Village Business Ideas in Hindi: दोस्तों आपको तो पता ही होगा की भारत के लगभग 80 परसेंट से ज्यादा लोग गांव में रहतें हैं और गांव में नौकरी करना आसान नहीं है क्युकी भारत के गाओं में कोई कंपनी है ही नहीं की लोग जाकर उसमे काम करेंगे। इसलिए गाँव के लोगों के पास एक ही चीज़ बचता है बिज़नेस तो आप हम अपने इस लेख में इसी के बारे में जानेंगे की गांव में किये जाने वाले वो कौन से बिज़नेस है जिनमे हमे अच्छा खासा पैसा मिलेगा।
अगर आप गांव के निवासी है और नौकरी नहीं करतें हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें क्युकी हमने इस आर्टिकल में 9 ऐसे बिज़नेस के नाम बताये हैं जीके लिए ज्यादा पैसा नहीं लगेगा लेकिन उनमे मुनाफा अच्छा खाशा है।
Village Business Ideas in Hindi
1:- पोल्ट्री फार्म
पोल्ट्री फार्म ये बिज़नेस गाओं का सबसे प्रसिद्ध बिज़नेस है। पोल्ट्री फार्म ये वाला बिज़नेस खोलने के लिए आपको ज्यादा पैसा का भी जरूरत नहीं है केवल आपके पास आधा से एक कथा जमीं होना चाहिए। इसमें आपको छोटे छोटे मुर्गी के बच्चों को खरीदना है कुछ हफ्ते उसको अच्छा खाना पीना और दाना दें। देखतें ही देखतें कुछ ही हफ्ते में वो दुगना बड़े हो जायेंगे अब आप उनको बाजार में या थोक विक्रेताओं को बेच सकतें हैं। इसमें आपको तुरंत फायदा नहीं मिलेगा तो ध्यानपूर्वक करें।
2:- पशु आहार के उत्पादन
पशु आहार के उत्पादन ये एक ऐसा व्यापार है जिसमे आपको गाये, भेड़, बकरी, मुर्गा और अन्य जानवरों के खाद को उत्पादों का निर्माण करता है। इस व्यापार में बहुत ही कम चांस होता है नुकसान का क्युकी गांव के हर घरों में गाये, भेड़, बकरी, मुर्गा होता ही होता है। यह भी एक व्यापार है जो आप कर सकतें हैं लेकिन करने से पहले एक बात जान लें की आपको पता होना चाहिए की आपके गांव में लोगों के पास जानवर हैं की नहीं।
3:- फल और सब्जी की खेती
फल और सब्जी की खेती ये एक ऐसा व्यापार है जो मुझे सबसे ज्यादा अच्छा लगता है। आज के समय में आबादी इतनी ज्यादा बढ़ चुकी है की लोग खाने पिने के समान को बहुत तेजी से खरीद रहें हैं। घरों में जितने ज्यादा लोग रहेंगे उतना ज्यादा लोग फल और सब्जी खरीदेंगे।
यह भी पढ़ें:- Samajik Suraksha Yojana: इन महिलाओं को मिलेगा हर महीना 4000 रुपया सीधा बैंक खाते में, ऐसे करें आवेदन
4:- कंप्यूटर इंटरनेट सेवा
कंप्यूटर इंटरनेट सेवा ये ऐसा बिज़नेस है जो गांव में आज के टाइम में सबसे ज्यादा फ़ैल रहा है। अब आप जानतें ही होंगे की टेक्नोलॉजी और इंटरनेट से लोग सबसे ज्यादा जुड़ रहें हैं, और गांव में ये इंटरनेट वाला सुविधा हर घर में नहीं आया है अभी तक। इसलिए आप एक रूम में दो से तीन कंप्यूटर लगा सकतें हैं और गांव के बच्चों को चलाने के लिए पैसा चार्ज कर सकतें हैं। इस बिज़नेस में भी आप अच्छा पैसा कमा सकतें हैं।
5:- आता चक्की
ये बिज़नेस गांव के कई लोग करतें हैं इसमें भी आपको अच्छा पैसा मिल सकता है। आंटा जो की हर घर में रोटी बनता है तो इससे ज्यादा जरुरी तो दुनिया में कोई भी चीज़ नहीं है। आप लोगों का गेहूं पीस सकतें हैं जिसके लिए आप अच्छा खासा पैसा चार्ज कर सकतें हैं।
6:- दूध का बिज़नेस
दूध का बिज़नेस भी एक अच्छा बिज़नेस साबित हो सकता है। इसके लिए आपको पता करना है की दूध का केंद्र कहाँ हैं और बस ये है की आपके पास कम से कम 5 से 6 गाये होना चाहिए। आप अपने गाये का दूध को इस केंद्र में बेच सकतें हैं, आज के टाइम में दूध एक ऐसा चीज़ है जिसका जरूरत हर घर में है।
7:- ग्रोसरी स्टोर
यह भी बिज़नेस गांव में करने के लिए बहुत अच्छा है। अगर आपके पास कुछ पैसा है तो एक अच्छा सा एरिया देखें जहा थोड़ा भीड़ भाड़ ज्यादा होता हो, वहाँ पर आप अपना एक किराना का दूकान डाल सकतें हैं। लोग आज के समय में किराना का समान इतना खरीद रहें हैं जैसे की रोज उनके घर में मेहमान आएं हो। ये भी एक अच्छा ऑप्शन है बिज़नेस का अगर आप करना चाहतें हैं तो।
यह भी पढ़ें:- BSNL Tower: घर पर बीएसएनएल का टावर लगाएं और कमाए 20 से 25 हज़ार रुपया महीना, ऐसे ऑनलाइन आवेदन करें
FAQs
गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला धंधा कौनसा है?
पशु आहार के उत्पादन, दूध का बिज़नेस, पोल्ट्री फार्म, आता चक्की
गांव में कौनसा धंधा करना चाहिए?
फल और सब्जी की खेती, उर्वरक और बीज भंडार, डयग्नोस्टिक सेंटर