BSF Group B & C Vacancy 2024: कांस्टेबल, HC, ASI, SI विभिन्न पदों पर निकली बम्पर भर्ती, आवेदन प्रकिया यहाँ देखें

BSF Group B & C Vacancy 2024: बॉर्डर सिक्योरिटी फाॅर्स ने ग्रुप B और C पद के लिए नई भर्ती का आधिकरिक नोटिफिकेशन रिलीज़ कर दिया है। इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रकिया 19 मई 2024 से शुरू हो चुकी है और अंतिम तिथि 17 जून 2024 तक रखा गया है।

इस बार BSF वालों ने कांस्टेबल, HC, ASI और SI समेत और कई पदों पर बम्पर भर्ती का ऐलान किया है। पूरी जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक जरुरु पढ़ें। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में आवेदन करना चाटें हैं वह इसके आधिकारिक वेबसाइट (https://www.bsf.gov.in/) की मदद लें सकतें हैं।

BSF Group B & C Vacancy 2024: Overview

OrganizationBorder Security Force
Post NameConstable, HC, ASI, SI
Total Vacancy144 Posts
Mode of ApplyOnline
Online Registration Start Date19 May 2024
Online Registration End Date17 June 2024
Age LimitPost Wise
Notification StatusReleased
CategoryGovt Jobs
Official Websitehttps://www.bsf.gov.in/
BSF Group B & C Vacancy 2024
BSF Group B & C Vacancy 2024

Official Notification

बॉर्डर सिक्योरिटी फाॅर्स इन इस पद का आधिकारिक अधिसूचना 19 मई 2024 को ही जारी कर दिया था अपने वेबसाइट पर पीडीऍफ़ के माध्यम से, अगर आपको वह नोटिस चाहिए तो आप पोस्ट के आखिरी में दिए गए लिंक का इस्तमाल कर सकतें हैं।

Education Qualification

Inspector Librarian:- Bachelor’s Degree in Library Science OR Library and Information Science from Any Recognized Institute in India with 2 years experience.

Sub-Inspector SI Staff Nurse:- 10+2 Intermediate Exam with Degree / Diploma in General Nursing.

Assistant Sub Inspector ASI:- 10+2 Intermediate with Science Stream with Diploma in Medical Laboratory Technology.

Sub Inspector SI Vehicle Mechanic:- 3-year Degree / Diploma in Auto Mobile Engineering OR Mechanical Engineering.

Constable Technical:- Class 10th Matric with ITI Certificate Related Trade and 3 Year Experience in Related Trade.

Age Limit

हर पद के लिए अलग अलग आयु सीमा रखा गया है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष रखा गया है और अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष रखा गया है। आयु सीमा के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप नोटिस को पूरा पढ़ें।

Selection Process

इसमें नौकरी पाने के लिए आपका सबसे पहले लिखित परीक्षा होगा इसके बाद फिजिकल टेस्ट होगा इसके बाद मेडिकल टेस्ट होगा इसके बाद इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा और लास्ट में मेरिट लिस्ट निकलेगा।

  • लिखित परीक्षा
  • फिजिकल टेस्ट
  • मेडिकल टेस्ट
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेरिट लिस्ट

Application Fee

SI पद के लिए अगर आप GEN / OBC / EWS केटेगरी के उम्मीदवार हैं तो आपका 247.20 रुपया आवेदन शुल्क लगेगा, वही पर बाकी के SC / ST / PwD / Female केटेगरी वालों का मात्र 47.2 रुपया आवेदन शुल्क लगेगा।

बाकी के जितने भी पद हैं अगर आपको उनमे आवेदन कर रहें हैं और आप GEN / OBC / EWS केटेगरी के उम्मीदवार हैं तो आपका 147.20 रुपया आवेदन शुल्क लगेगा, वही पर बाकी के SC / ST / PwD / Female केटेगरी वालों का मात्र 47.2 रुपया आवेदन शुल्क लगेगा।

यह भी पढ़ें:- UPSSSC Krishi Vibhag Bharti 2024: यूपी के कृषि विभाग में निकली 3446 पदों पर बम्पर भर्ती, आवेदन यहाँ से करें

Post Wise Vacancy Details

Post NameTotal Vacancy
BSF ASI Physiotherapist47 Posts
BSF ASI Lab Tech38 Posts
BSF Constable Technical34 Posts
BSF SI Staff Nurse14 Posts
BSF Head Constable04 Posts
BSF SI Vehicle Mechanic03 Posts
BSF Inspector Librarian02 Posts
BSF Constable Kennelmen02 Posts

BSF Group B & C Vacancy 2024 Apply Online

ऑनलाइन आवेदन करने में कोई दिक्कत हो रहा है तो निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले निचे दिए गए “Apply Online” के लिंक पर क्लिक करें।
  • थोड़ा निचे स्क्रोल करेंगे तो आपको ऑप्शन मिलेगा “BSF Group B & C Vacancy 2024- Apply Now” इसकर क्लिक करें।
  • क्लिक करतें ही अब आपको ध्यान से अपना अपना आवेदन पत्र को भरना होगा।
  • भरने के बाद आपको महत्वपूर्ण दस्तावेजों को स्कैन कर के अपलोड करना है।
  • अब आवेदन शुल्क का भुगतान करना है ऑनलाइन या नेट बैंकिंग की मदद से,
  • लास्ट में फॉर्म का प्रिंट आउट निकालना ना भूलें।

महत्वपूर्ण लिंक

Official WebsiteClick Here
Apply OnlineApply now
Notification
Librarian 
SI Staff Nurse, ASI Lab, ASI Physiotherapist

यह भी पढ़ें:-

FAQs

Is the BSF vacancy coming soon for 2024?

BSF Group B & C Vacancy 2024 From 19 May – 17 June 2024

What is the age limit for BSF tradesman 2024?

18 – 25 Years

Leave a Comment