UPSSSC Krishi Vibhag Bharti 2024: यूपी के कृषि विभाग में निकली 3446 पदों पर बम्पर भर्ती, आवेदन यहाँ से करें

UPSSSC Krishi Vibhag Bharti 2024: उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन ने कृषि विभाग में टेक्निकल असिस्टेंट पद के लिए कुल 3446 पदों पर बम्पर भर्ती का ऐलान किया है।

जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में आवेदन करना चाहतें हैं उनको बता दूँ की आवेदन प्रकिया 01 मई 2024 से शुरू हो चूका है जिसका अंतिम तिथि 31 मई 2024 तक रखा गया है। आवेदन करने के लिए आपको UPSSSC के आधिकारिक वेबसाइट www.upsssc.gov.in पर जाना होगा।

UPSSSC Krishi Vibhag Bharti 2024: Overview

OrganizationUttar Pradesh Subordinate Service Selection
Commission (UPSSSC)
Post NameAgriculture Technical Assistant, Group C
Total Vacancy3,446+ Posts
Mode of ApplyOnline
Registration Start Date01 May 2024
Registration End Date31 May 2024
Selection ProcessWritten Exam & Document Verification
Job LocationUttar Pradesh
Official Websitewww.upsssc.gov.in
UPSSSC Krishi Vibhag Bharti 2024
UPSSSC Krishi Vibhag Bharti 2024

आधिकरिक अधिसूचना

उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन ने इस पद की भर्ती का नोटिफिकेशन 04 March 2024 में ही रिलीज़ कर दिया था। अगर आपको इस पद का पीडीऍफ़ चाहिए तो आप निचे दिए गए लिंक का इस्तमाल कर सकतें हैं।

Download Notification

आयु सीमा

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष रखा गया है और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तक रखा गया है।

Minimum Age Limit21 Years
Maximum Age Limit40 Years

शिक्षा योग्यता

सबसे पहले तो उम्मीदवारों के पास अग्रिकल्तेर / हॉर्टिकल्चर / फॉरेस्ट्री / होम साइंस / कम्युनिटी साइंस इन सब में से किसी भी एक विषय में डिग्री चाहिए। इसके साथ साथ आपको UP प्रिलिमइणरी एग्जामिनेशन टेस्ट 2023 को क्वालिफाइड किये होना चाहिए। सीखा योग्यता के बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप इसके नोटिफिकेशन को पूरा पढ़ सकतें हैं।

यह भी पढ़ें:- RPF Vacancy 2024: नोटिफिकेशन जारी, कुल 4660+ वैकेंसी, आयु सीमा, शिक्षा योग्यता, अंतिम तिथि यहाँ देखें

वैकेंसी डिटेल

इस बार UPSSSC वालों ने कुल 3446 पदों पर भर्ती निकाला है। मैंने निचे टेबल के माध्यम से बता दिया है की किस केटेगरी में कितना वैकेंसी हैं तो ध्यान से पढ़ें।

  • UR:- 1,813 Posts
  • SC:- 509 Posts
  • ST:- 151 Posts
  • OBC:- 629 Posts
  • EWS:- 344 Posts
  • Total:- 3,446 Posts

महत्वपूर्ण तिथियाँ

Notification Released Date04 March 2024
Registration Start Date01 May 2024
Registration End Date31 May 2024
Last Date to Apply07 June 2024

आवेदन शुल्क

इस पद के लिए हर केटेगरी वालों के लिए एक बराबर ही आवेदन शुल्क रखा गया है मात्र 25 रुपया और आवेदन शुल्क भुगतान करने के लिए ऑनलाइन या नेट बैंकिंग का माध्यम इस्तमाल करियेगा।

चयन प्रकिया

सबसे पहले उम्मीदवारों का मैन्स परीक्षा होगा इसके पास करने के बाद आपका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा सब पास करने के बाद आपका फाइनल मेरिट लिस्ट में नाम निकलेगा।

  • मैन्स परीक्षा
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

कृषि विभाग भर्ती में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निचे दिए गए सारे स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करें।

  • सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक मैंने निचे दे दिया है।
  • उसके बाद आपको रिक्रूटमेंट के सेक्शन में जाना है।
  • उसके बाद आपको “Direct Recruitment under Advt. No: 07/2024 start from 01/05/2024” पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा पर्सनल डिटेल को डालकर,
  • उसके बाद आपको आवेदन पत्र को ध्यानपूर्वक भरना होगा।
  • भरने के बाद आपको आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • लास्ट में फॉर्म का प्रिंट आउट निकालना ना भूलें।

महत्वपूर्ण लिंक

Official WebsiteClick Here
NotificationNotice
Apply OnlineApply Now

यह भी पढ़ें:-

FAQs

UPSSSC Krishi Vibhag Bharti 2024 kab se suru hogi?

01 May 2024

UPSSSC Krishi Vibhag Bharti 2024 ka antim tithi?

31 May 2024

Leave a Comment