BSF Water Wing Vacancy 2024: बम्पर पदों पर भर्ती सुरु, 10वी 12वी पास वालों के लिए सुनहरा मौका, ऐसे आवेदन करें

BSF Water Wing Vacancy 2024: बॉर्डर सिक्योरिटी फाॅर्स में नौकरी चाहने वालों के लिए सुनहरा मौका। BSF ने हाल ही में अपना नई भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमे साफ साफ़ लिखा हुआ है ग्रुप बी और सी के विभिन्न पदों पर कुल 162 वैकेंसी निकली है।

जो भी उम्मीदवार इस पद में रूचि रखतें हैं उनको बता देना चाहतें हैं की इसका आवेदन प्रकिया 01 जून 2024 से शुरू है और अंतिम तिथि 30 जून 2024 तक रखा गया है। BSF वाटर विंग भर्ती 2024 में आवेदन करने के लिए आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in की मदद लेनी होगा। भर्ती की पूरी जानकारी हमने निचे लिख दिया है तो आपसे निवेदन है की इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।

BSF Water Wing Vacancy 2024
BSF Water Wing Vacancy 2024

BSF Water Wing Vacancy 2024: Overview

OrganizationBorder Security Force
Post NameVarious Posts
Total Vacancies162 Posts
Online Application Start Date01 June 2024
Online Application End Date30 June 2024
Age LimitDepends on Posts
(Read Full Article)
Eligibility10th + 12th Pass
Mode of ApplyOnline
Official Websiterectt.bsf.gov.in

BSF Water Wing Vacancy 2024 Notification

बॉर्डर सिक्योरिटी फाॅर्स ने इस भर्ती का आधिकारिक अधिसूचना यानि की नोटिफिकेशन को 28 मई 2024 को ही रिलीज़ कर दिता था। उम्मीदवारों से निवेदन है की अप्लाई करने से पहले एक बार इसका नोटिस का पीडीऍफ़ को जरूर पढ़ें। नोटिस का पीडीऍफ़ के लिए आपको पोस्ट के सबसे निचे लिंक मिलेगा उसपर क्लिक करें।

यह भी पढ़ें:- High Court Translator Vacancy 2024: पटना के हाई कोर्ट में ट्रांसलेटर के लिए बम्पर भर्ती शुरू, अभी आवेदन करें

BSF Water Wing Vacancy 2024 Important Dates

Notification Released Date28 May 2024
Online Apply Start Date01 June 2024
Online Apply End Date30 June 2024
Written Exam DateUpdate Soon
Physical Test DateUpdate Soon

BSF Water Wing Vacancy 2024 Age Limit

हर पद के लिए अलग अलग आयु सीमा रखा गया है। जैसे की SI मास्टर और इंजन ड्राइवर पद के लिए उम्मीदवारों का आयु सीमा 22 से 28 वर्ष के बिच में होना चाहिए। वही पर HC (मास्टर /इंजन ड्राइवर / वर्कशॉप) और कांस्टेबल क्रू पद के लिए उम्मीदवारों का आयु सीमा 20 से 25 वर्ष के बिच में रखा गया है।

BSF Water Wing Vacancy 2024 Education Qualification

BSF Water Wing Vacancy 2024 Education Qualification
BSF Water Wing Vacancy 2024 Education Qualification

BSF Water Wing Vacancy Details

BSF Water Wing Vacancy Details
BSF Water Wing Vacancy Details

यह भी पढ़ें:- District Court Mayurbhanj Vacancy 2024: नोटिफिकेशन जारी, अभी ऑनलाइन आवेदन करें

BSF Water Wing Vacancy 2024 Application Fee

GEN / OBC / EWS (Group B)Rs. 200-/
GEN / OBC / EWS (Group C)Rs. 100-/
SC / ST / PwDRs. 000-/
Mode of PaymentOnline / Net Banking

BSF Water Wing Vacancy 2024 Selection Process

  • लिखित परीक्षा
  • फिजिकल टेस्ट
  • स्किल टेस्ट
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेडिकल टेस्ट

BSF Water Wing Vacancy 2024 Apply Online

BSF भर्ती 2024 में आवेदन करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करें।

  • सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है, जिसका लिंक मैंने निचे दे दिया है।
  • होम पेज पर आपको “Recruitment Opening” का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करें।
  • क्लिक करतें ही आपको मिल जायेगा “BSF Water Wing Vacancy 2024 – Apply Now” बटन इसपर क्लिक करें।
  • अब आपको ध्यान से अपना अपना पर्सनल डिटेल को डालना है और आगे बढ़ना है।
  • अब जो भी आपसे महत्वपूर्ण दस्तावेज मागेंगे उसको स्कैन कर के अपलोड करें।
  • अपलोड करने के बाद आपको आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
  • और लास्ट में फॉर्म का प्रिंट आउट निकालना ना भूलें।

Important Links

Official WebsiteClick Here
Notification PDFClick Here
Apply OnlineClick Here
HomepageClick Here

यह भी पढ़ें:-

FAQs

What is the salary of BSF Water Wing?

Rs. 21,700 – Rs. 1,12,400 Per Month

What is the qualification for BSF water wing?

10th + 12th Pass

How to apply for BSF online form 2024?

Visit Official Website (https://rectt.bsf.gov.in/)

Leave a Comment