AIIMS Junior Resident Recruitment 2024: बिना परीक्षा केवल इंटरव्यू देकर पाए नौकरी, पूरी जानकारी यहाँ देखें

AIIMS Junior Resident Recruitment 2024: आपमें से कोई है जिनको एम्स हॉस्पिटल में नौकरी करना है तो ये अपडेट आपके लिए है। एम्स गोरखपुर में जूनियर रेजिडेंट पद के लिए निकली है नई भर्ती की नोटिफिकेशन, और नौकरी के लिए आपको परीक्षा नहीं देना है केवल इंटरव्यू होगा और आपको नौकरी मिल जायेगा। अगर आपको चाहिए नौकरी तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें।

एम्स गोरापखपुर जूनियर रेजिडेंट भर्ती 2024 के लिए आपको कही भी आवेदन करने की कोई जरुरत नहीं है। आपको बस एप्लीकेशन फॉर्म डोएनलोड करना है उसको अच्छा से पूरा भरना है और इंटरव्यू वाले दिन आपको सब साथ में लेकर जाना है। इंटरव्यू कब होगा आपको निचे पोस्ट में बताया गया है।

AIIMS Junior Resident Recruitment 2024
AIIMS Junior Resident Recruitment 2024

AIIMS Junior Resident Recruitment 2024: Overview

OrganizationAll Indian Institute of Medical Science (AIIMS)
Post NameJunior Resident
Total Vacancy18 Posts
Job LocationGorakhpur
Date of Interview25 June 2024
Selection ProcessOnline Interview
Document Verification
Age Limit18 – 30 Years
Official Websitewww.aiimsgrokhpur.edu.in

AIIMS Junior Resident Recruitment 2024 Notification PDF

एम्स गोरखपुर ने इसका आधिकारिक नोटिफिकेशन 10 जून 2024 को ही रिलीज़ कर दिया था। अगर आपको इसका नोटिफिकेशन चाहिए तो आप इस पोस्ट के एकदम लास्ट में जाइये वहां पर आपको नोटिफिकेशन का लिंक मिलेगा उसपर क्लिक करें और डाउनलोड करें।

AIIMS Junior Resident Age Limit

उम्मीदवारों का न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष रखा गया है और अधिकतक आयु सीमा 30 वर्ष रखा गया है।

यह भी पढ़ें:- Airport Vacancy 2024: इस इंडियन एयरपोर्ट में 10वी और 12वी पास वालों के लिए निकली है 3508 पदों पर बम्पर वैकेंसी, 30 जून आखिरी तिथि ऐसे करें आवेदन

AIIMS Junior Resident Education Qualification

MBBS from an MCI-recognized institute. Candidate must have completed compulsory rotatory internship and must produce an internship completion certificate

AIIMS Junior Resident Job Location

Gorakhpur / गोरखपुर

AIIMS Junior Resident Selection Process

  • Interview
  • Document Verification
  • Medical Test

AIIMS Junior Resident Interview Date & Address

Date of Interview:- 25 June 2024, Time:- (09:00 – 10:30 AM)

Address:- Medical Collage Building, Gorakhpur

How to Appear For an Interview

चलिए अब जानतें हैं की इंटरव्यू कैसे देना है और एप्लीकेशन फॉर्म कैसे भरना है उसके लिए आपको निचे वाला स्टेप्स को ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा।

  • सबसे पहले आपको निचे दिए गए नोटिफिकेशन वाले लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब स्क्रोल डाउन करिये आपको आपका एप्लीकेशन फॉर्म मिल जायेगा।
  • अब उसको डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकाल लें।
  • प्रिंट कराने के बाद आपको ध्यानपूर्वक आवेदन पत्र को भरना है और,
  • को को भी महत्वपूर्ण दस्तावेज उसमे लिखा हुआ होगा उसको प्रिंट आउट करा के साथ में अटैच कर देना है।
  • अब दिए गए निर्धारित टाइम और एड्रेस पर आपको एप्लीकेशन फॉर्म लेकर पहुंच जाना है।

Important Links

Official WebsiteClick Here
Application Form / Notification PDFClick Here
HomepageClick Here

यह भी पढ़ें:-

FAQs

AIIMS Junior Resident Recruitment 2024 Interview Date?

25 June 2024

Leave a Comment