना है

UP BCG Technician Bharti 2024: नौकरी का अपडेट आ रहा है उत्तर प्रदेश से, UPSSSC यानि की उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विसेज सिलेक्शन कमीशन ने BCG Technician पद के लिए नई भर्ती का ऐलान किया है, अगर आपको इक्छा है इसमें नौकरी करने का तो ऑनलाइन आवेदन कर सकतें हैं।

बीसीजी टेक्निकल भर्ती का ऑनलाइन आवेदन प्रकिया 08 जुलाई 2024 से शुरू हो जायेगा जिसका अंतिम तिथि 07 अगस्त 2024 तक रखा गया है। आधिकारिक अधिसूचना से पता चला है की इस बार बीसीजी टेक्निकल के लिए कुल 255 पदों पर वैकेंसी निकली है। Age Limit, Education Qualification, Selection Process, Application Process की पूरी जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक पढ़ें।

UP BCG Technician Bharti 2024
UP BCG Technician Bharti 2024

UP BCG Technician Bharti 2024: Overview

OrganizationUttar Pradesh Subordinate Services
Selection Commission (UPSSSC)
Post NameBCG Technician
Total Vacancy255 Posts
Mode of applyOnline
Apply Start Date08 July 2024
Apply End Date07 August 2024
Eligibility10+2 / Diploma
Age Limit21 – 40 Years
Notification PDFReleased
Official Websitewww.upsssc.gov.in

UPSSSC BCG Technician Recruitment 2024 Notification PDF

Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission (UPSSSC) ने इस टेक्निकल पद का आधिकारिक अधिसूचना 02 जुलाई 2024 को ही रिलीज़ कर दिया था। अगर आपको इसका पीडीऍफ़ चाहिए तो इस लेख के अंत में आपको नोटिफिकेशन का लिंक मिल जायेगा उसपर क्लिक करें।

UPSSSC BCG Technician Age Limit

आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार इस पद के लिए उम्मीदवारों का न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष तय किया गया है और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तक रखा गया है।

यह भी पढ़े:- Home Guard Vacancy 2024: इस राज्य में नगर सैनिक के लिए निकली 2215 पदों पर बम्पर भर्ती, आप भी ऐसे ऑनलाइन आवेदन करें

UPSSSC BCG Technician Education Qualification

इस पद के ये उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राफ्त बोर्ड से 10+2 पास करना होगा वो भी साइंस सब्जेक्ट के साथ।

इसके साथ साथ आपके पास TB Program Management का डिप्लोमा सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।

UP TET 2023 पास होना भी जरुरी है और अधिक जानकारी के लिए आप इसके नोटिफिकेशन को पूरा पढ़ सकतें हैं।

UPSSSC BCG Technician Recruitment 2024 Selection Process

  • Shortlisting (Which will be based on your UT TET 2023 Score)
  • Written Exam
  • Document Verification
  • Medical Test

UPSSSC BCG Technician Recruitment 2024 Application Fee

GEN / OBC / EWSRs. 25-/
SC / ST / PwD / FemaleRs. 25-/
Payment ModeOnline / Cards

UPSSSC BCG Technician Recruitment 2024 Apply Online

यूपी बीसीजी टेक्निकल भर्ती 2024 में ऑनलाइन आवेदन करने का प्रोसेस निचे लिखा हुआ है।

  • पहले आप इसका नोटिफिकेशन डाउनलोड कर के पूरा पढ़ें ताकि आपको सब कुछ अच्छा से समझ आ जाये।
  • उसके बाद आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • फिर आपको करियर वाले ऑप्शन पर क्लिक कर के उसमे रजिस्टर कर लेना है।
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद लॉगिन करें और ढूंढे की “UPSSSC BCG Technician Apply Now” का लिंक कहा है जो की 08 जुलाई के बाद ही एक्टिव होगा।
  • उसपर क्लिक करें और अपना अपना आवेदन पत्र को ध्यानपूर्वक भरें।
  • भरने के बाद आपको महत्वपूर्ण दस्तावेजों को स्कैन कर के उपलोड करना होगा।
  • अपलोड करने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें,
  • और लास्ट में फॉर्म का प्रिंट आउट निकालना ना भूलें।

Important Links

Official WebsiteClick Here
Notification PDFClick Here
Apply Online LinkClick Here
(Update on 08 July)
HomepageClick Here

यह भी पढ़ें:-

FAQs

UPSSSC BCG Technician Salary?

Rs. 5,200 – Rs. 20,200 Per Month

UPSSSC BCG Technician Vacancy 2024 Last Date?

07 August 2024

Leave a Comment