BPSC TRE 4.0 Notification 2024: जो भी उम्मीदवार बिहार शिक्षा भर्ती टियर 4 के आधिकारिक नोटिफिकेशन के इन्तिज़ार में थें ये पोस्ट केवल उनके लिए ही है। जैसा की आपको पता ही होगा की अभी अभी टियर 3 का आवेदन प्रकिया ख़त्म हुआ है, अब इसका परीक्षा भी होने वाला है जुलाई 2024 में, तो जो उम्मीदवार टियर 3 में आवेदन किये थें उनका ठीक है अब जो टियर 4 का इन्तिज़ार कर रहें थें वो लोग इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें।
इस पोस्ट में हम आपको BPSC TRE 4.0 Notification 2024 के बारे में हर चीज़ के बारे में बताएँगे जो आपको जानना बहुत ही जरुरी है जैसे की Age Limit, Notification PDF, Application Fee, Apply Online Process, Education Qualification और भी बहुत कुछ तो अंत तक पढ़ें।
BPSC TRE 4.0 Notification 2024: Overview
Name of Organization | Bihar Public Service Commission (BPSC) |
Post Name | Teacher |
Total Vacancy | Update Soon |
Online Registration Start Date | July 2024 |
Online Registration End Date | July 2024 |
Examination Date | August 2024 |
Official Website | www.bpsc.nic.in |
BPSC TRE 4.0 Notification 2024
दोस्तों अभी तक बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC)के तरफ से कोई भी आधिकारिक नोटिफिकेशन का अपडेट नहीं आया है, लेकिन न्यूज़ रिपोर्ट्स के माध्यम से पता चला है की जुलाई 2024 तक इसका नोटिस पीडीऍफ़ रिलीज़ कर दिया जायेगा।
नोटिफिकेशन पीडीऍफ़ की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए आपको हमारा टेलीग्राम या व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन कर सकतें हैं, क्युकी हम सबसे पहले अपडेट वही पर देतें हैं। ग्रुप का लिंक आपको बगल में मिल जायेगा।
BPSC TRE 4.0 Application Fee
अगर आप GEN / OBC / EWS केटेगरी के उम्मीदवार हैं तो आपका 750 रुपया आवेदन शुल्क लगेगा लेकिन वही पर अगर आप SC / ST / PwD के उम्मीदवार हैं तो आपका मात्र 200 रुपया आवेदन शुल्क लगेगा। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन / डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड के माध्यम से होगा।
BPSC TRE 4.0 Vacancy Age Limit
अगर आप प्राइमरी & मिडिल क्लास टीचर के लिए आवेदन करना चाहतें हैं तो आपका उम्र 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए और 37 वर्ष से कम होना चाहिए।
लेकिन अगर आप सेकेंडरी & इंटरमीडिएट टीचर पद के लिए आवेदन कर रहें हैं तो आपका उम्र 21 वर्ष से ज्यादा होना चाहिए और 40 वर्ष से कम होना चाहिए।
BPSC TRE 4.0 Vacancy Education Qualification
Primary Teacher: A candidate must have passed the 10+2 Intermediate exam, and also have a two-year Diploma in Elementary Education or a four-year Bachelor of Elementary Education. To know more about it kindly read the full notification.
Secondary Teacher: A candidate must have a bachelor’s degree, additionally he or she also holds a two-year Bachelor’s of Education from a recognized university.
Higher Secondary Teacher: A candidate must have pursued a Master’s degree, and he or she also possesses a two-year Bachelor’s of Education. To know more about it kindly read the full notification.
How to Apply For BPSC TRE 4.0 Vacancy 2024
BPSC टियर 4 भर्ती 2024 में आवेदन करने के लिए आपको निचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करना है।
- सबसे पहले आपको BPSC के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक हमने निचे दिया है।
- उसके बाद आपको “BPSC TRE 4.0” का ऑप्शन देखेगा होमपेज पर उसपर क्लिक करें।
- अब आपको ध्यानपूर्वक खुद को रजिस्टर करना होगा।
- रजिस्टर करते समय आपको लॉगिन करने के लिए ID और पासवर्ड दिया जायेगा।
- अब आपको “BPSC TRE 4.0” में अपना अपना ID और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करना होगा।
- लॉगिन करतें ही आपको आपका आवेदन पत्र मिल जायेगा, ध्यानपूर्वक उसे भरें।
- भरने के बाद महत्वपूर्ण दस्तावेजों को स्कैन कर के अपलोड करें।
- अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें ऑनलाइन / नेट बैंकिंग की मदद से,
- लास्ट मर फॉर्म का प्रिंट आउट निकालें क्युकी आगे काम आएगा।
BPSC TRE 4.0 Important Links
Official Website | Click Here |
Notification PDF | Click Here (Update Soon) |
Apply Online | Click Here (Update Soon) |
Homepage | Click Here |
यह भी पढ़ें:-
- Sarkari Naukri After 12th: कक्षा 12वी के बाद जितने भी सरकारी नौकरी के ऑप्शन हैं यहाँ सब के बारे में बताया गया है, पूरी जानकारी पढ़ें
- SSC CHSL Admit Card 2024 जारी, ऐसे डाउनलोड करें, परीक्षा की तिथि, परीक्षा का पैटर्न, पूरी जानकारी यहाँ देखें
FAQs
What is the official website of BPSC notification 2024?
https://www.bpsc.bih.nic.in/